मंगलवार, 30 जून 2020

उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी करते धाराएँ दो युवक

उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी करते धाराएँ दो युवक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
चावल की कालाबाजारी करते देख कांग्रेस नेता ने किया ट्रेक्टर का पीछा
नागदा, कोविड 19 में गरीबों को मिलने वाली राहत सामग्री के लिये शासन की ओर से कई रियायते दी गई जिसमे गरिब परिवारों के लिये गेहूँ एवं चावल का वितरण किया गया ।
लेकिन इस योजना के तहत बटने वाले खाद्यान की कालाबाजारी कर भ्रष्टाचार भी खुब हुवा। जिसका खुलासा सोमवार की शाम खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग की सयुक्त टीम की कार्यवाही में देखने को मिला।
ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर लगभग 23 क्विंटल चावल ले जा रहे दो युवकों को पीछा कर नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने बायपास रोड़ पर पकड़ा। चावल राजेन्द्र पोरवाल एव लोकन्द्र पोरवाल निवासी घिनोदा द्वारा ले जाया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक नागेश दायमा द्वारा चावल को जप्त कर परिवहन करने वाले दोनो व्यक्तियों के खिलाफ मण्डी थाने मे शिकायत प्रस्तुत कर चावल को वेयरहाउस में रख कर जांच प्रारंभ कर दी।

.
इस पूरी घटना को कोंग्रेस नेता जगदीश मालवीय ने ट्रेक्टर का पीछा कर चावल की कालाबाजारी में लिप्त दोनो युवको को रोका था जिस पर मालवीय को जान से मारने की धमकी भी मिली ।

भा.प्र.से. अधिकारियों के तबादले

भा.प्र.से. अधिकारियों के तबादले

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किये हैं। इनके अलावा एक अधिकारी का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है।
प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल श्रीमती सूफिया फारूकी वली को संचालक प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर देवास श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को उप-सचिव मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग पदस्थ किया गया है।
डॉ. सोनावणे सौरभ संजय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा, टीकमगढ़ का सागर स्थानान्तरण आदेश निरस्त कर दिया गया है।

मोटर सायकल पर गांजा लाते दो व्यक्तियों को कोतरारोड़ पुलिस ने पकड़ा

मोटर सायकल पर गांजा लाते दो व्यक्तियों को कोतरारोड़ पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज सुबह भोर करीब 4.40 बजे ग्राम कुरमापाली गोर्रा चौक के पास नंदेली की ओर से बिना नम्बर मोटर सायकल पर अवैध रूप से गांजा लेकर आते दो व्यक्तियों को पकड़ी है, जिनके पास से मिले करीब 3 K.g. मादक पदार्थ गांजा एवं उनकी बाईक जप्त की गई है ।
जानकारी के अनुसार कोतरारोड़ थाना प्रभारी युवराज तिवारी को दिनांक 29.06.2020 की रात्रि मुखबिर से नंदेली की ओर से गांजा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी,
जिस पर वे रात्रि गस्त स्टाफ को नंदेली मार्ग से आने वाले वाहनों को अच्छे से चेक करना बताये । सुबह भोर में मुखबिर द्वारा बताये अनुसार बजाज प्लेटिना बिना नंबर मोटर सायकल को स्टाफ द्वारा गोर्रा चौक के पास रोककर चेक किये, जिसमें उनके पास से गांजा मिला है ।
बाइक चला रहा आरोपी 1. विद्याधर श्रीवास पिता देवानंद श्रीवास उम्र 40 वर्ष सा0 बरभांटा चौक तमनार तथा पीछे बैठा व्यक्ति 2. महेश्वर निषाद पिता एनोस राम उम्र 20 वर्ष सा0 उल्दा थाना खरसिया के पास से कुल वजन 03 कि0ग्रा0 कीमती 21,000/- रूपये का मादक पदार्थ गांजा एवं उनकी काले रंग की बजाज प्लेटिना बिना नंबर मोटर सायकल कीमती 40,000/- रूपये को वजह सबुत जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में NDPS Act. के तहत कार्यवाही की गई है ।

नगर की तीनों सीमाओं पर मां चंडीका की नगरी पांढुर्णा में आपका हार्दिक स्वागत है स्वागत द्वार पर लिखने की की मांग

नगर की तीनों सीमाओं पर मां चंडीका की नगरी पांढुर्णा में आपका हार्दिक स्वागत है स्वागत द्वार पर लिखने की की मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा ) राजे फाउंडेशन पांढुरना द्वारा नगर की ऐतिहासिक धरोधर पाषाण युग मे माँ चंडिका की स्थापना कर नगर का विस्तार किया गया था,तभी से पांढुरना के जनमानस नागरिक माँ चंडिका को ग्राम देवी के रूप में पूजते आ रहे है,एवम नगर की धरोहर के रूप में पाषाण युगीन किल्ला भी विद्यमान था,समय के चलते पाषाण युग का किल्ला विलुप्त होता चला गया.
आदिवासी क्षेत्र के राजनरेश जाटबा राजा द्वारा इस नगर का विस्तार किया गया था,एवम उन्होंने ही अपनी कुल देवी के रूप के माँ चंडिका की स्थापना की थी किल्ला क्षेत्र नगर के बीचों-बीच एक टीले पर माँ  चंडिका की स्थापना की गई थी।परन्तु राज्य पर आँखे गड़ाए भोसले नरेश द्वारा इस क्षेत्र को अपने क़ब्जजे मे लेने हेतु क्षेत्र पर आक्रमण किया गया,आदिवासी लोगो के पास शस्त्रों की कमी होने के चलते जाटबा राजा की सेना ने पत्थरो को अपना औजार बनाकर भोसले राजा की सेना पर जाटबा राजा की सेना ने पत्थरो की बौछार कर भोसले राजा की सेना को परास्त कर दिया,तभी से उसकी याद में नगर में गोटमार मेले का आयोजन होता है,यह गोटमार मेला विश्व मे अपनी अनोखी पहचान बना चुका है,
आज देश विदेश में पांढुरना को गोटमार मेले के कारण पहचाना जाता है।इस पहचान के रूप मे नगर के शिवाजी राजे फाउंडेशन द्वारा मुख्य नगर पालिका के नाम ज्ञापन सौपते हुए यह मांग की गई कि,पांढुरना नगर की ग्राम देवी का धार्मिक आध्यात्म को देखते हुए,नगर के मुख्य मार्गो पर,नागपुर रोड, अमरावती रोड, एवम इंदौर रोड पर बने नवनिर्मित स्वागतद्वार पर "माँ चंडिका नगरी पांढुरना में आपका हार्दिक स्वागत है" नाम अंकित करने की मांग की गई,जिस प्रकार बाकी धार्मिक स्थानों के महत्व को ध्यान में रखकर नाम अंकित किये है,
जैसे शिरडी,खंडवा,अमरावती,मुलताई,शनिशिंगनापुर,स्थानों पर स्वागत द्वार पर नाम अंकित किये गए है,उसी अनुसार पांढुरना के महत्व को ध्यान में रखते हुए,स्वागतद्वार पर सुनहरे अक्षरों से नाम अंकित करने की मांग की गयी। जिसमे  हरीश गायधने, नरेंद तहकित, राहुल पवार, हर्षद घाटोडे, निहिल साबारे, तुषार हिवसे आदि सदस्य उपस्थित थे।

नियमों धज्जियाँ उड़ाकर चल रहे क्रेशर प्लांट में काम करने वाले श्रमिक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, जम्मेदार कौन, इस वीडियो ख़बर में खुल गई पोल

नियमों धज्जियाँ उड़ाकर चल रहे क्रेशर प्लांट में काम करने वाले श्रमिक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, जम्मेदार कौन, इस वीडियो ख़बर में खुल गई पोल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बरही. नियमों को ताक में रखकर चल रहे क्रेशर प्लांट में काम करने वाले श्रमिक, कर्मचारी के अचानक मौत का सिलसिला जारी है , लेकिन शासन-प्रशासन नजरअंदाज करती आ रही जा या फिर सारा खेल मिलजुलकर खेला जा रहा है और केवल चौथ वसूली में मस्त है। 
घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार 30 जून की सुबह बरही ददरा टोला बिचपुरा के महालक्ष्मी मिनरल्स के क्रेशर प्लांट में बैलेंसर से सिर फटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 30 जून को सुबह लगभग 5-6 की है। मृतक सोनू पिता कमला विश्वकर्मा उम्र 22-23 साल कोयलारी थाना बदेरा थाना जिला सतना का निवासी है।


.
घटना के चश्दीद गवाह अजय सेन पिता भीम सेन कनौर, मोहन सेन पिता दुलारे सेन कनौर ने बताया कि मृतक सोनू क्रेशर के बैलेंसर के पास कार्य कर रहा था, अचानक कुछ फंसने की आवाज आई तो देखा कि बैलेंसर में मृतक के कनपटी में लगने से ब्रेन (भेजा) में चोट लगने से मौके में दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना सरजू यादव ने सुपरवाइजर आशीष तिवारी बिचपुरा वाले ने शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया,जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर शव पंचनामा कर परिक्षण के लिए भेजकर,जांच कार्यवाही में जुट गई है।

शासकीय उत्कृष्ट प्राचार्य एसएम नागवंशी हुए सेवानिवृत्त

शासकीय उत्कृष्ट प्राचार्य एसएम नागवंशी हुए सेवानिवृत्त 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
साईं खेड़ा. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा में पदस्थ प्राचार्य एवं पूर्व वीईओ एसएम नागवंशी  आज दिनांक 30 जून को सेवानिवृत्त हुए उनकी सेवानिवृत्ति पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा के शिक्षकों ने एक सादा कार्यक्रम विद्यालय में रखा.
जिसमें सभी शिक्षक एवं आगंतुक लोगों ने लॉक डाउन का पूरा नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग के रूप में बैठकर श्री नागवंशी जी का विदाई समारोह किया इस विदाई समारोह की अध्यक्षता वीईओ डी के चतुर्वेदी ने की साथ ही प्राचार्य अनूप शर्मा प्राचार्य प्रतुल इन्दूरख्या वीरेन्द्र राजपूत नागेन्द्र त्रिपाठी संदीप स्थापक की उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित ने किया.
इस मोके पर बोलते हुए प्राचार्य नागवंशी ने अपने पूरे कार्यकाल को बताते हुए कहा कि उन्होंने सर्वप्रथम गोटेगांव में एक छोटे से गांव में जाकर सर्विस की शुरूआत की साईं खेड़ा में सभी साथी शिक्षकों की बहुत तारीफ की जिन्होंने मिलकर उनके साथ अच्छा कार्य किया कभी भी कोई काम में कोई कमी नहीं पाई गई.
साथ ही संकुल के शिक्षकों के कार्य को सराहा इस मोके पर कल्पतरू ने एक आम का पोधा नागवंशी जी को भेट किया जिसे उत्क्रष्ट परिसर मे लगाया इस मौके पर कल्पतरु के प्रणेता एवं शिक्षक अरविंद राजपूत  धर्मेन्द्र वर्मा देवेन्द्र वसेडिया सरदार सिंह राजपूत  जनशिक्षक प्रशांत राय सुरेंद्र पटेल व्रजेश चोकसे  सुनील श्रीवास वरिष्ठ शिक्षक केके दुबे प्रभात रूसिया हल्केवीर पटेल रूद्र पाल सिंह राजपूत पत्रकार सभी उपस्थित रहे एवं उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इस मौके पर सभी शिक्षकों ने पूरे समय मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया

घर घर पहुँचेगी स्वास्थ विभाग की "किल कोरोना अभियान" टीम, कोरोना के खात्मे के लिये 1 से 15 जुलाई के बीच चलेगा यह अभियान

घर घर पहुँचेगी स्वास्थ विभाग की "किल कोरोना अभियान" टीम, कोरोना के खात्मे के लिये 1 से 15 जुलाई के बीच चलेगा यह अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
कोरोना के खात्मे के लिये 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच चलेगा अभियान- टूटेगी कोरोना की चेन
नागदा, कोरोना मरीजों को खोजने के लिये अब घर घर स्वास्थ विभाग की टीम दस्तक देती दीखाई देगी। बुखार के अलावा अन्य बिमारियों की भी जांच करने के लिये टीम गठित की गई है यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जायेगा वही नागदा खाचरौद तहसील में 406 टीमों का गठन किया गया है।
राज्य शासन ने किल कोरोना के नाम से अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत नागदा खाचरौद एवं उन्हेल सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सभी साड़े चार लाख लोगों का अभियान के तहत स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा।
राज्य शासन ने किल कोरोना के नाम से अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत नागदा खाचरौद एवं उन्हेल सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सभी साड़े चार लाख लोगों का अभियान के तहत स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा।

.
पुरे अभियान को डॉक्टरों की देख रेख में चलाया जायेगा, अभियान को सफल बनाने के लिये 66 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है इसके अलावा 406 टीमो का गठन किया गया है जो घर घर जा कर लोगों के स्वास्थ संबधित जानकारी जुटाने के साथ ही कोरोना संदिग्धो को खोजने का काम करेंगी ।

नगर परिषद साईं खेड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तों में हीला हवाला

नगर परिषद साईं खेड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तों में हीला हवाला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
साईं खेड़ा. नगर परिषद साईं खेड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तों में हीला हवाला किया जा रहा है लगातार लंबे अरसे से हितग्राहियों के आधे अधूरे बने मकान निर्माण की किस्तों को प्राप्त करने के लिए बार-बार शासन-प्रशासन से आग्रह करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
जबकि साईं खेड़ा से 25 किलोमीटर दूर नगर पालिका परिषद गाडरवारा द्वारा पीएम आवास के तहत 86 लाख 70 हजार का भुगतान निरंतर प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है परंतु साईं खेड़ा नगर परिषद में अधिकारियों की उदासीनता समझ से परे है जनमानस एवं हितग्राहियों में हर वार्ड में चर्चा के दौरान आक्रोश व्याप्त है.
संक्रामक लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एवं शासन की एडवाइजरी नियम कानून का हितग्राही उल्लंघन भी नहीं करना चाहते और अपनी समस्या को शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार संपर्क कर निदान की पुरजोर कोशिश  की जा रही है अतः निवेदन है समय रहते नगर परिषद साईं खेड़ा पत्रकार गण निरंतर शासन को अवगत कराते रहे हैं.

.
जिसमें नगर के युवा तरुणाई पत्रकार विनोद जी चौक से कमलेश अवधिया सचिन जी जोशी दीपक जी अग्रवाल मुकेश साहू जी सभी को अवगत कराते हुए किष्तो के भुगतान के भरसक प्रयास किए गए परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसकी पराकाष्ठा हो चुकी है हितग्राहियों एवं जन आक्रोश आंदोलन के रूम में शासन प्रशासन को जवाबदेही के लिए रहना होगा जय हिंद जय भारत

वीडियो : भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल आज कांग्रेस ने काला दिन मनाया

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल आज कांग्रेस ने काला दिन मनाया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) आज दिनांक 30 जून दिन मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा काला दिन मनाया और एस डी एम को ज्ञापन दिया सभी तीन शेर चौक पर एकत्रित होकर एस डी एम कार्यालय पहुचे हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार विफल हुई है जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी द्वारा काला दिन मनाया और ज्ञापन सौंपा.

.
ज्ञापन देते समय विधायक नीलेश उइकेजी डॉ साहेबराव टोम्पे विस्वास काम्बे योगेश खोड़े। सन्दीप घाटोड़े ओम पटेल सुनील बुधराजा बापू बालपांडे विनोद गजभिए मो सिराज अमोल दुपारे वीर बहादुर। देवकांत मांडोगड़े अरुण धुर्वे अर्चना बान्द्रे जुलेखा शेख शिला खोड़े राजू कोल्हे सुनील बाम्बल मनोज सातपुते आदि लोग उपस्थित थे

राजनीति की भेंट चढ़ा अरिहंत आरो प्लांट आखिर 37 दिन बाद खुल ही गया, वजह थी यह गंभीर आरोप

राजनीति की भेंट चढ़ा अरिहंत आरो प्लांट आखिर 37 दिन बाद खुल ही गया, वजह थी यह गंभीर आरोप 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
आखिर मेरी क्या गलती थी जो प्लांट को सील किया गया - यही ना की 10 रुपये प्रति 20 लिटर पानी दे रहा हूँ । 
नागदा।  अरिहंत आरो प्लांट का 37 दीन बाद ताला खुला । लॉक डाऊन के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी द्वारा प्लांट को सील किया गया था । शिकायत मिली थी की प्लांट विद्युत और पानी की चोरी कर संचालन कर रहा है.
कम कीमत पर उपभोक्ता को पानी दिया जा रहा है जिसकी जांच में आए अधिकारी प्लांट पर  संचालक के उपस्थित ना होने की वजह से घंटो इंतजार के बाद पूरे प्लांट को सील कर चले गये थे। जो आज 37 दिनो के बाद सभी जांच परताल कर खोल दिया गया। जांच में सभी शिकायते झूठी पाई गई। वही अधिकारी का कहना था की कम कीमत पर पानी देना कोई गुनाह नही है यह संचालक पर निर्भर करता है की वह क्या कीमत लेना चाहता है।
.
संचालक संदीप जैन ने अपनी नाराजगी जताते हुये आरो वाटर युनियन पर आरोप लगाते हुये कहाँ की ये लोग मुझे हर बार परेशान करते है मेरे प्लांट पर हर बार कार्यवाही करवा कर प्लांट बन्द करवाया जाता है जिससे मेरा लाखों का नुक्सान होता है वही मेरे यहाँ कार्य करने वाले मजदूर भी परेशान होते है। मै इन सभी परेशानियों के बाद भी यदि पानी 10 रुपय प्रति केन पूरे साल भर ग्राहकों को दूँगा चाहे ये लोग किसी भी हद तक मुझे परेशान करे।

सोमवार, 29 जून 2020

रेत चोरी की जानकारी देने पर उपसरपंच और पुत्र पर जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

रेत चोरी की जानकारी देने पर उपसरपंच और पुत्र पर जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट। तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोनकट्टा पूर्व सरपंच एवं वर्तमान उपसरपंच महेश खुने और पुत्र जितेन्द्र खुने पर रेत चोरी की जानकारी देने पर जानलेवा हमला करने वाले 10 आरोपियो में तिरोड़ी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार है।

एसपी से आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग

ग्राम पंचायत बोनकट्टा पूर्व सरपंच एवं वर्तमान उपसरपंच महेश खुने और पुत्र जितेन्द्र खुने आज 29 जून को बालाघाट पहुंचे। यहां पीड़ित पिता, पुत्र ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एसपी कार्यालय के सामने पीड़ित उपसरपंच महेश खुने ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि 27 जून की रात, जब वह परिवार के साथ घर में खाना खा रहा था, इस दौरान ही गुरूदेव पुष्पतोड़े, दो वाहनों में लगभग 10-20 लोगों को लेकर उनके घर पहुंचा और खाना खाते हुए मुझे खिंचकर घर के बाहर लाया और मेरी रेत की शिकायत करने की बात कहकर मुझ पर लाठी, राड और कत्थे से हमला कर दिया।
BALAGHAT NEWS 123A ANI NEWS INDIA
रेत चोरी की जानकारी देने पर उपसरपंच और पुत्र पर जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
जिसमें बीच-बचाव करने आये पुत्र जितेन्द्र के साथ भी मारपीट की और धमकी दी कि यदि वह रेत के हमारे काम की शिकायत करेंगा तो जान से खत्म कर देंगे। उपसरपंच महेश खुने ने बताया कि गुरूदेव, क्षेत्र में गुंडागर्दी स्टाईल में काम करता है, गुरूदेव पुष्पतोड़े क्षेत्र में लोगों को डराने, धमकाने और रेत चोरी का काम करता है। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मुझे और मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई।
जिससे उन्होंने भय है कि भविष्य में गुरूदेव पुष्पतोडे़, किसी भी अनहोनी की घटना को अंजाम दे सकता है और हमारी जान को खतरा है, इसी विषय को लेकर आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर उन्हें जानकारी से अवगत कराया है। घायल उपसरपंच महेश खुने ने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार से गुरूदयाल पुष्पतोड़े की कोई शिकायत नहीं की थी, फिर भी उसके द्वारा मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे पूरे परिवार को भय बना है कि पता नहीं कब कोई घटना को आरोपी अंजाम दे दे।
घटना में गुरूदेव पुष्पतोड़े और उनके अन्य साथियों द्वारा मारपीट किये जाने से उपसरपंच महेश और जितेन्द्र खुने के सिर और शरीर के अन्य हिस्सो में चोटें आने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल लेकर गये थे। जहां उनका प्राथमिकी उपचार किया गया। इस मामले में तिरोड़ी पुलिस ने घायल जितेन्द्र खुने की शिकायत पर आरोपी गुरूदेव पुष्पतोडे़, राहुल डोंगरे, बंटी हाडके, रूपेश किरनापुरे, अजय झोड़े, परेश मुन्ना शेख, शुभम डोंगरे, सोनु मेश्राम, संदीप पुष्पतोड़े और विजय पुष्पतोड़े, सभी निवासी बोनकट्टा के खिलाफ धारा 147,148,452,294,323,324 एवं 506 भादंवि. के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

6 आरोपी गिरफ्तार

उपसरपंच महेश खुने और पुत्र जितेन्द्र खुने पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी 36 वर्षीय राहुल पिता ओंमकार डोंगरे, 21 वर्षीय रूपेा पिता धीरज किरनापुरे, 20 वर्षीय संदीप पिता रामु पुष्पतोड़े, 22 वर्षीय शुभम पिता ओंमकार डोंगरे, 25 वर्षीय अजय पिता यशवंत झोड़े और 19 वर्षीय विजय पिता श्यामु पुष्पतोड़े, सभी निवासी बोनकट्टा को तिरोड़ी पुलिस ने उनके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

इनका कहना है
मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
घुड़नलाल अहिरवार, एएसआई, तिरोड़ी थाना

मोबाईल चोरों की आई सामत चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरों के पास से सवा लाख की किमत के मोबाईल पुलिस ने किये जप्त

मोबाईल चोरों की आई सामत चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरों के पास से सवा लाख की किमत के मोबाईल पुलिस ने किये जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, बिड़ला ग्राम थाने पर मोबाइल चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर बिड़ला ग्राम पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियो से चर्चा कर टीम गठित की।
मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल चोरी में सागर,विजय, लोकेश और उनका साथी भूरा शामिल है जो इस तरह की चोरियो को अंजाम देते है। पुलिस की पुछताछ में तीनों चोरो ने लगभग एक दर्जन से अधिक के मोबाईल जिनकी किमत सवा लाख के करीब है जिसकी चोरी तीनो आरोपियों ने कबुली है इन तीनों का एक और साथी भूरा अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है जिसकी पुलिस तलास कर रही है।


आरोपियो के पास से कुल 13 मोबाइल 125000 हजार रुपय के जिनमे ओप्पो कंपनी के 6, सेमसंग के 2, विवो के 3, लावा का 1 ओर आई टेल कंपनी का 1 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी हेमंत जादौन, हेमंत कटारे, बबलू डागा, राजाराम कर्जरे, सुरेश डांगी , दीपक पाल, दिलीप राणा और ईस्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

नरसिंहपुर में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, चेक पोस्ट हवा में उड़ा

नरसिंहपुर में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, चेक पोस्ट हवा में उड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
झीकोली चेक पोस्ट पर बना सेंटर की छप्पर की छत तेज हवा में उड़कर सड़क पर आ गई
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी परेशान दिखे, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुई जिला प्रशासन ने बनाई हैं चेक पोस्ट बनाई थी जो हवा में ढेर हो गया
लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही किये गए । आये दिन हो रही परेशानियों से प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई सबक नहीं लिया है


.
पहले भी तूफान में उड़ चुका है सेंटर, बारिस में भीगते हुए अपना फर्ज निभा रहे है यहां कर्मचारी । लेकिन जिम्मदार यहां किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ना प्रतिमा लगी, ना ट्रांसफार्मर हटा, ना बना चौक, लगातार हो रही कामधेनु की मूर्र्ति लगाने की मांग

ना प्रतिमा लगी, ना ट्रांसफार्मर हटा, ना बना चौक, लगातार हो रही कामधेनु की मूर्र्ति लगाने की मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। नगर में प्रथम पुलिया के पास सूरजमल स्मृति भवन के सामने कामधेनू चौक बनाया जा रहा था, जहां गौ माता की प्रतिमा स्थापित की जानी थी। उक्त स्थल पर लगा ट्रांसफार्मर चौक बनने में परेशानी खड़ी कर रहा था.

जिससे उसे हटाने की बात नगर पालिका द्वारा कही गई थी, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक ना तो वहां कामधेनु की मूर्ति लग पाई और ना ही उक्त ट्रांसफार्मर अलग हो पाया, वहीं चौक के नामकरण की कार्रवाई भी नपा में पूरी नहीं हो पाई है। इधर लोगों द्वारा लगातार यहां कामधेनु की मूर्ति लगाने की मांग करते हुए अधिकारियों से उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। 
मां ताप्ती की प्रथम पुलिया के समीप नगर पालिका द्वारा बागीचे के लिए उक्त जगह का चयन किया गया था तभी से लोगों ने पहले वहां स्थित ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की गई थी। नगर पालिका द्वारा ट्रांसफार्मर हटाने के लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई थी तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल पर कई बार नपाई आदि भी की गई जिससे लग रहा था कि शीघ्र ही वहां से ट्रांसफार्मर हटा दिया जाएगा।
लेकिन विगत दो वर्षों में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा कई बार निरीक्षण करने के बावजूद ट्रांसफार्मर नही हटाया जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जब तक ट्रांसफार्मर नही हटाया जाएगा तब तक चौक बनने में परेशानी हो सकती है। इसलिए पहले नगर पालिका द्वारा ट्रांसफार्मर हटाया जाना जरूरी है लेकिन दो वर्ष बाद भी ट्रांसफार्मर नही हटाया जा सका। 

नहीं लग पाई 6 महीने बाद भी मूर्ति

इसी साल जनवरी में आनन-फानन में यहां भूमिपूजन कर कामधेनु की प्रतिमा लगाने की बात कही गई थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रतिमा नहीं लग पाई है। इसके लिए विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि प्रतिमा लगाई जाए, लेकिन इसको लेकर प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा हैै। यहां पर स्टैंड बनाकर छोड़ दिया गया है, लेकिन प्रतिमा कब तक लगेगी,यह तय नहीं हो पाया है। 

ट्रांसफार्मर हटाना जरूरी, हो सकता है हादसा 

उक्त ट्रांसफार्मर को हटाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके आसपास दुकाने लगती है, वही ट्रांसफार्मर में कई बार आग भी लग चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात के समय वाहन तेजी से आते हैं, मुख्य मार्ग के समीप होने से ट्रांसफार्मर से दुर्घटना भी सकती है। नगर पालिका के सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि नगर में दो ट्रांसफार्मर लगाने के लिए नपा द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके लिए निर्धारित राशि भी जमा की जा रही है। जिसके बाद जल्द ही उक्त दोनों ट्रांसफार्मर हटा दिए जाएंगे।

टमाटर हुए सुर्ख, दाम पहुंचे आसमान पर, कमरतोड़ मॅहगाई में अच्छे अच्छो के किचिन से दूर टमाटर

टमाटर हुए सुर्ख, दाम पहुंचे आसमान पर, कमरतोड़ मॅहगाई में अच्छे अच्छो के किचिन से दूर टमाटर 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। नगर में इन दिनों टमाटर का भाव आसमान छू रहा है तथा आवक भी कम हो रही है। बाजार में कम जगह ही टमाटर नजर आ रहे हैं जो लगभग 80 रूपए किलो बिक रहे हैं। टमाटर फिलहाल व्यापारियों के पास ही मिल रहे हैं।
व्यापारियों ने बताया कि अचानक टमाटर का आवक कम होने से भाव बढ़ गए हैं। व्यापारियों के अनुसार टमाटर नागपूर से आ रहे हैं जहां जगह पर ही टमाटर का भाव तेज होने से वे कम टमाटर ला रहे हैं तथा मजबूरी में बढ़े हुए भाव में बेचना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही टमाटर का भाव गिरकर 10 रूपए तथा 5 रूपए किलो तक हो गया था लेकिन वर्तमान में टमाटर सुर्ख हैं और भाव आसमान छू रहे हैं। 

नशे के खिलाफ खरसिया क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान

नशे के खिलाफ खरसिया क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर चौकी क्षेत्र के हमालपारा, तलवापार, वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 के लोगों को नशे से दूर रहने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए शराब के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया ।
प्रशिक्षु डीएसपी भार्गव द्वारा लोगों को बताया कि किस प्रकार घर के मुखिया के शराब पीने से परिवार का बिखराव हो जाता है, व्यक्ति शराब पीने से हिंसक हो जाता है अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाता है ।समाज में उसके पूरे परिवार की गलत छवि जाती है । घर के बड़ों के शराब पीने पर बच्चों में भी इसका असर देखने को मिलता है ।
वहीं दूसरी ओर शराब से दूर रहने वाले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देते हैं । चौकी प्रभारी द्वारा लोगों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करने कहा गया तथा वर्तमान समय में कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने व सतर्क रहने की हिदायत दी गई है ।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )