मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

पशुपालन मंत्री ने किया नीमखेड़ा में कामधेनु गौशाला का लोकार्पण, बरगी में स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा

पशुपालन मंत्री ने किया नीमखेड़ा में कामधेनु गौशाला का लोकार्पण, बरगी में स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने आज मंगलवार को बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीमखेड़ा-कुसमी में कामधेनु  गौशाला का भव्य समारोह में लोकार्पण किया ।
मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत जबलपुर संभाग में बनाई जा रही गौशालाओं में सबसे पहले बनकर तैयार हुई इस गौशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री ने बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा भी की है । लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री संजय यादव कर रहे थे।                  
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पहले वचन पत्र में प्रदेश की जनता से निराश्रित गौवंश की रक्षा का जो वादा किया गया था ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सरकार द्वारा उसी दिशा में उठाया गया कदम है । श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत प्रदेश भर में निर्माणाधीन करीब एक हजार गौशालाओं का जनवरी माह तक संचालन प्रारंभ करने का लक्ष्य सरकार द्वारा तय किया गया है । इन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर तीन हजार गौशालायें और खोलने का निर्णय भी इस सरकार ने लिया है । 
पशुपालन मंत्री ने किया नीमखेड़ा में कामधेनु गौशाला का लोकार्पण, बरगी में स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा
पशुपालन मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान गौवंश के संरक्षण की दिशा में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके पूर्व की सरकारों ने गौवंश की दुहाई देकर जनता की सहानुभूति तो खूब बटोरी लेकिन गौवंश की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया । इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में निराश्रित गौवंश की संख्या दस लाख तक पहुंच गई है । श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सरकार बनने के बाद पशुपालन विभाग की पहली बैठक में ही निराश्रित गौवंश के संरक्षण का अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण पर तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले समय में एक भी गौवंश सड़कों पर आवारा घूमते हुए नहीं दिखाई देगा । 
पशुपालन मंत्री ने अपने संबोधन में पशुपालकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने गौवंश को खुला न छोड़ें ताकि न तो वे फसलों को नुकसान पहुंचा पाये और न ही सड़क दुर्घटना का कारण ये बन सकें । श्री यादव ने इस मौके पर क्षेत्र की जनता को एक कर्मठ मेहनती और जुझारू प्रतिनिधि चुनने के लिए भी बधाई दी । उन्होंने कहा कि बरगी विधानसभा की जनता ने विधायक के रूप में एक ऐसे प्रतिनिधि को चुना है जो विधानसभा में पूरी बुलंदी से क्षेत्र की जनता के हक की बात करता है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो कार्य इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले पन्द्रह साल से नहीं हुए विधायक की सक्रियता से आने वाले कुछ समय में उनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलने लगेगा । 
विधायक श्री संजय यादव ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गौशाला के संचालन में ग्रामीणों से सहभागी बनने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि इस सरकार के पहले पन्द्रह सालों में गौ माता की बात सिर्फ बातें की गई लेकिन गौ सेवा के कोई काम नहीं हुए । श्री यादव ने गौशाला के सफल संचालन को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि ग्रामीणों और संस्थाओं के सहयोग से इस चुनौती का सामना करने में भी यह सरकार सफल होगी । उन्होंने गौशालाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए गोबर एवं गौमूत्र के उत्पादों के उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत भी बताई । 
विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए बरगी विधानसभा क्षेत्र में धरमपुरा-खैरी, बेलखेड़ा और हिनौतिया के समीप उपलब्ध शासकीय भूमि पर गौ अभ्यारण्य खोलने की मांग भी पशुपालन मंत्री के समक्ष रखी । उन्होंने भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बरगी विधानसभा क्षेत्र में ही डेयरी ट्रेनिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी पशुपालन मंत्री के समक्ष रखा ।
लोकार्पण समारोह को जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने भी संबोधित किया और जबलपर जिले में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत बनाई जा रही गौशालाओं के निर्माण का ब्यौरा दिया । समारोह के प्रारंभ में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने फीता काटकर गौशाला का लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने गौशाला का अवलोकन भी किया ।  समारोह में श्री नीलेश जैन, श्री भीकम सिंह यादव, सरपंच श्रीमती राजमणि पटेल, श्री रामबाबू सिंह, श्री राजेश तिवारी आदि भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )