न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के साथ लोन देने के नाम पर लाखो की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।
आवेदिका सुनीता पति जगदीष निवासी भोपाल एवं आवेदक रूपसिंह निवासी भोपाल का शिकायत आवेदन पत्र में न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने के संबंध में प्राप्त हुआ था जिसका सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि न्यूज पेपर में दो मिनिट में दो लाख रूपये का लोन देने का विज्ञापन देखकर उस पर दिये गये मोबाइल नंबर 8506024962 एवं 8512802779 पर संपर्क करने पर फरियादियो से फाइल चार्ज,
आयकर विभाग एवं पेन कार्ड बनाने के नाम पर फरियादियो से टुकडो में लाखो रूपये बैंक खाते में जमा करवाकर धोखाधडी की गई। जब फरियादिया ने और पैसे देने इंकार कर दिया तो फरियादिया का नंबर ब्लाक कर दिया था। विरूद्व धारा 420 भादवि के 02 अलग-अलग अपराध क्र-193/19 एवं 194/19 पंजीबद्व किये गये है।
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी शिवकुमार, मो. नासिर, सुनील यादव एवं प्रदीप कुमार की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपीगणो से प्रकरण में मोबाईल, सिम एवं एटीएम कार्ड को जप्त किया गया है।
आरोपी षिवकुमार, मो. नासिर, सुनील यादव एवं प्रदीप कुमार न्यूल पेपर में गणपति फायनेंस, बजाज फायनेंस, रिलायंस फायनेंस के नाम से लोन देने के संबंध में फर्जी विज्ञापन देते थे उस पर प्रदर्षित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने वाले लोगो से विभिन्न प्रकार के टेक्स के नाम पर फर्जी बैंक खातो में रूपये जमा करवाकर धोखाधडी करते रहते थे। जिनको लोगो के पास इनको देने के लिये पैसे नही होते थे तो आरोपीगण फरियादियो से एटीएम कार्ड, पासवर्ड एवं बैंक पासबुक कोरियर से दिल्ली मगा लेते थे और उसी बैंक खाते में धोखाधडी का पैसा जमा करवाकर एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।
पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-
01 शिवकुमार पिता बुद्दन लाल उम्र-34 वर्ष निवासी- टी 103, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन दिलाने का कार्य।
02 मोहम्मद नासिर पिता किफायतुल्ल उम्र-24 वर्ष निवासी- सी 475, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली 8वी, मजदूरी।
03 सुनील यादव पिता उमाषंकर यादव उम्र-35 वर्ष निवासी- 05सी/08सी, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन।
04 प्रदीप कुमार पिता बुद्दन लाल उम्र-28 वर्ष निवासी- सी- 527 डीडीए कॉलोनी, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें