रंगदारी नहीं देने पर ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या |
थाना गोसलपुर अंर्तगत ग्राम बुढागर में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी के 02 लाख रुपये रहे थे मांग, न देने पर की थी हत्या
रंगदारी नहीं देने पर ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या
जबलपुर। थाना गोसलपुर में दिनॉक 24-11-19 की सुबह ढाबा संचालक ऋषि असाटी के परिजनों द्वारा सूचना दी गयी कि दिनॉक 23/11/19 की रात ढाबा से लौटते समय ऋषि असाटी को अज्ञात आरोपी के द्वारा संभवतः गोली मार दी गई थी जिसे ईलाज हेतु जबलपुर स्थित मेट्रो हास्पिटल ले गये थे जहां डाँक्टरो ने ऋषि असाटी उम्र 26 वर्ष निवासी बुढागर को मृत घोषित कर दिया है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एंव शव का बारिकी से निरीक्षण किया गया, ऋषि असाटी के माथे पर गोली नुमा चोट के निशान मिला शव को पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया । घटना स्थल निरीक्षण एंव शव पंचनामा कर मर्ग जांच मे पाया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऋषि असाटी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है । संपूर्ण जांच पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 516/19 धारा 302 ,212, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ( भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ. राय सिंह नरवरिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल भी बुढागर पहूँचे एंव घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, एंव पुछताछ करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ( भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया ।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ. राय सिंह नरवरिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा श्रीमती भावना मरावी के मार्ग निर्देशन एंव थाना प्रभारी गोसलपुर सारिका पांडे के नेतृत्व मे थाना स्टाफ तथा क्राईम ब्रांच एंव साईबर सेल की टीम गठीत कर लगायी गई ।
परिस्थिति जन्य साक्ष्य एंव साईंटीफिक इन्वेस्टीगेशन के आधार पर तीनो आरोपी ऋषभ शर्मा उर्फ रावण पंडित पिता अशोक शर्मा उम्र 22 साल निवासी गांधीग्राम बुढागर , आशीष काछी उर्फ राज पंडित पिता अशोक उर्फ मारु काछी उम्र 29 साल निवासी खाले मोहल्ला लोहारी थाना मझौली एंव अंचल नामदेव पिता अरुण नामदेव उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती नं. 02 गोहलपुर को पकडा जाकर सघन पुछताछ की गई ।
पूछताछ करने पर ऋषभ शर्मा , आशीष काछी एंव अंचल नामदेव ने बताया की लगभग एक माह पहले ऋषि असाटी से रंगदारी के 02 लाख रुपये वसूलने की योजना बनाई थी की पैसे न देने पर उसको मार देंगे इसके लिये उन्होने लगभग 20 दिन पूर्व मृतक ऋषि असाटी से फोन पर 02 लाख रुपये देने की मांग की थी किंतु मृतक ने देने से मना कर दिया, जिसके चलते उससे पुनः रुपये मांगें, रुपये न देने पर उसे मारकर क्षेत्र मे दहशत फैलाने व नाम करने के उद्देश्य से दिनांक 23/11/19 को ऋषभ शर्मा एंव आशीष काछी ने बुढागर स्थित संदीप चौरसिया के ढाबे में बैठकर रात्रि में काम को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
ऋषभ शर्मा ने बताया कि योजना के अनुसार दिनांक 23/11/19 को रात्रि लगभग 11.30 बजे जब ऋषि असाटी ढाबा बंद करके घर की तरफ जा रहा था तो वह आशीष काछी के साथ पहले से ही घात लगाकर घर के पास इंतजार कर रहा था, जैसे ही ऋषि असाटी के घर के पास पहूँचा तो उसने और आशीष काछी ने ऋषि असाटी पर पिस्टल तान कर रोक कर पैसो की मांग की, ऋषि द्वारा मना कर घर में माँ को आवाज लगाने लगा, पकडे जाने के डर से ऋषि के माथे में पिस्टल से गोली मार दी व आशीष काछी की काले रंग की सी.डी. डीलक्स बिना नम्बर की बाईक से भाग निकले।
योजना अनुसार कटंगी बायपास पर सहयोगी अंचल नामदेव अपनी एक्टिवा से पूर्व से ही इंतजार कर रहा था दोनो ने अपनी बाईक कठोदा बाईपास पर स्थित झाडियो मेंं फेंक दी और अंचल नामदेव की एक्टिवा में बैठकर तीनों्र जबलपुर रेल्वे स्टेशन मदनमहल पहुंचे जहॉ कोई ट्रेन न मिलने पर तुरंत मुख्य स्टेशन जबलपुर पहुंचे अंचल नामदेव हमें ट्रेन मे बैठाकर पुनः घर लौट गया। दोनो काशी एक्सप्रेस से प्रयागराज उत्तर प्रदेश पहुंचे, एक दिन रूकने के बाद दोनो दिल्ली चले गये तथा दिल्ली में एक दिन रूककर पंजाब चले गये जहॉ 10-‘12 दिन रूकने के बाद हथियार बेचने इंद्रौर आये थे ।
उल्लेखनीय है कि टीम के द्वारा लगातार आरोपियों का पीछा किया जा रहा था, जैसे ही जानकारी लगी कि दोनो आरोपी इंदौर में हैं, पतासाजी कर ़ऋषभ शर्मा एवं आशीष काछी को इंदौर में हथियार बेचने को सौदा करते हुये पकडा गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोसलपुर सुश्री सारिका पांडे, उनि सतीश तिवारी , उनि रितेश पांडे, क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अध्व्चीक्षक देवेन्द्र सिंह धुर्वे, आरक्षक अमित रैकवार थाना खितौला , पीएसआई अमित श्रीवास्तव थाना तिलवारा, आरक्षक साईबर सेल के आरक्षक आदित्य कुमार, थाना गोसलपुर के आरक्षक भरत अवस्थी, सत्येन्द्र बिसेन की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
थाना गोसलपुर का अपराध क्रमांक 516/19 धारा 302,212,34 भा.द.वि. गिरफ्तार आरोपी
1. ऋषभ शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 10 गांधीग्राम बुढागर थाना गोसलपुर
2. आशीष काछी उर्फ राज पंडित पिता अशोक उर्फ मारु काछी उम्र 29 साल निवासी खाले मोहल्ला लोहारी थाना मझौली
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी- अंचल नामदेव पिता अरुण नामदेव उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती नं. 02 गोहलपुर )
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड -
(1)- ऋषभ शर्मा का आपराधिक रिकार्ड-
(1) अपराध क्रमांक 605/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट (थाना आधारताल)
(2) आशीष काछी का आपराधिक रिकार्ड -
(1) अपराध क्रमांक 198/14 धारा 147,148,149,341,307,302,325 भा.द.वि.
(2) अपराध क्रमांक 270/16 धारा 365,376,(1)376(क्),506 ता.हि. 25 आर्म्स एक्ट 3(2)(5), 3(1)(ॅ)(1) एससीएसटी एक्ट
(3) अपराध क्रमांक 45/17 धारा 354,452 भा.द.वि.
(4) इस्त. क्रं. 26/17 धारा 110 जा.फौ. (थाना मझौली )
(5) अपराध क्रमांक 96/17 धारा 302, 450, 460, 34 भा.द.वि. 25,27 आर्म्स एक्ट (थाना मझगवां)
जप्ती - घटना मे प्रयुक्त देशी 02 पिस्टल, 18 कारतूस, 02 टू व्हीलर, बिना नंबर की सीडी .डिलक्स लाल काले रंग की , एक्टिवा क्रमांक एम.पी.20 एस.जे. 6344, दो मोबाईल फोन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें