नगरीय निकाय निर्वाचन : स्ट्रांग रूम को किया गया सील 24 दिसम्बर को होगी मतगणना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 21 दिसम्बर को हुए मतदान के बाद नगर निगम रायगढ़ की मतपेटी को देर रात केआईटी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। इसी तरह अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के भी मतपेटियों को संबंधित नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया।
नगर पालिक निगम रायगढ़ हेतु मतपेटी के लिए स्ट्रांग रूम को सील करते समय सामान्य प्रेक्षक श्री अनुराग पाण्डेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम श्री आशीष देवांगन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलिंग का कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशंवत कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर को मतगणना का कार्य आरंभ हो जाएगा।
इसके लिए सुरक्षा से संबंधित समस्त प्रबंध किए गए है। स.क्र./112/उषा किरण फोटो..1 से 4 तक 24 दिसम्बर मतगणना के दिन समस्त देशी व विदेशी मंदिरा दुकानें रहेगी बंद रायगढ़, 22 दिसम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन/उप निर्वाचन 2019 हेतु 24 दिसम्बर 2019 मतगणना के अवसर पर
रायगढ़ जिले में समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2घघ) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ) दुकानें, एफ.एल-3 होटल बार तथा भण्डारण भाण्डागार को संपूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुख को शुष्क अवधि में मदिरा का किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थान से बिक्री एवं परिवहन न होने पाए इसका कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें