Victoria's briber Babu Neeraj Mishra asked for a bribe of 8 thousand, Lokayukta caught red handed |
जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में लोकायुक्त की तुरंत कार्यवाही
जबलपुर // पंकज विश्वकर्मा
जबलपुर. विक्टोरिया अस्पताल में लोकायुक्त द्वारा विनोद अकोटकर नेत्र सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनसे अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी की जा रही है शिकायत मिलते ही लोकायुक्त कार्यालय से तुरंत कार्यवाही कल सीएचएमओ कार्यालय में पदस्थ नीरज मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ा लोकायुक्त द्वारा बताया गया की विनोद अकोटकर सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पदस्थ हैं
जमा पूंजी जीपीएस की राशि ₹678000 6 महीने से पेंडिंग पड़ी थी जिस पर नीरज मिश्रा द्वारा जीपीएफ राशि विनोद अकोटकर को मिल जाने के उपरांत ₹10000 की मांग की थी इस शर्त पर राशि शिकायतकर्ता को प्राप्त हुई जब राशि शिकायतकर्ता को मिल गई तब उसने ₹8000 नीरज मिश्रा को दिए इस पर शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही लोकायुक्त को सूचना दे दी गई थी इस पर लोकायुक्त द्वारा नीरज मिश्रा 3 ग्रेड अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा भारतीय दंड विधान के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में जांच चल रही है
लोकायुक्त टीम - निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें