जबलपुर। जाति प्रमाण-पत्र के वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में शासकीय कन्या हाईस्कूल व्हीकल के भृत्य गोपाल बर्मन को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार भृत्य गोपाल बर्मन 6 अगस्त को व्हीकल स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल में शराब पीकर विद्यालय पहुंचा था। उसी समय विद्यालय में जाति प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे थे।
भृत्य गोपाल बर्मन द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को डंडा दिखाकर डराने का प्रयास किया तथा उन्हें अपशब्द भी कहे गये। भृत्य के अभद्र व्यवहार पर उसे प्राचार्य कक्ष में बुलाया गया जहां उसने बीयर पीना स्वीकार किया तथा प्राचार्य को आत्महत्या करने की धमकी भी दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गोपाल बर्मन के इस कृत्य को पदीय दायित्वों के विपरीत एवं गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उसे मध्यप्रदेश में सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जबलपुर नियत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें