अड़ीबाज अवधेश भार्गव का चेला फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत हनिट्रेप में गिरफ्तार 2 आरोपी फरार, पत्रकारिता की आड़ में काले कारनामे, भोपाल के सरगना की तलाश |
TOC NEWS
मारपीट, एट्रोसिटी के बाद हनिट्रेप में गिरफ्तार फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत उगल रहा है कई चौकाने वाले राज, पत्रकारिता के किरदार में घुम रहे कई ख्यातनाम चेहरो से भी जल्द उतरेगा नकाब, तस्कर लाबी से भी जुड़े है हनिट्रेप गिरोह के तार, भोपाल में सरगना
अड़ीबाज अवधेश भार्गव का चेला फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत हनिट्रेप में गिरफ्तार 2 आरोपी फरार, पत्रकारिता की आड़ में काले कारनामे, भोपाल के सरगना की तलाश
भोपाल के फर्जी आइसना के अड़ीबाज रंडीबाज कथित पत्रकार अवधेश भार्गव की गैंग एक गुर्गा और फर्जी आइसना का कोषाध्यक्ष नरेंद्र गेहलोत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह अपने आका के साथ मिलकर पत्रकारिता एवं पत्रकार संगठन फर्जी आइसना की आड़ में लोगों के साथ जैसा कि इनके आका फर्जी पत्रकार अवधेश भार्गव करते हैं वैसे ही सारे क्रियाकर्म में यह नीमच में गिरफ्तार हो चुके हैं इनके ऊपर नीमच में एफ आई आर दर्ज होते ही यह भोपाल अपने आका के पास पहुंच गए थे भोपाल में आकर इन्होंने अवधेश भार्गव की सरपरस्ती और सतीश सिंह के निवास पर फरारी काटी ।
कहां-कहां यह जालसाज रहे इसकी जांच पड़ताल में पुलिस लग गई है अभी रिमांड पर लेकर नरेंद्र गहलोत की कॉल डिटेल खगाली जा रही है कि इसके काले कारनामों का अंजाम देने में कौन-कौन इसके साथ ही ज़ुड़े हुये हैं। दो और फर्जी आइसना के पदाधिकारी भी इसी मामले में भी फरार है, दो शागिर्द 2 माह पहले जबलपुर में गिरफ्तार होकर सेंट्रल जेल में बंद है एक हनी दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है । अभी एक ताजा ताजा गर्म मामला आज फिर जनता के सामने आ गया।
अड़ीबाज अवधेश भार्गव का चेला फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत हनिट्रेप में गिरफ्तार 2 आरोपी फरार, पत्रकारिता की आड़ में काले कारनामे, भोपाल के सरगना की तलाश
नीमच। शहर के चर्चित हनिट्रेप मामले में कुख्यात आरोपी नरेन्द्र गेहलोत को केंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने 7 दिनो के रिमांड पर आरोपी नरेन्द्र गेहलोत को पुलिस को सौपा है। वही हनिट्रेप मामले से जुड़े अन्य आरोपी अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज फिलहाल फरार बताए जा रहे है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
इधर रिमांड अवधि में नरेन्द्र गेहलोत ने पुछताछ में कई चौकाने वाले राज उगले है। सूत्रो के मुताबिक आरोपी नरेन्द्र गेहलोत ने हनिट्रेप गिरोह से जुड़े उसके अन्य साथियो के नाम भी पुलिस पुछताछ में उजागर किए है। बताया जा रहा है कि विगत कई समय से पत्रकारिता की आड में संदिग्ध गतिविधियो को अंजाम दे रहे हनिट्रेप गिरोह से जुड़े ऐसे कई चेहरे भी सामने आ सकते है जो नीमच पत्रकारिता जगत के ख्यातनाम होेने का दम भरते है।
रिमांड के दौरान आरोपी नरेन्द्र गेहलोत ने पुलिस पुछताछ में खुलासा किया कि वह अलग—अलग कम्पनीयो की फर्जी सिमो का उपयोग अपनी अवैध गतिविधियो को अंजाम देने के लिए करता था। पुलिस ने आरोपी द्वारा उपयोग नम्बरो की कॉल डिटेल्स खंगाली है, जिसके आधार पर पत्रकारिता के किरदार में घुम रहे कई नामचीन चेहरो से पर्दा जल्द उठ सकता है..?
गौरतलब है कि दिनांक 30 सितम्बर की देर शाम पत्रकार अरूण यादव को आरोपी नरेन्द्र गेहलोत फव्वारा चौक से गुमराह कर कार में बिठाकर अपने निवासी पर ले गया था। जहां पहले से दो अन्य आरोपी अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज मौजुद थे, जिन्होने अरूण यादव को बंधक बनाकर हनिट्रेप से जुड़ी ब्रेकिंग डालने की बात पर मारपीट की थी।
[ अड़ीबाज अवधेश भार्गव का चेला फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत हनिट्रेप में गिरफ्तार 2 आरोपी फरार, पत्रकारिता की आड़ में काले कारनामे, भोपाल के सरगना की तलाश[/caption]
जिसके बाद केंट पुलिस ने सभी आरोपियो पर धारा 294, 342, 323, 506, 34, 384, 389 तथा एट्रोसिटी में प्रकरण दर्ज किया ही था कि कुछ दिनो बाद शहर के एक चर्चित व्यवसायी ने हनिट्रेप के मामले में आरोपी नरेन्द्र गेहलोत, अविनाश जाजपुरा, दिलीप भारद्वाज सहित अन्य लोगो पर धारा 294, 323, 506, 328, 356, 384, 389, 365, 34, 120—बी के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
तस्कर लाबी से भी जुड़े है आरोपियो के तार
खबरो के मुताबिक पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी नरेन्द्र गेहलोत से पुछताछ व कॉल डिटेल्स के आधार पर सामने आया है कि हनिट्रेप गैंग से जुड़े सभी आरोपीयो का कनेक्शन तस्करो के साथ भी रहा है। जो अफीम —डोडाचूरा जैसे मादक पदार्थो की तस्करी के मामलो में तोड़बट्टे से लेकर तस्करो को संरक्षण देने का कृत्य भी इनके द्वारा किया जाता था। वही अंचल में तस्कर लाबी से जुड़े लोगो को पुलिस के नाम से चमकोमाईसीन देने में भी संदिग्ध तौर पर इनकी अहम भूमिका सामने आई है और इन सब गतिविधियो के पिछे बड़ा लेन—देन इस गिरोह के द्वारा अब तक किया जाता रहा है। जिस पर भी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
[caption id="attachment_34733" align="alignnone" width="300"] अड़ीबाज अवधेश भार्गव का चेला फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत हनिट्रेप में गिरफ्तार 2 आरोपी फरार, पत्रकारिता की आड़ में काले कारनामे, भोपाल के सरगना की तलाश[/caption]
हर इलाके में फैलाया हुस्न का जाल
हुस्न के जाल में पहले सभ्रांत परिवार से जुड़े भोलेभाले लोगो को फंसाना और फिर एक षड़यंत्र के तहत हनि गर्ल के साथ मौजुद युवक का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाला हनिट्रेप गिरोह पिछले कुछ समय से नीमच—मंदसौर जिले में सक्रिय होकर अपने अवैध काम को अंजाम दे रहा था। जहां गिरोह में शामिल नरेन्द्र गेहलोत, अविनाश जाजपुरा, दिलीप भारद्वाज सहित अन्य लोगो ने अब तक कितने ही भोलेभाले लोगो को हनिट्रेप का शिकार बनाया और समाज में प्रतिष्ठा धुमिल करने की धौंस बताकर लाखो रूपये की वसूली उनसे की। हनिट्रेप गिरोह ने इस पुरे षड़यंत्र को रचने कें लिए हर इलाके में हनि महिलाओ को तैयार किया था, जो इनकी बनाई गई स्क्रिप्ट के अनुसार अपना किरदार निभाती थी।
जानकारी के मुताबिक विगत कुछ समय पूर्व मनासा क्षेत्र के भाजपा नेता के साथ कारित हुए हनिट्रेप कांड में भी इसी गिरोह से जुड़े सदस्य की भूमिका रही थी। जिसके बाद मंदसौर के पिपलियामंडी में इस गिरोह ने हनिट्रेप को अंजाम दिया। इसके साथ ही हनिट्रेप कांड से जुड़े कई मामलो में भी इस गिरोह की भूमिका संदिग्ध रही है। जिसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें