सोमवार, 31 अगस्त 2020

40 साल की सबसे बड़ी GDP में ऐतिहासिक गिरावट , पहली तिमाही में -23.9 फीसदी रही, मोदी सरकार स्थिति संभालने में नाकाम

40 साल की सबसे बड़ी GDP में ऐतिहासिक गिरावट , पहली तिमाही में -23.9 फीसदी रही, मोदी सरकार स्थिति संभालने में नाकाम 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अप्रैल-जून तिमाही की आर्थिक रिपोर्ट आ चुकी है। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर जो अनुमान लगाए जा रहे थे, रिजल्ट उससे खराब आए हैं। जून तिमाही में देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है जो 40 सालों में सबसे अधिक है।

#ResignNirmala के तहत लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सरकार आर्थिक मोर्च पर बेबस नजर आ रही है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि विश्व की बड़ी इकॉनमी में भारत की जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भारत इस मामले में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, जापान समेत तमाम देशों से आगे है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की आयु में निधन, सात दिन का राजकीय शोक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की आयु में निधन, सात दिन का राजकीय शोक


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे.

कुछ समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने 31 अगस्त से छह सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है।

84 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सेप्टिक शॉक की स्थिति में रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर रहे। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।

मुखर्जी के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है। मंत्रालय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के राजकीय अंतिम संस्कार की तारीख, समय और स्थल की जानकारी बाद में दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरा देश दुखी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश शोक में है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह राजनीतिक स्पेक्ट्रम के पार और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे।'

हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल : दिनांक 11.02.20 फरियादी रानू यादव पिता मुरली यादव उम्र-27साल निवासी-म.नं. 22 ग.नं. 03 राधा कृष्ण मंदिर के पास बरखेडी जहांगीराबाद की रिपोर्ट पर आरोपी शादाब जहरीला एवं उसके किरायेदार राज के विरूद्ध थाना तलैया पर अप.क्र. 77/20 धारा 307, 327, 294, 324, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का कायम किया था.

प्रकरण के मुख्य आरोपी शादाब जहरीला को दिनांक 06/03/2020 को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया गया था तथा अन्य आरोपी उसके किरायेदार राज की तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक 11/02/20 (विगत 07 माह) से फरार था, जिसके संबंध में आज दिनांक 31/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज सफेद शर्ट एवं काली पेंट पहने हुये केवडे का बाग शाहजहानी पार्क के पीछे खडा हुआ है.

पुलिस सूचना के आधार पर केवडे का बाग शाहजहानी पार्क के पीछे पहुंचे, जो पुलिस को देखकर भागने लगा ‍जिसे टीम की मदद से घेराबंदी कर पकडकर थाने लेकर आये तथा पूछताछ पर अपना नाम राज प्रजापति पिता फत्तू सिंह उम्र-30 साल निवासी-म.नं. 05 ग.नं. 01 बरखेडी फाटक के पास जंहागीराबाद भोपाल को होना बताया, जिसे अपराध में राज प्रजापति पिता फत्तू सिंह उम्र-30 साल निवासी-म.नं. 05 ग.नं. 01 बरखेडी फाटक के पास जंहागीराबाद भोपाल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया

पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

डॉक्टर के क्लिनिक में जबरदस्ती घुसकर विडियो बनाने, ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज

चिकित्सीय परामर्श के लिये गई युवती के साथ चिकित्सक द्वारा अश्लील हरकत की शिकायत पर डॉ. दीपक मरावी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में डॉक्टर दीपक मरावी अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उनके द्वारा दिनांक 29.08.20 को सायं 06 बजे उनके डाक्टर्स कालोनी ईदगाह हिल्स स्थित क्लीनिक एफ 11- में एक युवती चिकित्सा परामर्श हेतु आयी एवं उसके पीछे पीछे बना सिंह, सादिया, तपन एवं एक अन्य व्यक्ति अवधेश घर में जबरन घुस आए और जबरदस्ती वीडियो बनाने लगे तथा उन्हे बदनाम करने व सोशल मीडिया में प्रसारित करनी की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे।

बनालाल व उनके सहयोगी द्वारा डॉ. मरावी को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए और 50 लाख रुपये मांग करने लगे। रिपोर्ट पर मामला धारा 452, 384, 365, 147, 120बी भादवि का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लाइव इंडिया 24×7 न्यूज चैनल के संपादक बनालाल सिंह राजपूत एवं उनके संहयोगी अवधेश शर्मा को दिनांक 31.08.20 को गिरफतार कर घटना के समय उपयोग में लाया गया वाहन क्रमांक मारुति अर्टिगा mp04 cx 9261 जप्त किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण में लिप्त आरोपी तपन एवं अन्य महिला आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी 

1. बनालाल सिंह राजपूत पिता कमल सिंह उम्र 40 साल निवासी म.न. 95 जय प्रकाश नारायण वार्ड नंबर 14 बैरसिया जिला भोपाल।

2. अवधेश शर्मा पिता राम हरीश शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम थरा थाना अम्बाहा जिला मुरैना हाल - एफ-3 न्यू सुभाष नगर, प्रभात पेट्रोल पंप के पास भोपाल।

इसी प्रकार दिनांक 30.08.2020 - 31.08.2020 के दरम्यानी रात्री एक युवती द्वारा हमराह पिता के क्राइम ब्रांच में उपस्थित आकर एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें उसके द्वारा दिनांक 29.08.2020 को सायं 06ः00 बजे डॉक्टर दीपक मरावी द्वारा उसके चिकित्सा परामर्श के दौरान अकेला देखकर उसकी लज्जा भंग करने के आशय से अश्लील हरकत की एवं उसके अंगो को स्पर्श करने हेतु बल प्रयोग किया गया।

रिपोर्ट पर डॉक्टर दीपक मरावी के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 141/20 धारा 354 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं आवेदिका के शिकायत के तथ्यो की सूक्ष्मता से विवेचना की जा रही है।

रविवार, 30 अगस्त 2020

रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल

रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

कानपुर//विशेष संवाददाता

कानपुर पुलिस और कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बीच सांठगांठ की वजह से एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. इस घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और इस यूपी पुलिस के एक थानाध्यक्ष के कथित वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर दोबारा प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.

यह वीडियो यूपी पुलिस की फजीहत कराने को काफी है. वायरल वीडियो को सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे. इस वीडियो में उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान कहते दिख रहे हैं कि रिश्वत देकर किसी बेगुनाह को फंसाया जा सकता है तो किसी की गर्दन कटवाकर दूसरी लगाई भी जा सकती है.

रिश्वत लेने का नया अंदाज का वीडियो वायरल


वायरल वीडियो में जिस तरह से उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान एक फरियादी से कह रहे हैं कि मेरे पास हर मर्ज की दवा है. जैसे किसी की सीटी स्कैन या एमआरआई होती है, वैसे ही पुलिस की सेवा करो तो वो सब इलाज कर देगी. जैसा इलाज चाहो वैसा ही हो जाएगा. दारोगा से बात कर लो. चाहो तो किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हैं. अवैध शराब, अफीम, तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है.

थानाध्यक्ष राकेश चौहान को हुए सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू

इस वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत मांग रहे हैं और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाली कई ऐसी बातें कहते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा ने तुरंत ही जांच कराकर उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

एसएसपी ने कहा कि इसकी तत्काल जांच कराई थी उसके बाद कार्यवाई की गई है. बता दें एसओ राकेश चौहान को अभी चार्ज लिए हुए एक महीना ही हुआ था. वायरल वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि बेगुनाह को जेल में डलवाओ, गर्दन कटवाकर दूसरी गर्दन लगवा सकते हो.

शनिवार, 29 अगस्त 2020

उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान

 

उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान
 उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनोद मिश्रा : 8770448757

उफनते नाले को पार करते समय मोटर साइकिल समेत नाले में बहे युवक को परवलिया पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर सकुशल बचाया

भोपाल. आज भोपाल में बड़ा हादसा होते हुए बच गया थाना परवलिया पुलिस को दोपहर सूचना प्राप्त हुई थी कि शांति एनक्लेव स्टार सिटी के पास एक मोटर साइकिल सवार तेज बहाव के कारण नाले में बह गया है।

इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में डायल 100 वाहन में प्रधान आरक्षक राजु, प्रधान आरक्षक विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह को मौके भेजा गया।

थाना प्रभारी मय स्टॉफ के मौके पर पहुँचे एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्टॉफ द्वारा नाले में उतरकर तेज बहाव के विपरीत युवक को रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया एवं युवक की सकुशल जान बचाई।

युवक का नाम पता पूछने पर राहुल बघेल पिता पुरुषोत्तम बघेल उम्र 23 साल निवासी 6 शांति एनक्लेव चंदू खेड़ी का रहना बताया, जो नाला पार करते समय तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल समेत बह जाना बताया।

देखें विडियो ख़बर : आखिर कैसे बची जान 

.

जिसकी मोटरसाइकिल को भी थाने स्टाफ की मदद से बाहर निकाल दिया गया एवं जल स्तर कम होने के बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया।

तत्परतापूर्वक विवेकपूर्ण कार्यवाही कर युवक की जान बचाने वाली टीम में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजू, प्रधान आरक्षक, विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह, आरक्षक रंजीत, आरक्षक बलराम, आरक्षक गिरीश राठौर, आरक्षक सुशील एवं FRV पायलट राजवीर मीणा का सराहनीय योगदान रहा। जिसकी सराहना भोपाल रहवासी कर रहे हैं।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर ने अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाते 3 गायों को मारी टक्कर उड़ें प्राणपखेरू

 

गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर ने अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाते 3 गायों को मारी टक्कर उड़ें प्राणपखेरू 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369

कटनी जिला-ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले भैंसवाही ग्राम मेन रोड से लगभग 30 से 40 अवारा गोवंश जंगल पहाड़ी की ओर अपनी भूख मिटाने के लिए मस्ती से जा रहे थे उनको यह मालूम नहीं था कि उनकी ट्रक से मौत हो जायेगी।

सू़त्रों से जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर के अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाने से एक से दो गौवंश का घटना स्थल पर ही प्राणपखेरू उड़ गए एवं तीन घायलावस्था में है जिनका पुश विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है‌।

मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। वर्तमान स्थितियों में जगह जगह आवारा पशुओं का झुंड दर दर की ठोकरें खा रहे हैं किन्तु इस ओर शासन प्रशासन गौरक्षकों का ध्यान नहीं।

बतादे थाना ढीमरखेड़ा टी. आई. एन के पाण्डे पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पहुंच कर लापरवाह ट्रक ड्राइवर को थाने लाकर धारा 269 के तहत कार्रवाई की गई।

खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी, ठगी कर करोडों की राशि हडपने वाले ईनामी, फरारी, बदमाश गिरफतार

 

खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी, ठगी कर करोडों की राशि हडपने वाले ईनामी, फरारी, बदमाश गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

रातीबड़ पुलिस द्वारा म.प्र. के विभिन्न जिलों में खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी

भोपाल :- थाना रातीबड पुलिस द्वारा आरोपी भारत पटेल की सरवर स्थित कृषि भूमि, रातीबड क्षेत्र में भरत पटेल द्वारा लगाये गये पॉली हाउस मालिकों से भी चर्चा कि गई , आरोपी द्वारा नये पाली हाउस बनाने के नाम पर पुनः ठगी करने वाले ग्रामीणों एवं आरोपी के मूवमेंट पर सतत् निगाह रखी गई, जिससे पुनः लगाये गये मुखबिरो का जाल बिछाया गया, थाना रातीबड क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों एवं मूवमेंट पर सतत निगाह रखी गई.

इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार में अटकले तेज आदित्य ठाकरे क्या इस्तीफा देने वाले है, क्यूंकि अपने प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आईडेंटिफिकेसन को हटाया ?

जिसके परिणास्वरुप दिनांक 27.8.20 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरेपी भरत पटेल संदिग्ध स्थिति में सरवर जोड पर खडे होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर थाना प्रभारी सुधेश तिवारी द्वारा हमराह पुलिस टीम के स्टाफ प्र.आर.रमेश खत्री, आर. आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगजे के साथ रवाना होकर उक्त स्थान पर घेरकर आरोपी भारत पटेल पिता राम खिलावन पटेल उम्र 44 साल पता-173 आधारशिला कालोनी थाना अवधपुरी भोपाल को मय धारदार चाकू के गिरफतार किया जाकर अपक्र0-279/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
 
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के उपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्धान विभाग से लोन लेकर किसानों का कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरेपी भारत पटेल द्वारा कई लोगों को ठगा गया। आरेपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधडी ,अवैध हथियार जैसे मामले दर्ज है।
 

इसे भी पढ़ें :- रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में

उक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरार आरोपी पर ईनाम घोषित किया गया है, अभी तक 20 हजार रुपये की अन्य जिलो से ईनामी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी के पकडे जाने के पश्चात अन्य प्रकरण भी सामने आने की संभावना है, आरोपी द्वारा उक्त प्रकरणों में ही 3 से 4 करोड रुपये की धोखाधडी की गई है, आरोपी के फरारी अवधि में निवास करने के स्थान , साथी दारान , आय के स्त्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें :- शर्मनाक, थाना प्रभारी ने युवती को थाना बुलाकर कर दी गलत हरक़त, भद्दी-भद्दी गालियां भी, वीडियो हुआ वॉयरल

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, निरीक्षक, सुधेश तिवारी, प्र.आर. 2329 रमेश खत्री ,प्र0आर0 2570 सुनील दुबे, आर. 208 आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगले, की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

25 हजार की पहली किस्त के साथ सदर पटवारी को लोकायुक्त नें शासकीय आवास से पकड़ा

25 हजार की पहली किस्त के साथ सदर पटवारी को लोकायुक्त नें शासकीय आवास से पकड़ा 

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855

पन्ना । पवई मुख्यालय में पदस्थ सदर पटवारी राजेन्द्र सोनी को लोकायुक्त टीम सागर नें 25 हजार की रिश्वत के साथ उसके शासकीय आवास से पकडा उक्त कार्यवाही विकास जैन की शिकायत पर की गई जिसमें अतिक्रमण के केस को खारिज करनें के मामले में पटवारी नें शिकायकर्ता से 50 हजार रूपये की मांग की थी

जिसकी पहली किस्त आज 25 हजार रूपये दिये तभी निरीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में लोकायुक्त टीम सागर नें पटवारी के शासकीय आवास में छापामार कार्यवाही करते हुये पटवारी को 25 हजार रूपये के साथ रंगे हांथो पकड़ कर तहसील कार्यालय पवई लाया गया जहां लोकायुक्त टीम नें पटवारी के विरूद्व कार्यवाही की गई।

वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...

वहीं पटवारी का कहना है कि मै निर्दोष हूॅ मुझे जबरन फसाया जा रहा है शिकायतकर्ता का बस स्टैण्ड के पास की जमीन में अतिक्रमण का प्ररकण लंबित था जिसे निपटानें का मुझसे कई बार प्रयास किया गया परन्तु जब शिकायतकर्ता का काम नहीं बना तो उसके द्वारा आज सुबह मेरे पास आकर 25 हजार रूपये मेरे जेब में डाल दिये और पीछे से लोकायुक्त की टीम आ गई और मुझे इस मामले में साजिष के तहत फसाया जा रहा है।

एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

  


crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

अंतर्राज्यीय सायबर गिरोह का सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया पर्दाफाश

भोपाल । देवेश पाण्डेय निवासी चार इमली भोपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उनकी पत्नी भवना पाण्डेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर उनके खाते से 80,000/- रूपये का आहरण कर लिया गया, जिस पर थाना क्राईम ब्रॉंच भोपाल में अपराध क्रमांक 132/20 धार 420 भा.द.वि का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- शर्मनाक, थाना प्रभारी ने युवती को थाना बुलाकर कर दी गलत हरक़त, भद्दी-भद्दी गालियां भी, वीडियो हुआ वॉयरल

नरेन्द्र प्रजापति इस गिरोह का मुखिया नरेन्द्र प्रजापति है जो एयरटेल कंपनी का एफ.एस.ई. (फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव) है। जो रिटेलरों की आई.डी. से फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाता है एवं अपने साथी जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) मोहन गुप्ता, मोहित गुप्ता से फर्जी पेटीएम खरीदकर कौशल सिंह बेस (फरार) को बेचता है जो दिल्ली व अन्य राज्यों में सप्लाई करता है।

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

विकास जैन जो कि रिटेलर है जिसकी एयरटेल कंपनी की लापू सिम से प्रकरण के फर्जी एकाउण्ट का एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाया गया है, जिससे प्रकरण में धोखाधडी कर पैसे निकाले गए हैं

जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) यह मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ता, सतीष दुबे से फर्जी ओटीपी सिम, फर्जी पेटीएम एकाउण्ट सिम खरीदता है एवं नरेन्द्र प्रजापति, कौशल (फरार आरोपी), कृष्णपाल सिंह भदौरिया को बेचता है जिसमे कौशल सिंह एवं कृष्णपाल सिंह भदौरिया खरीदे हुए फर्जी एकाउण्ट दिल्ली में सप्लाई करते हैं।

इसे भी पढ़ें :- फर्जी कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये हडपने वाले भू माफिया वीरसिंह ठाकुर और हेमराज चौकसे गिरफ्तार

मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ताः- दोनों भाई हैं जो रिटेलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर हैं। दोनो ही मोबाइल के माध्यम से फेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उन सिमों पर फर्जी पेटीएम एकाउण्ट बनाकर जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग), नरेन्द्र प्रजापति एवं कौशल सिंह (फरार आरोपी) को सप्लाई करते हैं। इसके अतिरिक्त अरोपीगण द्वारा पूर्व में बनाये गये पेटीएम खाते में प्रयुक्त नंबर जो पूर्व किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग कर पेटीएम खाता बनाया गया हो तथा जिसमें केवायसी अपडेट हो तथा वह सिम वर्तमान में किसी के द्वारा उपयोग नही की जा रही हो, उसे पुनः रिइष्यु करवा कर पेटीएम खाते बेच देते थे।

सतीष दुबे जो रिटेलर है जो एयरटेल कंपनी की लापू सिम से ग्राहको से एक ही समय में दो बार अंगूठा लगवाकर दो सिम एक्टिवेट कर एक सिम ग्राहक को दे देता था और एक सिम अपने पास रख लेता था। उक्त सिम पर अगले ग्राहक के आधार कार्ड एवं अंगूठा का उपयोग कर एयरटेल मनी अकाउण्ट एक्टीवेट करवा कर कौषल सिंह को बेच देता था।

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA 02
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम व फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट दिल्ली व अन्य राज्यों में सायबर क्राईम करने वाले लोगों तक पहॅुंचाते थे। प्रत्येक फर्जी सिम व फर्जी मनी एकाउण्ट के बदले में 500/- की राशि प्राप्त होती थी। उक्त आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप (फ्राड केवाइसी, फ्राड मनी, फ्राड एयरटेल मनी) बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें :- वीडियो ख़बर : शासकीय गौठान की जमीन से हटा कब्जा, ग्रामीणों में खुशहाली

इन ग्रुपों के माध्यम से आरोपी अन्य राज्यों के सायबर क्राईम से जुडे अपराधियों के सम्पर्क मे रहते थे एवं जिनको फर्जी आई.डी. या केवाईसी/सिम/वालेट की आवश्यकता होती थी उन्हे ये सप्लाई करते थे।ऽफेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उनका उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर लेते है इसके लिये टेलीकॉम कंपनी के द्वारा कोई फिजीकल वेरीफिकेषन नही किया जाता है, आरोपीगण टेलीकॉम कंपनी के टेलीवेरीफिकेषन सर्विस का उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर बेच देते है। आरोपीगणो से स्वयं की फोटो का उपयोग कर एक्टिवेटड 537 सिम जप्त हुई।

अनुसंधान के विश्लेषण के आधार पर सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 24.08.2020 को डबरा जिला ग्वालियर से निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:-

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA 03
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

क्र. नाम आरोपीपिता का नाम उम्र पता तरीका बारदात

1- नरेन्द्र प्रजापति पिता श्री रामहित प्रजापति 22 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट तैयार कराना।
2- मोहित गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 25 करेरा, शिवपुरीफर्जी आई.डी. तैयार करना।
3- मोहन गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 29 करेरा, शिवपुरी, फर्जी आई.डी. तैयार करना।
4- कृष्णपाल सिंह पिता श्री केशव सिंह उम्र 23 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।
5- सतीष दुबे पिता श्री रामेश्वर दयाल दुबे उम्र 31 करेरा शिवपुरी, फर्जी ओटीपी सिम बेंचना।
6- विकास जैन पिता श्री मनोज जैन उम्र 30 डबरा, ग्वालियर। लापू सिम से फर्जी एकाउण्ट तैयार करना।
7- जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) उम्र 16 साल निवासी ग्वालियर।फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।

आरोपियों से जप्त सामग्रीऽलगभग 800 फर्जी वोटर आईडी कार्ड , 125 फर्जी आधार कार्ड , 800 इस्तेमाली सिम, प्रिंटर 01 नग, मोबाईल फोन 12 नग, बीसी मशीन 01 नग, पेटीएम किट 08 नग।

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

  

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प
दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

TOC NEWS @ www.tocnews.org

जिला ब्यूरो चीफ , जिला दमोह  // शैलेन्द्र सिंह : 7000535345

10 दिन तक निजि क्लिनिकों में नहीं होगा सर्दी, खांसी, बुखार का ईलाज

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने के लिये प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर भी संकल्प के साथ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने जा रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक वृहद बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने संबोधित किया।  डा.के.के अठया ने आयोजन के प्रयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुये है भारत में लगातार इसको पराजित करने के लिये प्रयास चल रहे हैं। जिले में बढते कोरोना केाविड 19 के मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कार्य चल रहा है, इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना योद्धा मैदान में लगे हुये हैं।

कोविड 19 को पराजित करने के लिये एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत पूरे जिले भर में 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक निजि क्लीनिक,नर्सिंग होम्स में सर्दी,खांसी,बुखार के कोई भी मरीज का ईलाज नहीं किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था की है। फीवर क्लीनिक इसके लिये बनाये गये हैं।

दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी निजि चिकित्सक आगामी 10 दिनों तक सर्दी, खांसी,बुखार के मरीजों को नहीं देखा जायेगा, चिकित्सक  ऐसे मरीजों को फीवर क्लीनिक भेजेंगे। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ आगे आयें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ हम सब एक अभियान को आगे बढायें कोरोना कोविड 19 को पराजित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें।  उन्होने उपस्थित प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुये कहा कि 10 दिन तक किसी भी सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखना है, उन्हे फीवर क्लीनिक भेजना है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन की लापरवाही भी सामने आ रही है, बिना मास्क, भीड एकत्रित करना,निर्देशों का पालन नहीं करना आदि के परिणाम सामने आ रहे है। डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि बिना लक्षण के कोरोना पाजिटिव आना भी बडी चुनौती बन रहा है। साथ ही जिले में कोरोना कोविड 19 को समाप्त करने के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

बचें और बचायें के साथ आगे आयें

डा.के.के. अठया ने कहा कि हम सभी चिकित्सक एक ही हैं, हम शासकीय आप निजी हैं परन्तु उद्देश्य और कर्म एक ही है, इसके लिये स्वयं बचें और औरों को बचायें। वर्तमान में मौसमी बुखार जमकर फैल रहा है और साथ में कोरोना कोविड 19 दोनो के लक्षणों में समानता रहती है, छोटी सी चूक बडी समस्या बन जाती है। उन्होने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में हमारे उपर एक बडी जिम्मेदारी है, इस महामारी को हम सभी मिलकर पराजित कर सकते हैं। उपस्थित चिकित्सकों को डा.रीता चटर्जी,डा.राकेश राय,डा.रघुनंदन चिले ने भी संबोधित करते हुये सहयोग की अपेक्षा की।

चर्चा, प्रश्नोत्तर और समाधान

प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की उक्त बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां चिकित्सकों ने आयोजन के प्रयोजन की जानकारी दी, वहीं दूसरी और प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। अनेक विषयों को लेकर कलेक्टर तरूण राठी से चर्चा उपरांत समाधान करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कोरोना कोविड 19 को पराजित करने संकल्प/शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया तो आभार डा.के.के.अठया ने व्यक्त किया। 

रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा

 

रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा
रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा 


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

इंदौर । सहायक यंत्री मोहन सिंह (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने 40,000 रुपयों की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ़्तार किया.

मामला गणेश बाग कॉलोनी इंदौर का बंद पड़ा ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के लिए MPEB पोलो ग्राउंड ऑफिस में पदस्थ सहायक यंत्री सिकरवार ने ₹50000 की रिश्वत मांगी थी।पहली किस्त लेते ही हाथ गुलाबी हो गए।
 

घर के बाहर लगे खराब ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर है जबकि इस मामले में शिकायत राजेंद्र राठौर पिता कैलाश राठौर निवासी 774 कृष्णा पैराडाइज एबी रोड इंदौर उम्र 32 वर्ष ने की थी।

आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर

जानकारी के अनुसार गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी सोनी पति ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है। इसे शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार द्वारा 50000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।

बातचीत के दौरान 40000 लेना तय हुआ। आज सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में 40000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया ।

कोरोना में मधूमेह रोगियों की देखभाल : डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

 

Health knowledge care of diabetic patients in Corona
 Dr. Preeti Nanda Sibal Health knowledge care of diabetic patients in Corona


TOC NEWS @ www.tocnews.org

स्वास्थ्य ज्ञान @ Dr. Preeti Nanda Sibal

कोरोना संक्रमण के मामले में मधूमेह रोगियों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य मरीजों के मुकाबले मधूमेह रोगियों को निमोनिया, फेफड़ों में सूजन तथा अन्य संक्रमण रोग घातक सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि मधूमेह रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता सामान्य रोगियों के मुकाबले काफी कमज़ोर होती है जिससे उनकी आंतों में सूजन  तथा जलन बढ़ सकती है तथा कोरोना संक्रमण से गम्भीर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

सामान्यतः यह माना जाता है कि कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने के बाद रोगियों में मानसिक उत्तेजना तथा तनाव घर कर जाता है । इन परिस्थितियों में अगर कोई रोगी मधूमेह से पीड़ित नहीं भी है तो भी उसका शूगर का स्तर बढ़ जाता है तथा उसकी रिकवरी दर में गिरावट आ जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ नागरिक तथा मधूमेह, हृदय, कैंसर तथा श्वास रोगियों को कोरोना संक्रमण में गम्भीर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं तथा रोगियों की मृत्यु दर सामान्य रोगियों से कहीं ज्यादा है क्योंकि ऐसे रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमज़ोर होती है जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार के संक्रमित रोग घेर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें :- स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए – डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि मधूमेह रोगियों का रक्तवहन तंत्र क्षतिग्रस्त  एवं कमजोर  होता है जिसकी वजह से इस भाग में रक्त चिकित्सा प्रभाव धीमा पड़ जाता है जिसकी वजह से रोगी की रिकवरी में लम्बा समय लग जाता है कोरोना महामारी के इस दौर में यदि आप इंसुलिन ले रहे हैं तो कम से कम एक हफ्ते की खुराक अपने पास जरूर रखें। यदि आप अपने आपको क्वारंटाईन कर रहे हैं तो भी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन तथा स्वास्थ्यवर्धक पौषाहार जरूर सुनिश्चित कर लें।

अपने डाॅक्टर से नियमित रूप में फोन या व्हाटस अप के माध्यम से संपर्क में रहें तथा गूगल मीट आदि वर्चुअल कान्फ्रेंस, वर्चुअल विजिट के माध्यम से अपने डाॅक्टर से नियमित रूप से सम्पर्क में रहें। यदि आप शूगर की बीमारी से गम्भीर रूप से पीड़ित हैं तो आप अपने नजदीकी दोस्त, रिश्तेदार या विश्वास पात्र पड़ोसी का मोबाईल नम्बर स्पीड डायल डाल पर सेव कर  लें तांकि किसी भी आपातकाल स्थिति में आप उन्हें तुरंत सम्पर्क कर सकें।

यदि आपको लम्बे समय से अनियन्त्रित मधूमेह की शिकायत है तो इससे आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में सूजन या जलन हो सकती है जिसकी वजह से आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो सकती है। यह भी देखने में आया है कि मधूमेह से पीड़ित वरिष्ठ नागरिक कोरोना संक्रमण में ज्यादा प्रभावित होते हैं।

आप मधूमेह से पीड़ित हैं तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं तो यह बेहतर होगा कि आप अपने घर में परिजनों से बराबर दूरी बना कर अपने घर में ही क्वारंटाईन रहें तो आप मानसिक, शारिरिक तौर पर ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे। लेकिन आपको ब्लड शूगर को नियमित रूप से जांचते रहना होगा। लेकिन  यदि  इस दौरान अगर आपकी ब्लड शूगर लगातार अनियन्त्रित रह रही है तथा  आपका जी मचलाता है, उल्टी आती है या सांस लेने में तकलीफ अनुभव हो रही हो तो इसका मतलब है कि आपका संक्रमण बदतर होता जा रहा है तथा इन परिस्थितियों में आपको तुरंत मैडिकल सहायता ग्रहण करनी चाहिए। कोरोना संक्रमण की वजह से डायबटीज़ को संतुलित रखना काफी मुश्किल है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मधूमेह रोगियों को अस्पताल में इन्सूलिन की जरूरत ज्यादा होती है तथा अनेक जटिल समस्याएं सामने आती हैं।

कोरोना संक्रमण के समय मधूमेह को नियन्त्रित रखना, ब्लड शुगर में बदलाव को रोकना, उचित तथा पर्याप्त आहार, नियमित शारीरिक व्यायाम, ध्यान तथा जीवन शैली से जुड़े अन्य रोगी जैसे हृदय रोग, उच्च रक्तचाप आदि पर पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत रहती है। मधूमेह से पीड़ित कोरोना रोगियों को अपने डाॅक्टर से फोन, विडियो, व्हाटसअप, ई-मेल आदि के माध्यम से सक्रिय रूप से सम्पर्क में रहना चाहिए। कोरोना संक्रमण में मधूमेह रोगियों का गलुकोस स्तर बढ़ता है जिससे शरीर में तरल पदार्थ की आवश्यकता महसूस होती है तथा ऐसे में आपको साफ ताजे पानी की उपलब्धता जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए तथा पानी नियमित रूप से पीना चाहिए।

इस दौरान आप अत्यधिक शारीरिक परिश्रम से बचें तथा 8-10 घण्टे की नियमित नींद जरूर सुनिश्चित करें। यदि आपके सीने में लगातार दर्द है, आप घबराहट या व्याकुलता महसूस कर रहे हैं, चेहरे या होठों पर नीलापन आ रहा है तो आप तत्काल डाॅक्टर से सम्पर्क करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस से शरीर में ब्लड शूगर की मात्रा बढ़ जाती है जिससे रोगियों को मधूमेह की बीमारी हो सकती है।

भारत में इस समय मधूमेह रोगियों की संख्या लगभग 77 मिलियन है भारत में हर छठा व्यक्ति मधूमेह से पीड़ित है तथा इसके अतिरिक्त करोंड़ांे लोग प्री-डायबिटिक्स हैं।

कोरोना वायरस शरीर में शूगर को नियन्त्रित करने वाले अग्नाश्य कोशिकाओं को आघात पहुंचा सकता है जिससे शरीर में इन्सुलिन की कमी हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति में प्यास तथा थकान अप्रत्याशित रूप में बढ़ जाती है। इससे रोगी की आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, धूंधला दिखाई देना/व्याकुलता महसूस करने सहित रोगी बेहोश भी हो सकता है। इस प्रक्रिया में प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है तथा ब्लड शूगर बढ़ने की वजह से संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है डायबटिज़ की वजह से रोगी को हृदय रोग की सम्भावनाऐं बढ़ जाती हैं।

नवीनतम शोध में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण से मधूमेहह रोगियों को हृदय रोगों से आघात हो सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाए गए लाकडाउन तथा सामाजिक दूरी आदि उपायों से मधूमेह रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ा है। इसकी वजह से मधूमेह रोगियों में तनाव उत्सुकता/व्याग्रता/चिंता आदि बढ़ने से नींद में खलल पड़ सकता है जिससे ब्लड शूगर अनियन्त्रित हो सकती है। इस महामारी में दवाईयां, पौषाहार एवं टीकाकरण ही सबसे बेहतर विकल्प है। गलत खानपान/पौषाहार की कमी/ नींद की कमी/ तनाव आदि से शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है जोकि घातक सिद्ध हो सकते हैं।

अपनी खुराक में ताजे फल, सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि को जरूर शामिल करें जोकि शरीर को एंटी आक्सीडैंट प्रदान करते हैं जिससे शरीर संक्रमण से लड़कर स्वास्थ्यवर्धक हो सकता है। अपना भोजन निश्चित समय पर नियमित रूप से लेते रहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं तथा घर में पके भोजन को पहली प्राथमिकता दें। अपनी दिनचर्या में साफ्टड्रिंक, सोडा, फ्रूट जूस, सिरप, सुगंधित दूध, दही आदि से परहेज़ रखें। नियमित रूप से व्यायाम, उचित शारीरिक गतिविधी, पर्याप्त नींद आपके ब्लड शूगर को नियन्त्रित रखने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अपने डाॅक्टर/आहार विशेषज्ञ से नियमित सम्पर्क में रहें।

रविवार, 23 अगस्त 2020

काव्य मंच : कविता" डरो नही डटे रहो" : कवयित्री  कांचन चव्हाण पवार 

 

काव्य मंच : कविता" डरो नही डटे रहो" : कवयित्री  कांचन चव्हाण पवार
काव्य मंच : कविता" डरो नही डटे रहो" : कवयित्री  कांचन चव्हाण पवार 


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

वरद विद्या मंदिर औरंगाबाद की शिक्षिका ,लेखिका, कवयित्री  कांचन चव्हाण पवार ने अपनी कविता" डरो नही डटे रहो"के माध्यम से दिनरात मरिजो की सेवा करने वाले डॉक्टर, हमारी रक्षा करनेवाले पोलीस, सफाई कामगार, मिडीयावाले इनको ही ईश्वर समजके उनके प्रति सकारात्मक भावना रखना चाहिये.

वीडियो : काव्य मंच : कविता" डरो नही डटे रहो" : कवयित्री  कांचन चव्हाण पवार 

वीडियो : लिंक पर क्लिक करके... काव्य दरबार ...

कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए खुद की रक्षा करके कोरोना  की इस लढाई को अटूट हिंमत से लडकर कोरोना पे जीत हासिल करने का संदेश दिया।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

फर्जी कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये हडपने वाले भू माफिया वीरसिंह ठाकुर और हेमराज चौकसे गिरफ्तार

 

फर्जी कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये हडपने वाले भू माफिया वीरसिंह ठाकुर और हेमराज चौकसे गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

श्रीराधे धाम कालोनी में 50 लोगों से प्लाट के नाम पर धोखाधडी

भोपाल : विगत वर्षो में अवैध कालोनियो का निर्माण कर लोगो को मनभावन सपने दिखाकर दूसरो की जमीन मकान व प्लाट बताकर फर्जी सौदे किये जिनके चंगुल मे फसकर कई मध्यमवर्गी व गरीब लोगो ने बैंक सै कर्जा लेकर या अपनी बचत का पैसा इन भू माफियाओ को प्लाट व मकान की लालसा मे दिये थे व बाद में भूमि स्वामी किसानो को उनकी जमीन के सौदे की जानकारी होने पर किसान द्वारा लगाईगई अपत्तियो के कारण जन समान्य को न तो प्लाट मिले और न ही भू माफियाओ द्वारा उनके पैसे वापस किये गये ।

अंततः आवेदकगण रमेश सातपुते , हरी नारायण , श्रीमती ललिता , आशुतोष श्रीवास्तव , महेश गुप्ता , सुरेन्द्र जोते , श्रीमती सरिता ओझा, सुरेश चंद्र यादव, नितिन मालवीय , भगवान मालवीय, चंद्र शेखर सहित 50 लोगों व्दारा प्लाट के नाम पर धोखाधडी कर रूपया हडपने के संबंध में आवेदन वरिष्ठ कार्यालय में दिये गये जिनकी जांच पर थाना छोला मंदिर भोपाल में दिनांक 18.08.2020 को अप.क्र. 589/20 धारा 409, 420, 120बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया।

इसे भी पढ़ें :- राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को गुमराह नहीं कर पाए जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी, आखिरकार कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश

थाना छोला मंदिर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना करते हुए शिकायतकर्ताओ से पूछताछ कर कथन लिये गये तथा भू स्वामी किसानो से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिये गये है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा भू माफिया वीर सिह ठाकुर पिता मोहर सिह ठाकुर नि. रायसिन्हा कालोनी बिलखिरिया तथा हेमराज चौकसे पिता नारायण चौकसे ग्राम कोलुआ खुर्द थाना बिलखिरिया भोपाल एंव आरोपी वलवीर की तलाश की जा रही है।

आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि 02.09.2015 को तीनो आरोपियो ने ग्राम खेजडा बरामद थाना छोलामंदिर के काशीराम पाल और उसके भाई टीकाराम पाल, गजराज सिह पाल और उमराव सिह से उनकी 3.99 एकड जमीन का सौदा 5 करोड 40 लाख में किया था और 10 लाख रुपये बयाने मे उक्त किसान को दिये ।

इसे भी पढ़ें :- शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद

बाद में इन लोगो ने किसानो को समझा बुझा कर उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया और प्लाट काटने का काम शुरु कर दिया इन लोगो ने इस कार्य के लिये अपना एक ऑफिस शांति अपार्टमेन्ट करोंद व बाद में भानपुर पर भी खोल लिया एंव श्री राधा धाम कालोनी के नाम से पैम्पलेट छपवाकर भोपाल के लोगो में बटवा दिये थे 600 फीट,800 फीट,1000फीट,1200 फीट की कीमत 600 रुपये प्रति वर्ग फीट रखी थी ।

लोगो द्वारा आकर्षक विज्ञापन एंव विश्वास दिलाने के कारण लोगो ने प्लाट की बुकिंग शुरु कर दी एंव बहुत से पैसे भी इन भू माफियाओ को नगद एंव चैक से भुगतान कर दिया इस प्रकार से करीब 50 लाख रुपये का भुगतान भू माफियाओ द्वारा प्राप्त किया गया इसी बीच भूमि मालिक को भू माफियाओ द्वारा पैसा नही दिया गया जिसके कारण चारो भूमि स्वामियो द्वारा अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन होने के कारण हेमराज चौकसे, वीर सिह एंव बलवीर सिह को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया जिससे प्लाट खरीदने वाले लोग इधर उधर भटकते रहे भू माफियाओ ने अपना ऑफिस बंद कर दिया एंव 4 वर्षो तक भूमिगत रहे। इधर प्लाट खरीदने वाले लोग इधर उधर भटकते रहे एंव अपना पैसा डूबने की शिकायत पुलिस को की जिसके कारण पुलिस द्वारा भू माफियाओ के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई ।

इसे भी पढ़ें :- दबंग सहायक सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत गूढा मे फर्जी काम दिखा कर किया 10 लाख का गबन

थाना छोला मंदिर के ग्राम खेजडा के 04 किसान भाईयों की लगभग 4 एकड जमीन का सौदा भू माफिया हेमराज चौकसे , बलवीर चौकसे व वीर सिह चौकसे द्वारा सन 2015 में 5 करोड 40 लाख रुपये में किया था और किसानो से उक्त भूमि का अनुबंध कर किसानो की सहमति के बिना इन भूमाफियाओ द्वारा कालोनाइजर का लाइसंस प्राप्त किये बिना ,भूमि की रजिस्ट्री नामांतरण एवं डायवर्सन के बिना कालोनी बनाकर लोगो को खाली जमीन दिखाकर लाखो रुपये के प्लाट के सौदे कर लोगो से लगभग 50 लाख रुपये हडप लिये और ये सभी लोग विगत 5 वर्ष से अपना प्लाट या पैसा लेने के लिये इन भू माफिया के चक्कर काटते रहे और भू माफिया भूमिगत हो गये ।

पुलिस द्वारा लोगो की शिकायत प्राप्त होने पर इन भू माफियाओ पर कठोर कार्यवाही की जावेगी । साथ ही पुलिस की नजर ऐसे अपराधी लोगो पर भी है, जिन्होने अपराध कर पैसा कमाया और संपत्ति बनाई है। जिन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )