|
खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी, ठगी कर करोडों की राशि हडपने वाले ईनामी, फरारी, बदमाश गिरफतार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036
रातीबड़ पुलिस द्वारा म.प्र. के विभिन्न जिलों में खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी
भोपाल :- थाना रातीबड पुलिस द्वारा आरोपी भारत पटेल की सरवर स्थित कृषि भूमि, रातीबड क्षेत्र में भरत पटेल द्वारा लगाये गये पॉली हाउस मालिकों से भी चर्चा कि गई , आरोपी द्वारा नये पाली हाउस बनाने के नाम पर पुनः ठगी करने वाले ग्रामीणों एवं आरोपी के मूवमेंट पर सतत् निगाह रखी गई, जिससे पुनः लगाये गये मुखबिरो का जाल बिछाया गया, थाना रातीबड क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों एवं मूवमेंट पर सतत निगाह रखी गई.
इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार में अटकले तेज आदित्य ठाकरे क्या इस्तीफा देने वाले है, क्यूंकि अपने प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आईडेंटिफिकेसन को हटाया ?
जिसके परिणास्वरुप दिनांक 27.8.20 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरेपी भरत पटेल संदिग्ध स्थिति में सरवर जोड पर खडे होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर थाना प्रभारी सुधेश तिवारी द्वारा हमराह पुलिस टीम के स्टाफ प्र.आर.रमेश खत्री, आर. आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगजे के साथ रवाना होकर उक्त स्थान पर घेरकर आरोपी भारत पटेल पिता राम खिलावन पटेल उम्र 44 साल पता-173 आधारशिला कालोनी थाना अवधपुरी भोपाल को मय धारदार चाकू के गिरफतार किया जाकर अपक्र0-279/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के उपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्धान विभाग से लोन लेकर किसानों का कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरेपी भारत पटेल द्वारा कई लोगों को ठगा गया। आरेपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधडी ,अवैध हथियार जैसे मामले दर्ज है।
इसे भी पढ़ें :- रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में
उक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरार आरोपी पर ईनाम घोषित किया गया है, अभी तक 20 हजार रुपये की अन्य जिलो से ईनामी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी के पकडे जाने के पश्चात अन्य प्रकरण भी सामने आने की संभावना है, आरोपी द्वारा उक्त प्रकरणों में ही 3 से 4 करोड रुपये की धोखाधडी की गई है, आरोपी के फरारी अवधि में निवास करने के स्थान , साथी दारान , आय के स्त्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- शर्मनाक, थाना प्रभारी ने युवती को थाना बुलाकर कर दी गलत हरक़त, भद्दी-भद्दी गालियां भी, वीडियो हुआ वॉयरल
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, निरीक्षक, सुधेश तिवारी, प्र.आर. 2329 रमेश खत्री ,प्र0आर0 2570 सुनील दुबे, आर. 208 आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगले, की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें