एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार |
भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036
अंतर्राज्यीय सायबर गिरोह का सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया पर्दाफाश
भोपाल । देवेश पाण्डेय निवासी चार इमली भोपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उनकी पत्नी भवना पाण्डेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर उनके खाते से 80,000/- रूपये का आहरण कर लिया गया, जिस पर थाना क्राईम ब्रॉंच भोपाल में अपराध क्रमांक 132/20 धार 420 भा.द.वि का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया।
नरेन्द्र प्रजापति इस गिरोह का मुखिया नरेन्द्र प्रजापति है जो एयरटेल कंपनी का एफ.एस.ई. (फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव) है। जो रिटेलरों की आई.डी. से फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाता है एवं अपने साथी जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) मोहन गुप्ता, मोहित गुप्ता से फर्जी पेटीएम खरीदकर कौशल सिंह बेस (फरार) को बेचता है जो दिल्ली व अन्य राज्यों में सप्लाई करता है।
विकास जैन जो कि रिटेलर है जिसकी एयरटेल कंपनी की लापू सिम से प्रकरण के फर्जी एकाउण्ट का एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाया गया है, जिससे प्रकरण में धोखाधडी कर पैसे निकाले गए हैं
जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) यह मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ता, सतीष दुबे से फर्जी ओटीपी सिम, फर्जी पेटीएम एकाउण्ट सिम खरीदता है एवं नरेन्द्र प्रजापति, कौशल (फरार आरोपी), कृष्णपाल सिंह भदौरिया को बेचता है जिसमे कौशल सिंह एवं कृष्णपाल सिंह भदौरिया खरीदे हुए फर्जी एकाउण्ट दिल्ली में सप्लाई करते हैं।
मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ताः- दोनों भाई हैं जो रिटेलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर हैं। दोनो ही मोबाइल के माध्यम से फेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उन सिमों पर फर्जी पेटीएम एकाउण्ट बनाकर जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग), नरेन्द्र प्रजापति एवं कौशल सिंह (फरार आरोपी) को सप्लाई करते हैं। इसके अतिरिक्त अरोपीगण द्वारा पूर्व में बनाये गये पेटीएम खाते में प्रयुक्त नंबर जो पूर्व किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग कर पेटीएम खाता बनाया गया हो तथा जिसमें केवायसी अपडेट हो तथा वह सिम वर्तमान में किसी के द्वारा उपयोग नही की जा रही हो, उसे पुनः रिइष्यु करवा कर पेटीएम खाते बेच देते थे।
सतीष दुबे जो रिटेलर है जो एयरटेल कंपनी की लापू सिम से ग्राहको से एक ही समय में दो बार अंगूठा लगवाकर दो सिम एक्टिवेट कर एक सिम ग्राहक को दे देता था और एक सिम अपने पास रख लेता था। उक्त सिम पर अगले ग्राहक के आधार कार्ड एवं अंगूठा का उपयोग कर एयरटेल मनी अकाउण्ट एक्टीवेट करवा कर कौषल सिंह को बेच देता था।
गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम व फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट दिल्ली व अन्य राज्यों में सायबर क्राईम करने वाले लोगों तक पहॅुंचाते थे। प्रत्येक फर्जी सिम व फर्जी मनी एकाउण्ट के बदले में 500/- की राशि प्राप्त होती थी। उक्त आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप (फ्राड केवाइसी, फ्राड मनी, फ्राड एयरटेल मनी) बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें :- वीडियो ख़बर : शासकीय गौठान की जमीन से हटा कब्जा, ग्रामीणों में खुशहाली
इन ग्रुपों के माध्यम से आरोपी अन्य राज्यों के सायबर क्राईम से जुडे अपराधियों के सम्पर्क मे रहते थे एवं जिनको फर्जी आई.डी. या केवाईसी/सिम/वालेट की आवश्यकता होती थी उन्हे ये सप्लाई करते थे।ऽफेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उनका उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर लेते है इसके लिये टेलीकॉम कंपनी के द्वारा कोई फिजीकल वेरीफिकेषन नही किया जाता है, आरोपीगण टेलीकॉम कंपनी के टेलीवेरीफिकेषन सर्विस का उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर बेच देते है। आरोपीगणो से स्वयं की फोटो का उपयोग कर एक्टिवेटड 537 सिम जप्त हुई।
अनुसंधान के विश्लेषण के आधार पर सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 24.08.2020 को डबरा जिला ग्वालियर से निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:-
क्र. नाम आरोपीपिता का नाम उम्र पता तरीका बारदात
1- नरेन्द्र प्रजापति पिता श्री रामहित प्रजापति 22 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट तैयार कराना।
2- मोहित गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 25 करेरा, शिवपुरीफर्जी आई.डी. तैयार करना।
3- मोहन गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 29 करेरा, शिवपुरी, फर्जी आई.डी. तैयार करना।
4- कृष्णपाल सिंह पिता श्री केशव सिंह उम्र 23 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।
5- सतीष दुबे पिता श्री रामेश्वर दयाल दुबे उम्र 31 करेरा शिवपुरी, फर्जी ओटीपी सिम बेंचना।
6- विकास जैन पिता श्री मनोज जैन उम्र 30 डबरा, ग्वालियर। लापू सिम से फर्जी एकाउण्ट तैयार करना।
7- जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) उम्र 16 साल निवासी ग्वालियर।फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।
आरोपियों से जप्त सामग्रीऽलगभग 800 फर्जी वोटर आईडी कार्ड , 125 फर्जी आधार कार्ड , 800 इस्तेमाली सिम, प्रिंटर 01 नग, मोबाईल फोन 12 नग, बीसी मशीन 01 नग, पेटीएम किट 08 नग।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें