जिले में पहली बार गंज थाने में उपसहायक निरीक्षक व सैनिक को हुई शांति समिति की बैठक में किया सम्मानित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल गंज थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दुर्गा उत्सव मंडल एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों व व्यापारी व पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा एवं एसडीएम व एसडीओपी व थाना प्रभारी श्री दास विशेष रूप से उपस्थित थे
बैठक में एडिशनल एसपी श्री राम स्नेही मिश्रा ने सभी दुर्गा उत्सव मंडलों व आयोजक मंडलों से विशेष आग्रह किया कि आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी आयोजन की जानकारी निकटतम थाना प्रभारी को कार्यक्रम से पूर्व अवश्य रूप से देवें तथा तथा अपने पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें एवं अपने पंडालों की सुरक्षा के लिए अपनी ही समिति के वालंटियर नियुक्ति करें तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक से बने किसी भी प्रकार के डिस्पोजल व पनियों का उपयोग पुर्ण रुप से प्रतिबंधित करे.
इस भक्ति और उपासना के त्यौहार को पूरे मान सम्मान व शांति के साथ एवं भाईचारे का पैगाम देते हुए हर्षोल्लास से बनाएं इसी अवसर पर थाना गंज के सहायक उपनिरीक्षक मुजफ्फर हुसैन एवं कान्ता प्रसाद को एडिशनल रामस्नेही मिश्रा एवं एसडीओपी एसडीएम व गंज थाना प्रभारी दास जी द्वारा सम्मानित किया गया अथक प्रयास कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी व गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया जिसके फलस्वरूप मान्य न्यायालय द्वारा उपरोक्त आरोपियों को दंडित किया गया है उनकेे उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरे पुलिस विभाग व व्यापारियों ने प्रशंसा की