राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 सितंबर 2020

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

 

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत


TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

इसी सप्ताह खिलेंगे किसानो के चेहरे

पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल में नागदा जं. खाचरौद तहसील में लगभग 26000 किसानों को वर्ष 2019 में सोयाबीन की अनावरी का बीमा की राशि 142 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दिलायेगी।

आपने अभी भाजपा सरकार से 40000 रू प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा मांगा। क्या 2019 में 90 इंच वर्षा हुई थी उस वक्त आपने कोई पत्र माननीय कमलनाथ जी को 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के मुआवजे हेतु लिखा या मांग की थी केवल नौटंकी करना आता है।

शेखावत ने कहा कि वर्तमान विधायकजी को अब नौटंकी बंद कर देना चाहिये क्योंकि विगत वर्षो में नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2019 में करीब 90 इंच से ज्यादा वर्षा हुई थी लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनकी सोयाबीन की फसल का नुकसानी का उचित मुआवजा भी नहीं दिलवा पाई। 

वर्तमान में भी जो बीमा किसानो को मिल रहा है वह इसलिए मिल रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का अंशदान जो माननीय कमलनाथजी को 2200 करोड़ रूपये डालना था वह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा मार्च 2020 में म.प्र. में भाजपा सरकार बनने के बाद 2200 करोड का अंशदान का भुगतान करने के कारण आज किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो रही है।

वर्तमान कांग्रेस विधायकजी याद करो जब आपकी सरकारे मध्यप्रदेश में होती थी उस वक्त अनावरी का मापदंड पूरी तहसील में अगर ओले गिरते थे या पूरी तहसील में नुकसानी होती थी तो बीमा का हकदार किसान होता था। भाजपा की सरकार ने पहले प्रत्येक हल्के को और अब प्रत्येक खेत को इकाई माना है।

भाजपा सरकार चाहती है जिसका नुकसान हुआ है उसे लाभ अवश्य मिले।

शेखावत ने बताया कि यही कारण है कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक था जब बड़गांव सेकड़ी चन्दवासला निवाडी इस पूरी पट्टी में ओले गिरे थे और हमने किसानों को आजादी के बाद पहली बार किसानो को बीमा दिलवाया था।

शेखावत ने बताया कि वर्ष 2016 में 5178 किसानो को 21/12/2016 को 6.71 करोड़ रूपये का बीमा फिर मिला था। शेखावत ने यह भी बताया कि 90 इंच वर्षा होने के बाद भी वर्तमान विधायक मुआवजा नहीं दिला पाए। लेकिन हमने 53 इंच वर्षा पर भी 45 हजार किसानो को 70 करोड़ से ज्यादा की राशि दिलवाई।

वर्तमान विधायक जी आप तो केवल किसानों को इतना बता देवे कि कांग्रेस की सरकारों में कितना बीमा पूर्व में मिला या आप पूर्व में कांग्रेस की सरकार में भी विधायक रहे है जब कभी बीमा व मुआवजा मिला क्या ? जनता को बरगलाना आता है। कर्ज माफ करा नहीं सके, झूठे प्रमाण पत्र बांट कर नौटंकी की गई। कभी सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मांग की, क्षेत्र में डेम या तालाब बनवा नहीं पाए, उचित सिंचाई के लिए बिजली व्यवस्था कांग्रेस सरकार में करवा नहीं पाए। इसलिये माननीय विधायकजी झुठी वाहवाही लेने का प्रयास मत करो । यह किसान हितैषी भाजपा सरकार का किसान हित में अच्छी नीतियों का परिणाम है कि लगातार किसान के हित में निर्णय होते रहे है।

शेखावत ने यह भी बताया कि नागदा खाचरौद में पहली बार बाढ़ पीड़ीतो 3500 से जयादा लोगो को 1 करोड़ 44 लाख रूपये भाजपा सरकार के समय ही मिला जबकि नागदा खाचरौद विधानसभा में इसके पहले कांग्रेस सरकार में भी घरों में पानी घुसा था।

शेखावत ने वर्तमान विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर से यह भी पूछा कि आप याद करो जब मध्यप्रदेश में भा.ज.पा. की सरकार थी और 2018 में माननीय शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन का 500 रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर राशि देने की घोषणा कर बजट में प्रावधान भी कर दिया था किन्तु दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथजी की सरकार बनते ही यह भावान्तर राशि किसानों को नहीं दी गई।

शेखावत ने कांग्रेसी विधायक से यह भी पूछा कि वर्ष 2019 में गेहूँ का प्रति क्विंटल 160 रू. बोनस की घोषणा माननीय कमलनाथ जी ने की थी तो क्या 160 रूपये बोनस आप किसानों को दिलवा पाये ? साथ ही लहसुन, प्याज, मूंग आदि की भावान्तर राशि बंद हो गई थी। इस संबंध में आपने मुख्यमंत्रीजी या शासन को कोई पत्र लिखा था। यह भी जनता को बताना चाहिये।


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

गणेश उत्सव, मोहर्रम किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

 

गणेश उत्सव, मोहर्रम किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
गणेश उत्सव, मोहर्रम किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना में प्रदेश का रिकवरी रेट 74.7 प्रतिशत हो गया है। सभी जिले मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता सुनिश्चित करें। यह कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी हैं।

होम आइसोलेशन के साथ-साथ कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जहाँ-जहाँ आवश्यक हो वहाँ संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले त्यौहारों जैसे गणेश उत्सव तथा मोहर्रम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों यह सुनिश्चित किया जाए। इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए।

प्रदेश में रिकवरी रेट 74.7 प्रतिशत, टेस्टिंग क्षमता 20 हजार के पार 

कोरोना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा हुई समीक्षा

धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हों, यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत प्रसिद्ध शायर श्री राहत इंदौरी की मृत्यु के संबंध में भी जानकारी ली। श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

टेस्टिंग क्षमता में लगातार हो रही है वृद्धि

समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता में लगातार विस्तार हो रहा है। अब 20 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। अब तक कोरोना से प्रभावित 42 हजार 618 में से 31 हजार 835 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय केस 9 हजार 718 हैं।

राजगढ़ तथा सीधी जिले की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजगढ़ तथा सीधी जिले की विशेष रूप से जानकारी ली। राजगढ़ में 54 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। मास्क न पहनने पर जुर्माना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। राजगढ़ कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि जो परिवार होम आइसोलेशन के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाए। इसी प्रकार सीधी जिले में प्रकरणों की समीक्षा तथा उपलब्ध क्षमता की जानकारी ली गई।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि होम आइसोलेशन तथा संस्थागत क्वारेंटाइन पर विस्तृत दिशा-निर्देश जिलों को जारी किए गए हैं। जबलपुर, मुरैना, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सागर, इंदौर जिलों की समीक्षा भी की गई। कोरोना की समीक्षा में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया।

रविवार, 9 अगस्त 2020

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया गृह ग्राम बघोली का दौरा, आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की

 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया गृह ग्राम बघोली का दौरा, आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की


TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778

राज्य मंत्री श्री कावरे ने अपने गृहग्राम बघोली का किया भ्रमण

गांव के विकास के लिए ग्रामीणों से की गई

बालाघाट. कोई व्यक्ति कितने ही बड़े पद पर पहुंच जाए या जीवन की भाग दौड़ में कितना ही अधिक व्यस्त हो जाए लेकिन वह अपनी जन्मभूमि/मातृभूमि का मोह कभी नहीं छोड़ पाता है.

मातृभूमि या जन्मभूमि का प्यार लगाव कुछ ऐसा ही होता है कि वह व्यक्ति को अपनी ओर हमेशा खींच लाता है .ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर "नानो'' कावरे के साथ भी है.

मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री बनने के बाद उनकी व्यस्तताएं काफी बढ़ गई है. लेकिन इसके बाद भी वे अपने गांव के समस्याओं को अनदेखा करना पसंद नहीं करते हैं. आज 9 अगस्त को श्री कावेरे को जैसे ही वक्त मिला वह अपने गांव बघोली के भ्रमण पर निकल गए और गांव की हर गलियों में घूम घूम कर गांव के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ जनों से आशिर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछ कर गांव के विकास के संबंध में चर्चा की.

राज्यमंत्री श्री कावरे ने ग्राम पंचायत बघोली में कराए जा रहे विकास कार्यों को भी देखा. इस दौरान ग्राम पंचायत बघोली के प्रधान से गांव में और कराये जा सकने वाले विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की. मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि बघोली में शासन की हर योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा और बघोली को एक आदर्श गांव बनाया जाएगा.

सोमवार, 3 अगस्त 2020

अयोध्या में भूमिपूजन पर मुलताई में संक्षिप्त कार्यक्रम को लेकर हुई थाने में बैठक हिंदु संगठनों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम करने का दिया आश्वासन


अयोध्या में भूमिपूजन पर मुलताई में संक्षिप्त कार्यक्रम को लेकर हुई थाने में बैठक  हिंदु संगठनों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम करने का दिया आश्वासन 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को श्री राम लला भव्य मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर में भी विभिन्न संगठनों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते  हैं।
जिसमें घरो-घर दीपक जलाने, मिठाई प्रसादी बांटने, पूजन, भजन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। इस विषय पर एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर कुमार जैन, थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया द्वारा विभिन्न हिंदु संगठनों के सदस्यों को बुलाकर चर्चा की गई एवं कोरोना महामारी के चलते 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन पर कार्यक्रम को संक्षिप्त में करने पर चर्चा की। 
हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम को संक्षिप्त में करने का आश्वासन दिया। एवं कोरोना के नियमों का पालन करने की भी बात कही। इस अवसर पर  बजरंग दल,गौ क्रांति दल,विश्वहिंदू परिषद के गणेश साहू,गगन साहू, दिनेश कालभोर,ऋषि साहू,सचिन विश्वकर्मा,संजू साहू,सन्दीप चौधरी,शेखर,द्वारका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।  

रविवार, 26 जुलाई 2020

आमजनों की भावना के अनुरूप ही होंगे काम, शहर में रिंग रोड बनाना पहली प्राथमिकता : गौरीशंकर बिसेन

आमजनों की भावना के अनुरूप ही होंगे काम, शहर में रिंग रोड बनाना पहली प्राथमिकता : गौरीशंकर बिसेन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
आमलोगों की सुरक्षा-सुविधा व वनों का संरक्षण हमारे लिए सर्वोपरि है रोड के चौड़ीकरण हेतु वन विभाग से पेड़ कटाई की सैद्धांतिक सहमति मिली
बालाघाट। इन दिनों क्षेत्र की समस्या और विकास के मुद्दों को लेकर राजधानी भोपाल के प्रवास पर गए प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान स्वयं पॉजिटिव होने के बाद काफी मंत्री गन उनके संपर्क में आए जिसको लेकर समस्त विधायक मंत्री स्वयं को क्वॉरेंटाइन हो गए.
मुझे जानकारी लगी कि जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट नगर के आमजनों, व्यापारी व ट्रान्सपोर्टरों की माँग पर तात्कालिक समाधान निकालने हेतु डेंजर रोड से बाइपास बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है ज़िला प्रशासन ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है जिस हेतु प्रस्तावित डेंजर रोड के चौड़ीकरण हेतु पेड़ों की कटाई होना है। पेड़ो की कटाई की खबर से आमजन आहत होकर इसका विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उक्त मार्ग बनाने के समर्थन में हैं श्री बिसेन ने कहा कि मैं बालाघाट क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आम जनमानस की भावनाओं के साथ खड़ा हूं।
आमजन जैसा चाहेंगे वैसा ही हम काम करेंगे। आखिर शहर का विकास और जनकल्याण ही हमारी मूल भावना है। गौरतलब है कि आमलोगों की सुरक्षा-सुविधा व वनों का संरक्षण हमारे लिए सर्वोपरि है। रोड के चौड़ीकरण हेतु वन विभाग से पेड़ कटाई की सैद्धांतिक सहमति मिली थी। इस सम्बंध में मेरे द्वारा दूरभाष पर जिला कलेक्टर को इस निर्माण कार्य को रोक लगाने की बात कही गई है, ताकि जनता जनार्दन की भावनाओं का सम्मान हो। यदि यह बाईपास बन भी जाए तो यह आवागमन का मूल समाधान नहीं होगा। हम सबको इसका स्थाई हल खोजना होगा। विधायक बिसेन ने इस मामले में भ्रांतिया फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि वह नगर विकास और वन संरक्षण की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां ना सेंके।
ऐसे तथाकथितों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पूर्णता निराधार है। ऐसे लोगों से नगरवासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि यह मसला कोई राजनीतिक नहीं है बल्कि शहर के विकास और पर्यावरण के संरक्षण का है। उन्हें बेहतर होगा कि भ्रांतियां न फैलाए बल्कि सहयोग करें। इसमें हर व्यक्ति की अहम भूमिका है कि हम अपने शहर को कैसा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर कैसे बना सकते हैं। जो शहर की जनता ने अपने अटल इरादों से कई मर्तबा साकार करके दिखाया है।

मुसीबतों से रहवासियों को मिलेगा छुटकारा

श्री बिसेन कहा कि बालाघाट शहर में आवागमन को लेकर आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुऐ कोहमारा-गोंदिया से बालाघाट, बालाघाट से मंडला और बालाघाट से सिवनी राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण किया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसके अन्तर्गत बालागाट नगर के चारों ओर रिंग रोड का हर हाल में निर्माण किया जाएगा। जिसका प्राथमिक अध्ययन कार्य प्रारम्भ हुआ है। इसमें छोटी, मोटी दिक्कतें आएंगी, जिसका हम सभी को मिलकर सामना करना होगा।
बालाघाट शहर के लिए रिंग रोड अत्यंत जरूरी है इससे आकस्मिक दुर्घटनाएं और जाम इत्यादि की मुसीबतों से रहवासियों को छुटकारा मिल सकेगा। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आगे बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत गोंदिया-बालाघाट, बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें की बालाघाट-मण्डला का क्रमांक 543 भी आवंटित हो चुका है। इसी कड़ी में बालाघाट सिवनी का भी निर्माण कार्य किया जाना जो कि अभी प्रस्तावित है यह भी हमारी विशेष प्राथमिकता है।
इस कार्य को हम केंद्र में हमारे प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के साथ मिलकर जल्द पूर्ण करेंगे। निर्माण कार्यों में हमें आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास हैं। हम सब जन जागरण फैलाकर अधिक से अधिक पौधरोपण करें, वनों को बचाये, वनो का संरक्षण करें, साफ सफाई रखें। आगे बढ़कर कोरोना संक्रमण के बचाव के समस्त स्वास्थ्य और सरकारी नियमों का निष्ठा पूर्वक पालन करें। अंत में विधायक बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, जनता जैसा चाहेगी वैसे ही कार्य होंगे। जनमानस के अनुरूप ही कार्य होंगे।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

पार्टी पर भारी कमलनाथ की महत्‍वकांक्षाऐं, बिखरती कांग्रेस में मस्‍त कमलनाथ

पार्टी पर भारी कमलनाथ की महत्‍वकांक्षाऐं, बिखरती कांग्रेस में मस्‍त कमलनाथ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
  • विजया पाठक       
कमलनाथ नेतृत्‍व पर खड़े होते सवाल, उप चुनावों से पहले कांग्रेस को लग रहें झटके पे झटका
महत्‍वकांक्षाऐं पालना अच्‍छी बात है, लेकिन महत्‍वकांक्षाऐं इतनी भी नही पालनी चाहिए कि स्‍वयं के साथ-साथ दूसरों का भी अहित हो जाए। कुछ ऐसा ही मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के साथ हो रहा है। वर्तमान में पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ 70 पार होने के बावजूद इतनी महत्‍वकांक्षाऐं पाले हुए है कि उन्‍हें भविष्‍य की तस्‍वीर ही नजर नही आ रही है। 
सत्‍ता के लालच में वे इतने अंधे हो गए है कि धीरे-धीरे उनका कुनबा ही सिमटता जा रहा है और वे मस्‍त मोला बने बैठे हैं। वर्तमान में कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष तो है ही और दोबारा मुख्‍यमंत्री बनने की दावेदारी भी ठोंक रहे हैं। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष भी वह खुद बनना चाहते है। यानि वन मैन आर्मी की तरह प्रदर्शित होने की कोशिश में लगे हैं। यह महत्‍वाकांक्षा नही है तो क्‍या है। ऐसा लग रहा है जैसे कमलनाथ के सिवा कांग्रेस में कुछ नही है। 
इसी महत्‍वाकांक्षा का नतीजा है कि आज कांग्रेस धीरे-धीरे कर बिखरती जा रही है और विरोध के स्‍वर भी उभरने लगे है। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने भी प्रदेश कांग्रेस नेतृत्‍व पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्‍होंने बयान दिया कि अब पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ता की सुनवाई ही नही हो रही है। ऐसा लगता है मानो समूची कांग्रेस नेतृत्‍व विहिन हो चुकी हो। तकरीबन प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हजार के करीब पदाधिकारी है। 
परंतु दो तिहाई से ऊपर के पदाधिकारियों को यह भी नही मालूम कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी में क्‍या हो रहा है क्‍या निर्णय लिये जा रहे है, इसका ज्‍वलंत प्रमाण है कि प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में कौए  बोलते नजंर आते हैं, दूर-दूर तक कार्यकर्ता नही दिखाई देते है। यही कुछ हालत विधायकों के  है यह नही मालूम कि वह कांग्रेस पार्टी किस कारण छोड़ रहे है। आज भी कांग्रेस का नेता, कार्यकर्ता व विधायक पूर्णत: उपेक्षित है। प्रदेश में कुशल नेतृत्‍वकर्ता का पूर्णत: अभाव हो गया है। क्‍योंकि पिछले दो सप्‍ताह में ही कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है। 
हकीकत से अनजान कमलनाथ अभी भी उप चुनावों में जीत की आस लगाए बैठे है। जबकि गोविंद सिंह उन्‍हीं क्षेत्रों से आते है जहां आगामी समय में उपचुनाव होने वाले है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कांग्रेस की चिंता करते हुए इस अव्‍यवस्‍था के ऊपर बयान देते रहते है। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इन चुनावों के क्‍या परिणाम होने वाले है। बड़े ताज्‍जुब और हैरान करने वाली बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा हो रही है और पार्टी हाईकमान मौन धारण किए हुए है। 
क्‍या सचमुच कांग्रेस अपने आप को मारने पर तुली है। स्थिति मध्‍यप्रदेश तक ही सीमित नही है, राजस्‍थान में भी यही हो रहा है। डेढ़ साल में कांग्रेस की स्थिति इस कदर बदतर हो जाएंगी किसी ने कल्‍पना नही की थी। दिसम्‍बर 2018 में आए मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस सबसे ज्‍यादा 114 सीटों पर विजय होकर सरकार बनाने में कामयाब रही थी, आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास केवल 90 विधायक बचे  है। क्‍योंकि एक अंतराल के बाद विधायक बीजेपी में शामिल होते जा रहे है। 24 विधायक तो कांग्रेस से जा चुके है, उसके बावजूद भी प्रदेश कांग्रेस नेतृत्‍व पर कुछ असर देखने को नहीं मिल रहा है। 
इतना सब कुछ होने के बाद तो पार्टी में उथल-पुथल मच जानी चाहिए थी, लेकिन कमलनाथ अपनी महत्‍वाकांक्षा को दबा ही नही पा रहे हैं। लगता है उन्‍हें पार्टी को नहीं खुद को स्‍थापित करना है। अभी तक वह अपनी मर्जी में सफल भी है। समस्‍त प्रदेश के मालवा निमाड़ के नामीग्रामी नरेन्‍द्र नहाटा पूर्व मंत्री,  पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरूण यादव, वरिष्‍ठ नेता गजेन्‍द्र सिंह राजूखेड़ी आदिवासी नेता, विंध्‍य से राजमणी पटेल राज्‍य सभा सांसद, बुंदेलखण्‍ड से राजा पटेरिया पूर्व मंत्री और तो और विवेक तन्‍खा जैसे कानून विशेषज्ञ व राज्‍य सभा सांसद इत्‍यादि- इत्‍यादि नेताओं की कांग्रेस के निर्णयों में कोई हिस्‍सेदारी नही होती।
उधर बीजेपी को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई और नाराजगी का भी भरपूर लाभ मिल रहा है। भाजपा असंतुष्‍ट नेताओं से संपर्क साधकर उनको अपनी पार्टी में लाने में सफल हो रही है। यह भी सच है कि कांग्रेस जितना कमजोर होगी बीजेपी उतनी ही मजबूत होती चली जाएंगी। ऐसा भी नही है कि प्रदेश के इस राजनीतिक उठा-पठक का असर सिर्फ कांग्रेस तक सीमित है बल्कि अंदर ही अंदर बीजेपी में विरोध के स्‍वर देखे जा सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि बीजेपी का विरोध सामने नहीं आ पाता है। बीजेपी में नेतृत्‍वकर्ता कमजोर नहीं है। उनमें साथ रखने और मनाने की कला मौजूद है। जबकि कांग्रेस में ऐसा नही है।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने किया विरोध और कहा आदिवासी समाज स्वयं को हिन्दू नही मानता

आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने किया विरोध और कहा आदिवासी समाज स्वयं को हिन्दू नही मानता

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
अब राम भक्त हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दुर्ग जिले में आदिवासी महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई सरकारी योजना राम वन गमन पथ के तहत 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है, जिसमे 51 जगह राम मंदिर निर्माण का कार्य होगा, जिसका विरोध आज छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं ने किया.
आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने साफ कहा कि भूपेश बघेल उनके समुदाय के ऊपर हिन्दू धर्म ना थोपे, आदिवासी समाज स्वयं को हिन्दू नही मानता है । अतः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी समुदाय के ऊपर हिन्दू धर्म थोपने की कोशिश ना करे उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा करता है व उनका देवता आंगा देव है उनके बीच कभी राम का जिक्र भी नही होता है।
आदिवासी समाज की महिलाओं ने बताया कि बस्तर संभाग 5वी अनुसूची क्षेत्र है, और ये अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण बिना ग्राम सभाओं की इजाजत के यहा किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य असंवैधानिक है ।
ये अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण यहां सरकारी धन का उपयोग बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, के लिए होना चाहिए, यहाँ मंदिर निर्माण का कार्य जनता के पैसा व सरकारी धन का दुरुपयोग है..

अपराधियों को दिलाई जाये फांसी की सजा, बेटियों के विरूद्ध अपराध के मामले फास्टट्रैक में चलाये

अपराधियों को दिलाई जाये फांसी की सजा, बेटियों के विरूद्ध अपराध के मामले फास्टट्रैक में चलाये

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुलिस महानिदेशक को निर्देश   

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में 3 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और मौत की घटना में शामिल आरोपियों का मामला फास्टट्रैक में ले जाकर इस जघन्य अपराध के लिए फाँसी की सजा कराने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आज पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि इस घटना की तत्परता से कड़ी जाँच की जाये और प्रकरण फास्टट्रैक अदालत में चलाकर आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड सुनिश्चित किया जाये।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं, गुंडो और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाये। बेटियों के विरूद्ध अपराध पूरी मानवता के खिलाफ है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 जुलाई और 20 जुलाई को कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी और कलेक्टर को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि किसी भी जिले में कार्रवाई होने में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़े सफेदपोश गुंडो और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग बालिकाओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वाले सफेदपोश मीडिया से जुड़े प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्यवाई की। उनकी तत्काल गिरफ्तारी हुई और अतिक्रमण पर बनाई उनकी सम्पत्तियों को धराशायी किया गया। उनके विरूद्ध अपराध के जितने अन्य मामले थे उनकी भी जाँच सख्ती से की जा रही है।
माफियाओं के विरूद्ध अभियान में 23 जुलाई को नागदा में बदमाश सलमान लाला पुत्र शेरू लाला की अवैध रूप से निर्मित मकान को नगर पालिका द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। नागदा में इसका आतंक था, इसके खिलाफ शिकायत करने में भी लोग डरते थे। सलमान के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मार-पीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली इत्यादि गंभीर प्रकृति के 10 अपराध पंजीबद्ध है। सलमान का नागदा नगर क्षेत्र में आतंक बताया जाता था। पुलिस की माफिया विरोधी अभियान में उसकी सम्पत्तियां ध्वस्त करने से क्षेत्र की जनता में एक अच्छा संदेश गया है। लोगों में यह भरोसा मजबूत हुआ है कि गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में शासन चुकेगा नहीं।
मंदसौर में कुख्यात तस्कर अब्दुल पिता बाबू बिल्लौर के डोंडाचूरा की तस्करी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। रहीमगढ़ सुवासरा रोड पर एक ट्रेलर की जाँच में 3.1 टन डोंडाचूरा 155 बोरी में पकड़ा गया जिसे गेहूँ की बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था। अपराध में पटियाला निवासी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। डोंडाचूरा तस्करी के उक्त अपराध में कुख्यात फरार तस्कर अब्दुल पिता बाबू बिल्लौर का माल होने का आरोपी बनाया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा तस्कर बाबू बिल्लौर के साथ प्यारे मियां के संपर्कों की जाँच की जा रही है।
भोपाल पुलिस द्वारा 22 जुलाई को भोपाल में इनामी बदमाश शेखर लोधी को एनकांउटर में घायल कर गिरफ्तार किया गया। इस पर कई अपराध दर्ज है। पुलिस को इसकी तलाश थी, इस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।
प्रदेश में माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को फ्री-हैंड देते हुए निर्देश दिये हैं कि ड्रग्स का धंधा करने वाले, सम्पत्ति हड़पने वाले सहकारी माफिया, चिटफंड कंपनी, राशन की काला-बाजारी, मिलावट-खोरों, आदतन अपराधियों, अतिक्रमणकारियों और अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। माफियाओं के विरूद्ध इस अभियान की पुलिस महानिदेशक स्तर पर समीक्षा के भी निर्देश दिये हैं।

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

राज्यपाल लालजी टण्डन के अवसान पर मध्यप्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक

राज्यपाल लालजी टण्डन के अवसान पर मध्यप्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
राज्यपाल श्री लालजी टण्डन के अवसान पर प्रदेश में पांच दिन  21 से 25 जुलाई तक  राजकीय शोक घोषित किया गया है। आज मंगलवार समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिपरिषद बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल श्री टण्डन के अवसान पर शोक स्वरूप आज की मंत्रिपरिषद बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा न कर स्थगित की गई है।
मंत्रिपरिषद की बैठक 22 जुलाई को होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में  राष्ट्र ध्वज झुके रहेंगे। राजकीय शोक की अवधि में प्रदेश में मनोरंजन के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वे मध्यप्रदेश की जनता की ओर से दिवंगत श्री टण्डन को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ जा रहे हैं। इस अवसर पर समस्त मंत्रिपरिषद ने खड़े होकर दो मिनिट का मौन धारण कर राज्यपाल श्री टण्डन को श्रद्धांजलि दी। 
आजीवन राष्ट्र की सेवा की स्व. श्री लालजी टंडन ने: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के अवसान का दु:खद समाचार आज प्रातः मिला। वे जीवनभर राष्ट्र सेवा में संलग्न रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।श्री टंडन सार्वजनिक जीवन में शुचिता के प्रतीक थे। मध्यप्रदेश में राज्यपाल के रूप में उन्होंने हमेशा जनहित में मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उनके सुझाए नवाचार को हम सबने देखा है।
उन्होंने राजभवन में न सिर्फ गौशाला का संचालन करवाया,बल्कि  वे स्वयं यह कहते भी थे कि मैं इस प्रयोग को सफल करके बताऊंगा। वे आने वाले प्रत्येक अतिथि का हृदय से सत्कार करते थे। राजनीति में आपसी सौहार्द और संबंधों को हमेशा उन्होंने वरीयता दी। हमेशा उनकी सोच यही थी कि राजनीति सेवा का माध्यम है। दल कोई भी हो लेकिन सभी को मिलजुल कर राष्ट्र की सेवा करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 अप्रैल 1935 को जन्मे श्री लाल जी टंडन ने सात दशकों की सुदीर्घ समाज सेवा का सार्वजनिक जीवन बड़ी जीवंतता से जीया।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से गहरा तादात्म्य स्थापित किया। सबको साथ लेकर चलने और अजातशत्रु रहकर समाजहित में कार्य करने की अटूट आत्मशक्ति उनके व्यक्तित्व में समाहित थी। निरंतर क्रियाशील रहने के कारण ही जन कल्याणकारी कार्यों की बड़ी लम्बी श्रृखंला उनके खाते में है। वे उन चंद जन नेताओं में रहे। जिन्होंने राष्ट्र सेवा और नैतिक मूल्यों की साधना राजनीति के माध्यम से की और अन्त्योदय की भारतीय अवधारणा को साकार किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सार्वजनिक जीवन की ऐसी उदात्त, व्यापक और तपी हुई पृष्ठभूमि के साथ विधान परिषद में जब वर्ष 1978 में टंडन जी पहुँचे थे तो वहॉं भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और संसदीय मर्यादाओं को नयी ऊॅंचाइयॉं दी। उत्तरप्रदेश विधान परिषद के दो बार सदस्य रहने के अलावा उन्होंने वहॉँ नेता सदन की भी भूमिका निभायी। विधान सभा के लिए तीन बार चुने गये। वहॉं नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में उन्होंने बताया कि विरोध के स्वर कैसे होने चाहिए और शालीन रहकर भी सरकार को जन-आवाज सुनने के लिए किस प्रकार बाध्य किया जा सकता है। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री के रूप में तो टंडन जी का हर कदम प्रगति की एक नयी दास्तान बनता चला गया और नये-नये कीर्तिमान रचे जाने लगे। पांच बार मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ उन्होंने उर्जा, आवास, नगर विकास, जल संसाधन जैसे भारी भरकम विभाग संभाले। अपने प्रशासनिक कौशल, दूरदृष्टि और दृढ़संकल्प से टंडन जी ने उत्तरप्रदेश के करोड़ों नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाया। इन विभागों की दशा और दिशा बदल दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  मंत्री के रूप में  श्री टंडन  द्वारा किये गये सुधार और बदलाव अविस्मरणीय है। अन्त्योदय की भारतीय अवधारणा को साकार करने के लिए दबे-कुचले और वंचित वर्ग के लिए उस समय जो योजनाएं टंडन जी के नेतृत्व में बनायी गयीं, वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हुईं।
पांच रूपये, दस रूपये और पंद्रह रूपये रोज पर दबे-कुचले तबके को मकान का मालिकाना हक दिलाने की स्वप्निल योजना उन्होंने साकार की थी। यही नहीं  आवास के साथ एक फलदार वृक्ष और एक दुधारू पशु देने की योजना टंडन जी की बहुआयामी सोच का परिणाम थी। उन्होंने गरीबी-उन्मूलन के लिए बड़े पैमाने पर जमीनी कार्य हुए। सामुदायिक केंद्र बने, रैन बसेरे बने, मलिन बस्तियों का कायाकल्प हुआ। मथुरा-वृंदावन की खारे पानी की बड़ी समस्या का समाधान हुआ। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोक-कल्याण के लिए  कार्य करने की उनकी प्रवृति के चलते उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किये। उत्तरप्रदेश में पहली बार गोवध निषेध अधिनियम बना। हरिद्वार में  पॉंच किलोमीटर लंबा घाट जनसहयोग से बनवाना उनकी विलक्षण सोच का नतीजा था। हरिद्वार में कुंभ के लिए इतनी मूलभूत सुविधाओं का विकास उन्होंने करा दिया कि अब वहॉं कुंभ के आयोजन में बहुत कुछ नया नहीं करना पड़ता है। अयोध्या मामलों के प्रभारी के रूप में श्रीराम जन्मभूमि न्यास को 42 एकड़ जमीन सौंपने का काम जिस तत्परता और संकल्पबद्धता से टंडन जी ने किया, उसकी दूसरी मिसाल नहीं मिलती। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टंडन जी के जीवन में असंभव को संभव बनाने का सिलसिला कभी थमा नहीं। वर्ष 2003 में उनके द्वारा एक साथ 1001 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास विश्व रिकार्ड के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया। 
इसके अलावा लाल जी टंडन जी की सबसे बड़ी विशेषता यह भी  थी कि राजनेता बनने पर भी उन्होंने समाजसेवक के अपने रूप को बनाये रखा। इसीलिए उन्हें साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक और मानवता के लाड़ले सपूत के रूप में सदैव देखा गया। लखनऊ में होली के शालीन जुलूस की प्राचीन परम्परा को टंडन जी ने पुनर्जीवित किया। सार्वजनिक कवि सम्मेलन की परम्परा कायम की और उसमें जीवंतता से हमेशा मौजूद रहे। जयप्रकाश नारायण के समग्र क्रांति आंदोलन की लखनऊ में कमान संभाली।
इमरजेंसी में जेल गये, भारी प्रताड़ना सही। ओजस्वी वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनायी। इसलिए से  सर्वप्रिय बने। यह  श्री टंडन की सबसे बड़ी पूंजी थी। इसके बल पर वर्ष 2009 में टंडन जी लखनऊ से सांसद बने और अटल जी की विरासत को विस्तार दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और लोहिया जी जैसे प्रखर चिंतक, भारत रत्न नाना जी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी और जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेताओं से टंडन जी के अत्यंत निकट के पारिवारिक संबंध रहे।
ऐसे लोगों के दीर्घ सानिध्य से टंडन जी अनुभव समृद्ध बनते चले गये। मध्यप्रदेश में 29 जुलाई 2019 को उन्होंने कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने ही वाला था। हमें उनके मार्गदर्शन का लाभ और भी मिलता लेकिन विधि के विधान से ऐसा नहीं हो सका।  कर्मयोगी टंडन जी ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य-शक्ति को उच्चशिक्षा के क्षेत्र में कायाकल्प के लिए लगा दिया था। मध्यप्रदेश में उनके इस कार्यकाल को भी सदैव याद रखा जाएगा।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा) आज सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन का दुखद निधन हो गया. नगर पालिका परिषद पांढुरना कार्यालय में स्वर्गीय लालजी टंडन को एक सादे समारोह में    श्रद्धांजली अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल , उपाध्यक्ष अरुण भोसले , नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर , नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ईवनाती सभी नगर पालिका कर्मचारी गण, पार्षद गण, सभापति गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


.
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुण भोसले भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर  ने महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के निधन को एक बड़ी क्षति बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

रविवार, 19 जुलाई 2020

राज्य मंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय का किया निरीक्षण,  सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं उपयंत्री पर कार्यवाही करने के निर्देश

राज्य मंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय का किया निरीक्षण,  सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं उपयंत्री पर कार्यवाही करने के निर्देश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने आज 18 जुलाई को अधिकारियों के साथ गांगुलपारा जलाशय का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एसएस गहरवार, कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गांधी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गांगुलपारा जलाशय के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय का स्लूस गेट कई दिनों से खराब हो चुका है। जिसके कारण जलाशय में पानी नहीं हमेशा निकलते रहता है। राज्य मंत्री श्री कावरे ने मौके पर ही अधिकारियों से जवाब तलब किया कि जलाशय के स्लूस गेट को नया बनवाने के लिए प्रयास क्यों नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में जलाशय के स्लूस गेट के खराब होने का मामला लाया गया था और उनके द्वारा संबंधित उपयंत्री एवं एसडीओ को इस संबंध में कार्यवाही करने कहा गया था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
राज्यमंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय के स्लूस गेट के खराब होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सीधे किसानों एवं मछुआरों के हित से जुड़े इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि वे इस क्षेत्र के उपयंत्री श्री व्ही के धुवारे एवं एसडीओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मुख्यालय भोपाल भेजें।

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

सांसद गोमती साय की जागरूकता से पुरानी ठेकेदार कंपनी को किया गया ब्लैक लिस्टेड

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भूमि पूजन कर एन एच 43 के निर्माण का किया शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भूमि पूजन कर एन एच 43 के निर्माण का किया शुभारंभ
  • मेरे सतत निगरानी में होगा एन एच 43 सड़क का निर्माण:- गोमती साय
फरसाबहार:- पत्थलगांव से कांसाबेल, कुनकुरी तक की 43 एन एच सड़क का निर्माण कार्य पहले जो ठेकेदार ग्रोवर एन्ड कंपनी कर रही थी उसे ब्लैक लिस्टेड कर तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है। कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के कार्य हेतु पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है।
रायगढ़ जशपुर लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय द्वारा तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर श्रीमती साय ने कहा कि मैं एन एच 43 सड़क पत्थलगांव से कुनकुरी तक के निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी व लापरवाही की जानकारी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को देकर ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कराया गया।
अब नई कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सतत निगरानी मेरे द्वारा की जाएगी।

रामकिशोर कावरे राज्यमंत्री आयुष विभाग एवं जल संसाधन विभाग के प्रथम आगमन पर ग्रह जिला बालाघाट में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत

रामकिशोर कावरे राज्यमंत्री आयुष विभाग एवं जल संसाधन विभाग के प्रथम आगमन पर ग्रह जिला बालाघाट में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. रामकिशोर कावरे राज्यमंत्री आयुष विभाग एवं जल संसाधन विभाग के प्रथम आगमन पर ग्रह जिला बालाघाट में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पूरे बालाघाट जिले के अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे । मंत्री जी  के आगमन होते ही कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर उन पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनके प्यार एवं आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । 


इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले के सांसद ढाल सिंह बिसेन, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे जी एवं पूर्व विधायक भगत नेताम बैहर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदअधिकारी मौजूद थे
जिसके पश्चात जिला मुख्यालय में स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की गई । जिसमें रामकिशोर कावरे जी ने कहा कि जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और जिले का विकास आप लोगों के साथ मिलकर किया जाएगा।

सोमवार, 13 जुलाई 2020

मप्र के 28 मंत्रियों को विभागों का आवंटन, सूची देखकर जान लें किसको कौन से विभाग की मिली जिम्मेदारी

मप्र के 28 मंत्रियों को विभागों का आवंटन, सूची देखकर जान लें किसको कौन से विभाग की मिली जिम्मेदारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल  के सदस्यों के बीच विभागों का बटवारा कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री
क्रमांकनामविभाग किस खेमे से
1गोपाल भार्गवलोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योगपहले भी मंत्री रहे
2विजय शाहवनपहले भी मंत्री रहे
3जगदीश देवड़ावाणिज्यिक कर, वित्त और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीपहले भी मंत्री रहे
4बिसाहूलाल सिंहखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षणकांग्रेस से भाजपा में आए
5यशोधरा राजेखेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगारपहले भी मंत्री रहीं
6भूपेंद्र सिंहनगरीय विकास एवं आवासपहले भी मंत्री रहे
7ऐंदल सिंह कंसानालोक स्वास्थ्य, यांत्रिकीकांग्रेस से आए, कभी दिग्विजय के करीबी थे
8बृजेंद्र प्रताप सिंहखनिज साधन, श्रमपहले मंत्री रहे
9विश्वास सारंगचिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वासपहले भी मंत्री रहे, शिवराज के करीबी
10इमरती देवीमहिला एवं बाल विकाससिंधिया खेमे से
11प्रभुराम चौधरीलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणसिंधिया खेमे से
12महेंद्र सिंह सिसोदियापंचायत और ग्रामीण विकाससिंधिया खेमे से
13प्रद्युम्न सिंह तोमरऊर्जासिंधिया खेमे से
14प्रेम सिंह पटेलपशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याणनया चेहरा
15ओमप्रकाश सकलेचासूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और प्रौद्योगिकीनया चेहरा
16उषा ठाकुरपर्यटन, संस्कृति और अध्यात्मनया चेहरा
17अरविंद सिंह भदौरियासहकारिता, लोक सेवा प्रबंधननया चेहरा
18मोहन यादवउच्च शिक्षानया चेहरा
19हरदीप सिंह डंगनवीन, एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटनकांग्रेस से आए
20राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांवऔद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहनसिंधिया खेमे से

राज्यमंत्री
1भारत सिंह कुशवाहउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्वतंत्र प्रभार, नर्मदा घाटी विकासनया चेहरा
2इंदर सिंह परमारस्कूल शिक्षा, स्वतंत्र प्रभार, सामान्य प्रशासननया चेहरा
3रामखिलावन पटेलपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, स्वतंत्र प्रभार, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़, जनजातीय कल्याण, स्वतंत्र प्रभार, पंचायत एवं ग्रामीण विकासनया चेहरा
4रामकिशोर कांवरेआयुष, स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधननया चेहरा
5बृजेंद्र सिंह यादवलोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीसिंधिया खेमे से
6गिर्राज दंडोतियाकिसान कल्याण एवं कृषि विकाससिंधिया खेमे से
7सुरेंद्र धाकड़लोक निर्माण विभागसिंधिया खेमे से
8ओपीएस भदौरियानगरीय विकास एवं आवाससिंधिया खेमे से

पांच कैबिनेट मंत्री पहले से
1नरोत्तम मिश्रागृह, जेल, संसदीय कार्य, विधिपहले भी मंत्री रहे
2तुलसी सिलावटजल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकाससिंधिया खेमे से
3गोविंद सिंहराजस्व, परिवहनसिंधिया खेमे से
4मीना सिंहआदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याणपहले भी मंत्री रहे
5कमल पटेलकिसान कल्याण एवं कृषि विकासपहले भी मंत्री रहे
भाजपा के 16 मंत्री, 9 नए चेहरे2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में 2 जुलाई को 28 मंत्रियों को शामिल किया था। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के 16 मंत्रियों में 7 पुराने और 9 नए चेहरे शामिल किया था। कांग्रेस के बागी खेमे से कुल 14 मंत्री हो गए हैं। इसी साल मार्च में कुल 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया था।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )