सोमवार, 26 सितंबर 2022

अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम

 


अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर झारखंड की तीरंदाजी टीम हवाई जहाज से गुजरात जाएगी. गुजरात में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है. 

पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों के लेट चलने के कारण तीरंदाजी टीम का समय पर गुजरात पहुंचने में होने वाली समस्या को देखते 24 सदस्यीय तीरंदाजी टीम को हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था मुंडा के स्तर से की गई है. 

अब 28 सितम्बर को अहमदाबाद में 8 अक्टूबर तक चलने वाले नेशनल गेम्स में शामिल होने टीम जहाज से रांची से रवाना होगी. टीम को भेजने का इंतजाम के साथ ही मुंडा ने झारखंड तीरंदाजी टीम से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जमशेदपुर में भेंट की. सभी तीरंदाजों को किट दिया. 

अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साह वर्धन भी किया. खिलाड़ियों ने इसे खास पल बताया. कुछ खिलाड़ियों के लिए अब हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका भी दिलचस्प बना रहा.

Ankita Bhandari Murder Case : BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य के आलीशान रिर्जाट में होते थे कई घिनौने काम

 


Ankita Bhandari Murder Case : BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य के आलीशान रिर्जाट में होते थे कई घिनौने काम


श्रीनगर . अंकिता हत्याकांड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रिजॉर्ट में काम करने वाले पूर्व स्टाफ ने प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह से भागकर जान बचाई। मेरठ में रहने वाले दोनों पति-पत्नी बीते जून महीने तक यहीं काम कर रहे थे। केवल 2 महीनों में वह इतना परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

पति-पत्नी ने आपबीती मीडिया को बताई । दरअसल देहरादून की रहने वाली इशिता की शादी विवेक से हुई थी। दोनों ही होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद नौकरी तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों की नौकरी लग गई।

आरोप है कि लगभग 2 महीनों की नौकरी में ही दोनों पति-पत्नी इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागना पड़ा। पूर्व स्टाफ इशिता बताती हैं कि पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की। वह बताती है कि उनके ऊपर चोरी का आरोप लगा दिया था। चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे बाकायदा लिखित में माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने चोरी नहीं की थी। प्रताड़ना झेल रहे पति-पत्नी किसी तरह से यहां से निकले।

पति-पत्नी ने इस रिजॉर्ट को लेकर कई प्रकार के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि यहां कुछ ऐसी लड़िकयों का आना जाना रहता था, जिसके बारे में हिदायत थी कि उनके नाम और नंबर नोट नहीं करने हैं। जैसे ही कोई स्टाफ यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा दिया जाता।

पटवारी को मिलता था विशेष ट्रीटमेंट
दोनों पति-पत्नी में बताया कि वह यहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। पुलिस को फोन करने के बाद यह जानकारी पता लगी कि पुलिस तो यहां पर आती ही नहीं। तब हमने पटवारी को फोन किया और पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया और इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहां पर ज्यादा चतुर बनने की कोशिश ही तो अंजाम भुगतने होंगे। पटवारी अमूमन यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था। जब शिकायत पटवारी को दी जाती थी तो उल्टा पटवारी भी ही कर्मचारी को धमकाया करता था 

2 दिन पहले Jagran Ankita Murder Case: - Ankita Murder Case : Ankita Bhandari Screaming For Help Before

 


नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम



श्रीनगर में पूरे दिन चले हंगामे के बाद शाम छह बजे अंकिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंकिता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तक शव को मोर्चरी से बाहर नहीं निकालने दिया। इस दौरान कई बार लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। कई बार माहौल बेहद तनावपूर्ण भी हो गया। 

लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देना और अंकिता के भाई को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। बाद में मुख्यमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद अंकिता के पिता बीरेंद्र भंडारी ने लोगों से तीसरी बार विरोध-प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार हो पाया।

नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम

अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह भंडारी के आरोप हैं कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले हत्यारोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार की थीं। भाई के आरोप हैं कि प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान हैं।  परिजनों का साफतौर से कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।   

मालूम हो कि पुलिस टीम ने अंकिता का शव शनिवार को चीला पावर हाउस की शक्ति नहर से बरामद कर लिया गया था। अंकिता हत्याकांड में उत्तराखंड में उबाल है और प्रदेशभर में शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था। शनिवार को देर शाम अंकिता के शव को  श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।    परिजनों के निर्णय पर रविवार को श्रीनगर में उनके पैतृक घाट पर शव का अंतिम संस्कार होना तय किया गया था। शनिवार को शव के अंतिम संस्कार के लिए एनआईटी घाट पर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन पार्थिव शरीर के यहां पहुंचने में रात होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था।

अंकिता के मौसा एमएस राणा ने बताया था कि अंतिम संस्कार रविवार सुबह किया जाएगा, लेकिन आज परिजनों ने अंतिम संस्कार को मना कर दिया। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं लेकिन जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। 

सीधे कोर्ट में पेश होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। 

डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम की कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। यह दोपहर 3 बजे तक चली। चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अंकिता भंडारी का व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं. जिसमें अंकिता कथित तौर पर अपने दोस्त को पुलकित आर्य की गंदी हरकतों को बता रही है. अंकिता भंडारी अपने दोस्त को बता रही है कि ' उसने मुझे किस करने की कोशिश की. उसने सोचा कि मैं बहुत भोली हूं कुछ नहीं करूंगी. मैंने उसको ढंग से सुना दिया...' बता दें कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि अंकिता और पुलकित के बीच विवाद हुआ था. अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी. हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. इस दौरान विवाद बढ़ने पर उसे नहर में धक्का दे दिया'. 

छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी

 


छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी



मोहाली प्रकरण में जवान गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आपत्तिजनक वीडियो मामले में कोर्ट ने लड़की समेत चारों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एमएमएस मामले में पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है

पंजाब के मोहाली जिला में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं (सीयू) में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने असम से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल गौरव यादव ने यहां बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में चौथी गिरफ्तारी करते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में तैनात एक फौजी जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मुलजिम की पहचान संजीव सिंह के तौर पर हुई है, 

आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था सेना का जवान

सेना के जवान संजीव सिंह को पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से दबोचा. फिर उसे मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया. डीजीपी ने ट्वीट कर बताया था कि सेना, असम और अरुणाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में अहम खुलासा और आरोपी सैन्यकर्मी संजीव सिंह को सेला दर्रे से गिरफ्तार किया गया. डीजीपी ने उस समय बताया था सेना का जवान आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था.

भारतीय सेना ऐसे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती

दिल्ली में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ऐसे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती और जांच में अपना पूरा सहयोग देना जारी रखेगी. सेना के अधिकारी ने कहा, पुलिस प्रशासन से सूचना मिलने के तुरंत बाद से ही सैन्यकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पंजाब और अरुणाचल प्रदेश पुलिस को हरसंभव सहयोग मुहैया कराया था.

क्या है मामला

17 सितंबर को आरोपी छात्रा को अन्य छात्राओं ने वीडियो बनाते देखा, जिसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन से की गयी. लेकिन आरोपी है कि वार्डर ने मामले को दबा दिया. देर रात अफवाह फैली की छात्रा ने 60 से अधिक लड़कियों का वीडियो बनाया है और उसे लीक कर दिया गया. उसके बाद एक और अफवाह फैली की कुछ छात्राओं ने खुदकुशी कर ली. उसमें बाद पंजाब के मोहाली स्थित विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ था कि छात्रावास के साझा स्नानघर में छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किये गये थे. कुछ छात्रों ने ​​दावा किया था कि वीडियो लीक हो गए थे. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताकर खारिज कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने पहले एक छात्रा को और हिमाचल प्रदेश से दो अन्य पुरुषों को गिरफ्तार किया था.

बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, ट्रस्ट की जमीन का कर दिया सौदा

 


बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, ट्रस्ट की जमीन का कर दिया सौदा

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुरः करोड़ों रुपए की हेराफेरी में फंसे बिशप पीसी सिंह का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल आरोप है कि पीसी सिंह ने ट्रस्ट की जमीन का सौदा कर दिया. हैरानी की बात ये है कि जमीन का सौदा करने से पहले किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति नहीं ली गई. अब मामले का खुलासा होने के बाद जमीन खरीदकर उस पर मकान बनाने वाले 42 लोग मुश्किल में फंस गए हैं. प्रशासन के पास इन 42 लोगों के नाम की सूची है. लोगों को अब अपने आशियाने को लेकर डर लग रहा है. 

क्या है मामला
बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर मिशन कंपाउंड क्षेत्र की जमीन गलत तरीके से बेच दी. अब मामले के खुलासे के बाद मिशन कंपाउंड के पास स्थित एक लाख 70 हजार वर्गफीट जमीन को शासन मद में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. क्षेत्र की नापजोख भी जल्द शुरू होगी और तमाम खसरों की जांच राजस्व विभाग करेगा. इसके बाद यह जमीन सरकारी हो जाएगी. 

जांच में पता चला है कि यह जमीन आवासीय थी लेकिन 26 हजार 700 वर्गफीट जमीन को नियमों के खिलाफ जाकर व्यावसायिक उपयोग में इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने करीब 6 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर उस पर निर्माण शुरू कर दिया था. इस फर्जीवाड़े में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि ट्रस्ट की जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो गई और और इसका नामांतरण कैसे हो गया? इस फर्जीवाड़े में मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है. 

हाल ही में जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि बिशप पीसी सिंह की पत्नी कई संस्थाओं में डायरेक्टर और मैनेजर है और हर माह उन्हें संस्थाओं की तरफ से तनख्वाह भी दी जाती है. बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल, सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम की. फिलहाल पीसी सिंह जेल में बंद है. बिशप पीसी सिंह के करीबी सुरेश जैकब से भी ईओडब्लू पूछताछ कर रही है. 

पूर्व बिशप पीसी सिंह को पद से न हटाने पत्नी नोरा सिंह ने दिए करोड़ों रुपए

 


पूर्व बिशप पीसी सिंह को पद से न हटाने पत्नी नोरा सिंह ने दिए करोड़ों रुपए

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । जबलपुर EOW की जद में आए ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही में एक के बाद एक खुलासे इस मामलें में हो रहे है, हालांकि EOW की रिमांड के बाद पीसी सिंह को अब न्यायिक हिरासत में जेल में है, इसी बीच जानकारी सामने आई है कि पीसी सिंह बिशप के पद पर बने रहे, इसके लिए उनकी पत्नी नोरासिंह ने डायसिस की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से करीब पांच करोड़ रुपए चंदा एकत्र कर सीनेट के जनरल सेकेटरी डेनिश लाल व सीनेट की अन्य समितियों को दिए है, 

गौरतलब है कि EOW की कार्रवाई में पीसी सिंह के कई फ्रॉड सामने आए थे जिसके बाद पीसी सिंह को बिशप के पद से हटा दिया गया था, बताया जा रहा है कि पीसी सिंह की पत्नी ने समितियों को करोड़ों रुपये दिए, ताकि पीसी सिंह को बिशप के पद से न हटाकर लम्बी छुट्टी पर भेजने का आवेदन बना दिया जाए।  

आरटीआई कार्यकर्ता नितिन लॉरेंस ने एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाए है कि नोरासिंह ने अपने पति पीसी सिंह को बचाने के लिए सुनियोजित तरीके से शैक्षणिक संस्थाओं से पांच-पांच लाख रुपए या उससे अधिक का चंदा एकत्र कर करीब पांच करोड़ रुपए दिए है, इसके पीछे मंशा यह है कि पीसी सिंह जब भी जेल से बाहर आए तो उन्हे बिशप के पद पर बिठाया जाए, 

आरटीआई कार्यकर्ता नितिन लॉरेन्स ने यह भी आरोप लगाया है कि पीसी सिंह के जितने भी अवैध, गैरकानूनी तरीके से खरीदी-बिक्री किए गए संपत्तियों के पेपर हैं उन सब में सीनेट के जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल का महत्वपूर्ण हाथ है, पीसी सिंह के लिए डेनिश लाल गलत तरीके से नकली या कहे की अवैध तरीके से संपत्तियों के पेपर बनाते है, वही डेनिश लाल ने पीसी सिंह की गिरफ्तारी के बाद कूट रचित तरीके से उनके जमीन के पेपर को छुपाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई, 

आरोप लगाते हुए नितिन लॉरेन्स व समाज के अन्य लोगों ने सीएनआई भवन का घेराव कर मामले की जांच कर डेनिशलाल को सेकेटरी के पद से हटाने की मांग की है।

जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध, सुनवाई 30 को

 


जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध, सुनवाई 30 को

जेल में बंद पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।ध्यप्रदेश। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जेल में बंद बिशप पीसी सिंह की शरण ली है, सोमवार को हाई कोर्ट में बिशप ने जमानत अर्जी दायर की। बिशप पीसी सिंह की ज़मानत अर्जी पर प्रारम्भिक सुनवाई हुई। इस पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व बिशप को जमानत देने का विरोध किया।EOW ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि, अगर बिशप को जमानत दी जाती है तो वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं।

जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं : EOW

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कहा है कि, जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) से केस डायरी तलब की। इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

ये था पूरा मामला :

चेयरमैन पद का दुरुपयोग करने का आरोप

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी, जिसमें बिशप पीसी से चेयरमैन द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस द्वारा दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसाइटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली स्टूडेंट्स की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है।

ये भी पढ़ें - बिशप पीसी सिंह गोवा में समाज के पैसे को कैसे उड़ाया, फाइव स्टार होटलों पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में झूमते बिशप और पास्टर देखिए पूरी वीडियो स्टोरी…

पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति

गौरतलब है कि 8 सितंबर को EOW की टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- बिशप पीसी सिंह का घोटाले का सहयोगी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का बिशप मनोज चारण छुट्टी लेकर के गायब

जांच में हुआ गबन का खुलासा

ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि बिशप पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुरुपयोग किया है। इसके साथ ही स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

भाजपा नेता शशिकांत ने नौकरी लगाने के नाम पर महिला से कार में किया दुष्कर्म

 


भाजपा नेता शशिकांत ने नौकरी लगाने के नाम पर महिला से कार में किया दुष्कर्म


भोपाल। राजधानी में कार में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां जबलपुर के भाजपा नेता ने महिला के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर कार के अंदर गलत काम किया। महिला की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना मई 2022 की है। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ₹1 लाख 80 हजार भी ले चुका है।

पीड़िता ने बताया है कि वह प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती है। और कुछ समय पहले ही नौकरी की तलाश में जबलपुर गई थी। और इस दौरान उसकी मुलाकात शशिकांत सोनी से हुई। शशिकांत ने उससे सरकारी नौकरी लगाने की बात करते हुए 1 लाख 80 हजार रुपये का इंतजाम करने को कहा था।  जिसके बाद पीड़ित युवती ने उसके झांसे में रुपयों के इंतजाम में लग गई।

लेकिन जब युवती ने रुपये का इंतजाम कर लिया तब शशिकांत ने उससे कहा कि सारे कागजात और रिज्यूम लेकर भोपाल जाना पड़ेगा। शशिकांत ने कहा कि जबलपुर में कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि सारे नेता भोपाल में ही बैठते हैं। जिसके बाद शशिकांत अपने वाहन से युवती के घर पहुंचा और उसे लेकर भोपाल रवाना हो गया। भोपाल पहुंचने के बाद आरोपी ने युवती को कार में बैठने को कहा और उसके कागजात और रेज्यूम लेकर कही चला गया। कुछ देर बार वापस आया और बोला कि तुम्हारा काम हो गया है।

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी कुछ ही देर बाद अपने चार पहिया वाहन से टीटी नगर स्टेडियम के पीछे जैन मंदिर के पास लेकर गया। और वाहन के सारे कांच लगा दिए और गाड़ी लॉक कर दी। युवती ने कहा कि आरोपी ने कार में मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। फिर आरोपी रात में ही भोपाल से मुझे कार में लेकर जबलपुर आया और हाईवे पर छोड़कर चला गया। इस घटना के बाद आरोपी शशिकांत सोनी उससे बार-बार माफी मांग रहा था।

पोडिता ने बताया कि इसके बाद दोनों की मैसेज पर बातचीत होती रही लेकिन जब उससे नौकरी के बारे में पूछती तो वह गुस्सा हो जाता था। इसके बाद उसने युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया पुलिस युवती की शिकायत पर जांच कर रही है। वहीं, आरोपी शशिकांत सोनी कॉफी बोर्ड भारत सरकार का सदस्य, एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया और डुमना जबलपुर का सलाहकार सदस्य है। 

बुधवार, 21 सितंबर 2022

बिशप पीसी सिंह का घोटाले का सहयोगी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का बिशप मनोज चारण छुट्टी लेकर के गायब


बिशप पीसी सिंह का घोटाले का सहयोगी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का बिशप मनोज चारण छुट्टी लेकर के गायब

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

बिशप पीसी सिंह का घोटाले का सहयोगी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के बिशप मनोज चारण छुट्टी लेकर के गायब है कितना गजब का समय है कि उन्हें छुट्टी लेना पड़ी जिनकी सल्तनत चलती थी जो अपने आप को पीसी सिंह का खास बताते थे आज उन्हें छुट्टी की एप्लीकेशन लगाना पड़ी पहली बार ऐसा देखने को मिला कि किसी भी बिशप को छुट्टी की एप्लीकेशन लगानी पडी है अभी बिशपों के नंबर तो लग चुके हैं जांच के दायरे में आ गए हैं

इनको सहयोग करने वाले इनके विशेष चमचे प्रॉपर्टी मैनेजरों के ऊपर भी जांच का शिकंजा कसने वाला है ऐसा सुनने में आ रहा है और जो डायोसिस कमेटी के सदस्य हैं चर्च कमेटियों के सदस्य हैं इनके साथ इनके गोरखधंधे में शामिल है उन पर भी जांच का शिकंजा कसने वाला है कहां-कहां झूठ बोलेंगे बेचारे मुझे बड़ा दुख है इतनी इमानदारी से इन लोगों ने चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का साथ दिया प्रभु यीशु मसीह को भी भूल गए थे बेईमानी करने में आज क्या परिणाम हुआ एक-एक करके जेल जा रहे हैं।सब जेल चले जाएंगे क्या बहुत ही शर्मनाक बात है दुखद भी है।

बिशप पीसी सिंह गोवा में समाज के पैसे को कैसे उड़ाया, फाइव स्टार होटलों पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में झूमते बिशप और पास्टर देखिए पूरी वीडियो स्टोरी...



विशप पीसी सिंह गोवा में मसीह समाज के पैसे को कैसे उड़ाता था फाइव स्टार होटलों में पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में थे कैसे झूमते थे हमारे चर्च के बिशप और पास्टर देखिए पूरी स्टोरी IBC24 न्यूज़ चैनल में...

https://www.youtube.com/watch?v=IVMyk-nrKKY 

सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत, लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

 


सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत, लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की. राजस्थान के सीएम कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए नामांकन कर सकते हैं. इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. 

राजस्थान के सीएम ने सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे देश भर के कांग्रेसियों का स्नेह और विश्वास प्राप्त है. अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया तो मैं नामांकन दाखिल करूंगा. मैं यहां कांग्रेस की सेवा करने के लिए हूं, मैं सीएम के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. 

उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरा करूंगा. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनने का चुनाव एक खुली प्रक्रिया है और कोई भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है. 

अशोक गहलोत ने बीते दिन विधायकों से कहा था कि वह राहुल गांधी को एक आखिरी बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. मैं जहां भी जाउंगा राजस्थान की सेवा करता रहूंगा. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, चिंता मत करो. अशोक गहलोत आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए कोच्चि भी जा सकते हैं. राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. मंगलवार को ही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी राहुल गांधी से मिलने कोच्चि पहुंचे थे. 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा करने के कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की थी. मिस्त्री ने कहा कि हमने कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के संबंध में उनके (शशि थरूर) सभी सवालों का जवाब दिया. 

मधुसूदन मिस्त्री ने (Madhusudan Mistry) कहा कि हमने उन्हें चुनावी नियम, एजेंटों की संख्या और उनकी भूमिकाओं के बारे में समझाया, चुनाव के लिए फॉर्म कैसे भरें, इस पर चर्चा की है. कोई भी चुनाव लड़ने के लिए पात्र है बशर्ते वह कांग्रेस का प्रतिनिधि हो. कांग्रेस का अगला अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव (Congress President Election) होगा जबकि मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: युवती के मोबाइल से मिले 12 वीडियो, एक और युवक गिरफ्तार

 


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: युवती के मोबाइल से मिले 12 वीडियो, एक और युवक गिरफ्तार


 मोहाली। मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का वीडियो लीक मामला एक बड़ी साजिश लगता है। पुलिस ने आरोपी छात्र के मोबाइल से 12 वीडियो बरामद किए हैं। हालांकि फिलहाल ये आपत्तिजनक वीडियो एक ही छात्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन के बाद लड़की का लैपटॉप भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही शुरुआती जांच में पता चला है कि सनी मेहता और रंकज वर्मा आरोपी छात्र को ब्लैकमेल कर रहे थे। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अन्य छात्राओं के वीडियो की मांग की जा रही थी। इसके साथ ही दिल्ली, गुजरात और मुंबई में आरोपियों के फोन से लगातार फोन आ रहे हैं। जिससे इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि ये आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में चौथा आरोपी भी सामने आ रहा है । उसका नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट बरामद की है। इसमें मोहित नाम का शख्स बार-बार छात्र से वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है। युवक मोहित यूनिवर्सिटी की ही मेस में काम करता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मोबाइल पर वीडियो ऑर्डर करने के बाद सनी उसे दूसरे गैजेट में सेव कर लेता था। फिर उसे मोबाइल से डिलीट कर देता। मामले में अब तक छात्रा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई एसआइटी ने मोहित को हिरासत में लिया। यह युवक छात्रा को ब्लैकमेल करता था। सूत्रों के मुताबिक, युवक से 12 वीडियो मिली हैं। हालांकि, पुलिस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। इस मामले में गठित एसआइटी को एडीजीपी गुरप्रीत लीड कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अन्य गर्ल्स स्टूडेंट को मोबाइल नंबरों पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं। मैसेज भेजने वाली युवती ने चैट में लिखा है, ‘उसको जेल से निकलवाओ मेरी फ्रेंड को दो दिन में, वरना वेट एंड वॉच तुम्हारा वीडियो भी है मेरे पास।” इस पर छात्रा ने कहा कि कौन-सी वीडियो वायरल करने की बात कर रही है। छात्रा ने जवाब में कहा कि वह पुलिस को इसकी शिकायत देगी और उसे भी उसकी सहेली के साथ जेल में रहना पड़ेगा तो युवती ने अपनी चैट डिलीट कर ली, लेकिन छात्रा ने उस चैट का स्क्रीनशॉट खींच लिया और इस तरह के मैसेज अन्य छात्राओं को भी आ रहे हैं।

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव जिम के दौरान पड़ा दिल का दौरा, एम्‍स में निधन, फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़

 


 मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव जिम के दौरान पड़ा दिल का दौरा, एम्‍स में निधन 



मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का बुधवार 21 सितंबर की सुबह दिल्‍ली के एम्‍स में निधन हो गया. राजू श्रीवास्‍तव 58 साल के थे. 10 अगस्‍त को जिम के दौरान राजू श्रीवास्‍तव को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. एक महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आखिरकार आज कॉमेडियन ने दम तोड़ दिया. अपने पीछे राजू श्रीवास्‍तव कितनी संपत्ति छोड़ गए, जानें इसके बारे में.

राजू श्रीवास्‍तव की कुल संपत्ति

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार राजू श्रीवास्‍तव इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाले हिंदी कॉमेडियन में से एक थे. उनकी नेट वर्थ करीब 1 से 3 मिलियन थी. कॉमेडियन के रूप में राजू श्रीवास्‍तव एक ऐसा नाम बन चुके थे, जिन्‍हें घर-घर में पहचाना जाता था. टीवी, मूवीज, वर्ल्‍ड टूर कॉमेडी शो, अवॉर्ड होस्टिंग, तमाम ब्रांड्स, टीवी के विज्ञापन और कई अन्‍य तरीकों से उनकी कमाई होती थी. इनके लिए वो अच्‍छी खासी रकम लेते थे. उनकी कुल संपत्ति 15 से 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है.

मिडिल क्‍लास परिवार में जन्‍मे थे राजू

राजू श्रीवास्‍तव का जन्‍म एक मिडिल क्‍लास फैमिली में हुआ था. उनका असली नाम सत्‍य प्रकाश श्रीवास्‍तव था, जो आगे चलकर राजू श्रीवास्‍तव के नाम से मशहूर हुए. राजू श्रीवास्‍तव के अंदर टैलेंट बचपन से ही कूट-कूटकर भरा हुआ था. बचपन से ही राजू घर आए मेहमानों के सामने मिमिक्री करते और स्कूल में टीचर की भी नकल उतारा करते थे. राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. अमिताभ बच्‍चन की प्रेरणा से उन्‍होंने एक्‍टर बनने का सपना संजोया और वो मुंबई आ गए.

ऑटो चलाकर किया गुजारा

मुंबई आने पर राजू श्रीवास्‍तव न रहने को घर था, न खाने को पैसे. उन्‍होंने किसी तरह ऑटो चलाकर अपना गुजारा किया और एक दिन ऑटो में बैठी एक सवारी ने ही राजू के स्‍टाइल से इंप्रेस होकर उन्‍हें स्‍टेज परफॉर्मेंस देने को कहा. इसके बाद राजू स्‍टेज परफॉर्मेंस देने लगे और इसके लिए उन्‍हें 50 रुपए मिला करते थे. इस बीच उनकी जान पहचान लोगों से हुई और कुछ ऑफर मिलने लगे. इसके बाद राजू ने दूरदर्शन के टी टाइम मनोरंजन से लेकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज तक में अपना टैलेंट लोगों को दिखाया. लाफ्टर चैलेंज से उनका गजोधर भैया का किरदार काफी लोकप्रिय हो ग

सोमवार, 19 सितंबर 2022

पूर्व बिशप पीसी सिंह ने बेटे को नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल का बना दिया प्राचार्य

 

 
 पूर्व बिशप पीसी सिंह ने बेटे को नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल का बना दिया प्राचार्य


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा।

जबलपुर । द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के बेटे व सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही पीसी सिंह के आठ सहयोगियों को भी नोटिस जारी कर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीसी सिंह के बेटे पीयूष की स्कूल में बतौर प्रचार्य पदस्थापना से लेकर उसके द्वारा किए गए विभिन्न् कार्यों और मिलने वाले वेतन सहित अन्य सभी जानकारियां ईओडब्ल्यू ने जुटा ली हैं। वहीं ईओडब्ल्यू द्वारा बिशप पीसी सिंह के सबसे करीबी माने जाने वाले सुरेश जैकब के घर शनिवार को नोटिस चस्पा किया था। जैकब के अलावा अन्य सात लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे। इनमें से कुछ स्कूल के अधिकारी कर्मचारी और कुछ ट्रस्ट के सदस्य हैं। इन सभी को सोमवार एवं मंगलवार को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है।

ईडी को भेजी जाएगी विदेशी मुद्रा-

बताया जा रहा है कि पीसी सिंह के घर से जब्त विदेशी मुद्रा डालर व पांउड ईडी कार्यालय में भेजे जाएंगे। इसके साथ ईडी ने द्वारा मांगी गई जानकारियां भी तैयार कर ली गई हैं। सोमवार को ईओडब्ल्यू के अधिकारी जब्त की गई विदेशी मुद्रा और जब्ती पंचनामा लेकर भोपाल रवाना हो सकते हैं। जहां यह सब ईडी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। ईडी ने बिशप पीसी सिंह पर दो हजार से ज्यादा विदेशी मुद्रा मिलने पर फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत केस दर्ज किया है।

जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 


जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


सागर // निधि जैन की रिपोर्ट

सागर। सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैं। धर्म साधना की प्रक्रिया में क्षमा का महत्व स्थापन भगवान महावीर की महान देन हैं। कहा गया है कि ’क्षमा वीरस्य भूषणम्’ अर्थात क्षमा वीरों का आभूषण है। 

     जैन हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज और आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी तथा उनके संघ में विराजित मुनि व आर्यिकाओं के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उनके किसी व्यवहार से यदि किसी को कष्ट पहुंचा हो तो हाथ जोड़कर उससे क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन में अभिमान हमें क्षमा मांगने और क्षमा करने से रोकता है। लेकिन हमें स्मरण रखना चाहिए कि अभिमानी की सदैव दुर्दशा होती है। रावण, कौरव, कंस सभी का अभिमान टूट गया। महाभारत में प्रसंग है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को सौ बार क्षमा किया था लेकिन उसके अभिमान के कारण 101वीं बार गलती करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने उसका वध किया था। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षमा मांगने और क्षमा करने से हमारे जीवन में सरलता आती है, माधुर्य आता है। क्षमा का भाव जीवन में आने से हम धर्म के योग्य बनते हैं। क्षमा, दया और करूणा के बिना मनुष्य अपूर्ण है। हमारी अराधना और प्रार्थना का आरंभ भी तभी होता है, जब हृदय क्षमा के भाव से भरा हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे-बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। आज देश और दुनिया में जो शांति है, उसका श्रेय जैन धर्म को जाता है। क्योंकि जैन धर्म हम सबको सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाता है। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं कि विश्व क्षमा दिवस होना चाहिए। इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश और मध्यप्रदेश की सरकार पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के आशीर्वाद से चल रही है। इसलिए विश्वास है कि देश भर में तो क्षमा दिवस मनाया ही जाना आरंभ हो ही जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेन्द्र जैन के रूप में सागर की जनता ने एक ऐसा विधायक चुना है, जो सागर के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सागर में विकास के जो काम चल रहे हैं, विश्वास है कि वे एक साल में पूरे हो जाएंगे। और हम सबको एक नया सागर देखने को मिलेगा। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का स्वागत किया। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री संधान सागर जी द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन मंच से किया। बाहुबली कालोनी के जैन बंधुओं ने साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी संबोधित किया। आयोजन में मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सुरेश जैन, नेवी जैन, कपिल मलैया,अनिल जैन नैनधरा, अशोक जैन पिड़रुआ, देवेन्द्र फुसकेले, ऋषभ समैया, पार्षद रूपेश यादव, रानी अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, प्रदीप राधेलिया, महेश बिलहरा, अजय जैन लंबरदार, ऋषभ बांदरी, केही जैन, विनय मलैया,श्रीकांत जैन, सुभाष जैन खाद, निकेश गुप्ता, महेश जैन, सुनील जैन सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

मध्य प्रदेश खेल विभाग केंद्र मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के भी पत्र को नहीं देता तवज्जो, 2 वर्ष में भी नहीं कर पाये कार्रवाई

 

नेशनल कोच रिचपाल सलारिया, छात्रों के साथ दबाव बनाकर अनैतिक फोटोग्राफर वीडियो बनाए गए



जबलपुर . मध्य प्रदेश खेल विभाग केंद्र मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के भी पत्र को नहीं देता तवज्जो, नेशनल कोच रिचपाल सलारिया के मामले में अर्जुन मुंडा के पत्र पर 2 वर्ष में भी नहीं कर पाया कार्रवाई, जांच करना तो दूर अन्य सुविधाएं अलग से उपलब्ध कराई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को प्रेषित केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं अध्यक्ष आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा लिखे गए पत्र ( 11 जुलाई 2020 ) एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष तीरंदाजी संघ एवं श्री गिरजाशंकर शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए पत्र ( 08 अगस्त 2020 ) पर क्या क्या कार्रवाई की गई.

शिवराज सिंह चौहान जी को प्रेषित केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं अध्यक्ष आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा लिखे गए पत्र



नेशनल कोच रिचपाल सलारिया जबलपुर के मामले में खेल विभाग में अनेकों शिकायत होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई करने से बच रहा है।

तीरंदाजी में विजेता छात्राओं के साथ इन प्रशिक्षकों के द्वारा विभाग टूर्नामेंट में अवसर प्रदान करने के नाम पर में शारीरिक शोषण किया जा रहा हैं, कुछ छात्रों के साथ दबाव बनाकर अनैतिक फोटोग्राफर वीडियो बनाए गए हैं। जिसकी शिकायत संबंधित आप सभी अधिकारियों को पूर्व में दी जा चुकी है, इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गई।

नेशनल कोच रिचपाल सलारिया जबलपुर


जबलपुर आर्चरी विभाग पिछले 2 सालों से विवादों में पड़ा है एक कोच के चक्कर में पूरा विभाग बदनाम हो रहा है, जबलपुर में पदस्थ नेशनल कोच रिचपाल सलारिया पर केंद्रीय मिनिस्टर श्री अर्जुन मुंडा तक ने जांच के लिए पत्र जारी किए, परंतु मध्य प्रदेश खेल विभाग ने उनको भी बाबाजी का ठुल्लू दिखा दिया।
इस बात का जवाब नहीं है खेल संचालक एवं विभाग के मंत्री के पास

शनिवार, 17 सितंबर 2022

गोवा के मॉडरेटर पीसी सिंह के खुल रहे हैं काले कारनामे, ईओडब्ल्यू के हाथ लगी बिशपों के फिल्मी गानों पर नाचने गाने का वीडियो...

 


गोवा के मॉडरेटर पीसी सिंह के खुल रहे हैं काले कारनामे, ईओडब्ल्यू के हाथ लगी बिशपों के फिल्मी गानों पर नाचने गाने का वीडियो...



खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर. अरबपति मॉडरेटर पीसी सिंह के रोज नए कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं वही पीसी सिंह के साथ दे रहे उनके चमचे बिशपो  की भी हकीकत सामने आ रही है.

अपने कार्यकाल को अवैध तरीके से बढ़ाने को लेकर किसी सिंह ने गोवा के जिस पांच सितारा स्पा रिसॉर्ट में बिशप कांफ्रेंस बुलाई थी उस स्पा मे सभी बिशपो  ने जमकर अ य्या शी और गुल छर्रे उड़ाए और दारू की बोतल लेकर नाइट क्लब में नाचने गाने की तस्वीर ईओडब्ल्यू के हाथ लगी है. 

https://www.youtube.com/watch?v=8FkYm8HPljY

ईओडब्ल्यू इस बात की जांच कर रही है एक धार्मिक संस्था के बिशप इतने महंगे स्पा रिसॉर्ट में बिशप कान्फ्रेंस की और उसका खर्च कहां से उठाया गया किन-किन लोगों ने इस कान्फ्रेंस के लिए पीसी सिंह को रुपए दिए इसकी एक अलग से जांच टीम गठित हो गई है 

https://www.youtube.com/watch?v=TZ6t5leSK-E

जल्द ही गुलछर्रे उड़ाने वाले बिशपो  ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ... आप भी देखिए आपके पैसों से समाज के भी विशप लोग कैसी मीटिंग है करते हैं... फिर मत कहना हमने जानकारी दी नही....


गोवा के मॉडरेटर पीसी सिंह के खुल रहे हैं काले कारनामे, ईओडब्ल्यू के हाथ लगी बिशपों के फिल्मी गानों पर नाचने गाने का वीडियो...


गोवा के मॉडरेटर पीसी सिंह के खुल रहे हैं काले कारनामे, ईओडब्ल्यू के हाथ लगी बिशपों के फिल्मी गानों पर नाचने गाने का वीडियो...



खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर. अरबपति मॉडरेटर पीसी सिंह के रोज नए कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं वही पीसी सिंह के साथ दे रहे उनके चमचे बिशपो  की भी हकीकत सामने आ रही है.

अपने कार्यकाल को अवैध तरीके से बढ़ाने को लेकर किसी सिंह ने गोवा के जिस पांच सितारा स्पा रिसॉर्ट में बिशप कांफ्रेंस बुलाई थी उस स्पा मे सभी बिशपो  ने जमकर अ य्या शी और गुल छर्रे उड़ाए और दारू की बोतल लेकर नाइट क्लब में नाचने गाने की तस्वीर ईओडब्ल्यू के हाथ लगी है. 

https://www.youtube.com/watch?v=8FkYm8HPljY

ईओडब्ल्यू इस बात की जांच कर रही है एक धार्मिक संस्था के बिशप इतने महंगे स्पा रिसॉर्ट में बिशप कान्फ्रेंस की और उसका खर्च कहां से उठाया गया किन-किन लोगों ने इस कान्फ्रेंस के लिए पीसी सिंह को रुपए दिए इसकी एक अलग से जांच टीम गठित हो गई है 

https://www.youtube.com/watch?v=TZ6t5leSK-E

जल्द ही गुलछर्रे उड़ाने वाले बिशपो  ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ... आप भी देखिए आपके पैसों से समाज के भी विशप लोग कैसी मीटिंग है करते हैं... फिर मत कहना हमने जानकारी दी नही....


पी सी सिंह उर्फ अवैध धर्मगुरु को हमेशा-हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाऐ!!

 


पी सी सिंह उर्फ अवैध धर्मगुरु को हमेशा-हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाऐ !!


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

 विरोध की आवाज बनो, मसीहत की आवाज बनो…!!

अच्छा है आँखों पर पलकों का कफन है
वरना तो इन आँखो में बहुत कुछ दफन है
वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये गगन ना बेच देना
शहीदो ने जान दि है वतन के वास्ते
शहीदो के कफन ना बेच देना

सांस थमती गई नब्ज़ जमती गई फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दियाकट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहींसर हिमालय का हमने न झुकने दियामरते मरते रहा बांकापन साथियों, अब तुम्हारे …

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगरजान देने की रुत रोज़ आती नहींहुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे वो जवानी जो खूँ में नहाती नहींबाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…
केवल लम्बी छूट्टी पर भेजना असंगत है।
पी सी सिंह के आचरण के कारण मॉडरेटर पद से हमेशा के लिए बर्खास्तगी की आवशयकता है।
यह ऐसा मामला नहीं है, जिसमें कोई नरमी दिखाई जाएं। पीसी सिंह ने अपने ऊपर व्यक्त किए गए विश्वास और विश्वास का दुरुपयोग किया है। उसमें पीसी सिंह गंभीर कदाचार और बेईमानी का दोषी है।
सीनेट के मॉडरेटर पद पर रहते हुए इस तरह का आचरण अक्षम्य है जो मॉडरेटर पद कि गरिमा को नीचे गिराती है। अब उचित यही है की पीसी सिंह और उसके डकैत गिरोह को सख्ती से निपटाया जाना चाहीए।


पी सी सिंह सिनेट में अब तक अवैध रूप से मॉडरेटर पद पर बना रहा सीनेट के सदस्यों को दबाव, लालच दे कर अवैधानिक तौर पर मॉडरेटर के पद पर बना रहा जो पीसी सिंह की तानाशाही का सबूत है इस कारण उसके सभी साथी जो अवैध रूप से स्वम-भू पदाधिकारी बने रहना चाहते हैं उन्हें सीनेट-डायसीस से बर्खास्त माना जाए। इन सब पर फौजदारी मुकदमें दर्ज किए जाएं।
पी सी सिंह को उसके डकैत साथीयों सहीत कदाचार का दोषी ठहराया जाना चाहिए। बेइमान आचरण और अवैध पद धारण करने के लिए हमेशा के लिए अयोग्य ठहराया जाए। पीसी सिंह और उसके ड़कैत गिरोह ने सीनेट-डायसीस में सारी मर्यादाएं तोड़ कर असंवैधानीक आदेश पारीत करके मसीहत का गला घोंटा है। ये डकैत गिरोह मसीहत के तंत्र को संवारने के बजाए नोटतंत्र को संवारता रहा। पीसी सिंह ने मॉडरेटर जैसे धार्मिक पद का जमकर दूरुपयोग किया। यह स्थिती सीनेट-डायसीस और कलीसीयाओं के मसीह भाई-बहनों के लिए बहुत घातक है।


पीसी सिंह के अवैध कार्यकाल में सीनेट-डायसीस के पैसों का भरपूर दूरुपयोग हुआ है।
सीनेट-डायसीस के तमाम लेन-देन का लेखा-जोखा ऑडिट रिपोर्ट से सबंधित दस्तावेज और ईसाई मिशनरीज से सबंधित ज़मीनों व संस्थाओं के सभी मामलों की निष्पक्ष और गहन जांच सीबीआई द्वारा हो।
मैं तो दिया हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं..!!
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं !!


विनित स्टोन पुत्र श्री समुंद्र सिंह स्टोन
सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि ईसाई समुदाय ईसाई धरोहर, कब्रिस्तान संरक्षणकर्ता कोटा राजस्थान।

धोखाधड़ी में सीएनआई के बिशप समेत 16 पर रिपोर्ट, सिविल लाइंस पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी


CNI Bishop Peter Baldev 
 

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की अरबों रुपये की जमीन अवैध रूप से बेचने का आरोप

सिविल लाइंस पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी


प्रयागराज। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीटर बलदेव समेत 16 लोगों पर सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे उन्होंने इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की अरबों रुपये की जमीन अवैध तरीके से बेच दी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

रिपोर्ट चर्च ऑफ इंडिया पाकिस्तान, बर्मा एंड सिलोन (सीआईपीबीसी) की लखनऊ डायोसिस के बिशप जॉन अगस्टिन की ओर से दर्ज कराई गई है। उनका आरोप है कि 1970 में चर्च ऑफ इंडिया के कुछ बिशप ने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया व इसके अधीन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन का गठन किया। फिर मेट्रोपोलियन की जगह बिशप ऑफ कलकत्ता की फर्जी नियुक्ति कर दी। 

CNI Bishop Peter Baldev 



आरोप है कि इन्हीं लोगों ने 1991 में फर्जी पदाधिकारी बनकर इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की देश भर में फैली 100 अरब की संपत्ति चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के नाम कर दी। आरोप है कि बिशप पीटर बलदेव, पीसी सिंह, पीपी मरांडी, पीके समंतोराय, जनरल सेक्रेटरी एलवन मसीह, जयंत अग्रवाल, पल दुपहरे, पीपी हाबिल, सुरेश जैकब, राजीव चंद, एआर स्टीफन, एचआर माल, मार्विन मैसी, प्रेस मसीह, अशोक विश्वास, प्रबल दत्ता, शशि प्रकाश आदि ने साजिश के तहत डायोसिस ऑफ लखनऊ, 25 महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस की अरबों रुपये की संपत्ति जालसाजी कर दूसरी संस्थाओं को हस्तांतरित कर दी। इसमें से 100 अरब की संपत्ति बेचकर रकम आपस में बांट ली। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

सोर्खस खबर // अमर उजाला ब्यूरो

पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक बने नए बिशप

 


पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक बने नए बिशप


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । जबलपुर EOW के छापे के बाद सुर्खियों में आए बिशप पीसी सिंह को पद से हटा दिया गया है, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया भवन दिल्ली से जारी आदेश में बिशप पीसी सिंह को “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया” जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। 

बिशप पीसी सिंह की जगह अब डिप्टी चेयरमैन बीके नायक को नया बिशप बनाया गया है। गौरतलब है कि EOW के छापे में पीसी सिंह के घर से करीबन डेढ़ करोड़ रुपए नकदी सहित डालर, करीबन एक करोड़ कीमत के जेवर, और 2 करोड़ की एफडी मिली थी इसके साथ ही करीबन 7 लग्जरी गाड़ियां और 27 संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे।

पीसी सिंह को सभी पदों से हटाए जाने के बाद 19 सितंबर को दिल्ली में “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया” की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने वाले चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सभी 27 बिशप शामिल होंगे। पीसी सिंह की कमेटी को भंग कर नई कमेटी बनाकर 6 महीने के भीतर मॉडरेटर चुनेंगे। गौरतलब है कि पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर EOW की रिमांड पर है और कई बड़े खुलासे इस रिमांड के दौरान हो रहे है।

पी सी सिंह उर्फ अवैध धर्मगुरु को हमेशा-हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाऐ !! विरोध की आवाज बनो, मसीहत की आवाज बनो...!!


 
पी सी सिंह उर्फ अवैध धर्मगुरु को हमेशा-हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाऐ!! 


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

विरोध की आवाज बनो, मसीहत की आवाज बनो…!!

अच्छा है आँखों पर पलकों का कफन है
वरना तो इन आँखो में बहुत कुछ दफन है
वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये गगन ना बेच देना
शहीदो ने जान दि है वतन के वास्ते
शहीदो के कफन ना बेच देना

सांस थमती गई नब्ज़ जमती गई फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दियाकट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहींसर हिमालय का हमने न झुकने दियामरते मरते रहा बांकापन साथियों, अब तुम्हारे …

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगरजान देने की रुत रोज़ आती नहींहुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे वो जवानी जो खूँ में नहाती नहींबाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…
केवल लम्बी छूट्टी पर भेजना असंगत है।

पी सी सिंह के आचरण के कारण मॉडरेटर पद से हमेशा के लिए बर्खास्तगी की आवशयकता है।
यह ऐसा मामला नहीं है, जिसमें कोई नरमी दिखाई जाएं। पीसी सिंह ने अपने ऊपर व्यक्त किए गए विश्वास और विश्वास का दुरुपयोग किया है। उसमें पीसी सिंह गंभीर कदाचार और बेईमानी का दोषी है।
सीनेट के मॉडरेटर पद पर रहते हुए इस तरह का आचरण अक्षम्य है जो मॉडरेटर पद कि गरिमा को नीचे गिराती है। अब उचित यही है की पीसी सिंह और उसके डकैत गिरोह को सख्ती से निपटाया जाना चाहीए।
पी सी सिंह सिनेट में अब तक अवैध रूप से मॉडरेटर पद पर बना रहा सीनेट के सदस्यों को दबाव, लालच दे कर अवैधानिक तौर पर मॉडरेटर के पद पर बना रहा जो पीसी सिंह की तानाशाही का सबूत है इस कारण उसके सभी साथी जो अवैध रूप से स्वम-भू पदाधिकारी बने रहना चाहते हैं उन्हें सीनेट-डायसीस से बर्खास्त माना जाए। इन सब पर फौजदारी मुकदमें दर्ज किए जाएं।

पी सी सिंह को उसके डकैत साथीयों सहीत कदाचार का दोषी ठहराया जाना चाहिए। बेइमान आचरण और अवैध पद धारण करने के लिए हमेशा के लिए अयोग्य ठहराया जाए। पीसी सिंह और उसके ड़कैत गिरोह ने सीनेट-डायसीस में सारी मर्यादाएं तोड़ कर असंवैधानीक आदेश पारीत करके मसीहत का गला घोंटा है। ये डकैत गिरोह मसीहत के तंत्र को संवारने के बजाए नोटतंत्र को संवारता रहा। पीसी सिंह ने मॉडरेटर जैसे धार्मिक पद का जमकर दूरुपयोग किया। यह स्थिती सीनेट-डायसीस और कलीसीयाओं के मसीह भाई-बहनों के लिए बहुत घातक है।
पीसी सिंह के अवैध कार्यकाल में सीनेट-डायसीस के पैसों का भरपूर दूरुपयोग हुआ है।
सीनेट-डायसीस के तमाम लेन-देन का लेखा-जोखा ऑडिट रिपोर्ट से सबंधित दस्तावेज और ईसाई मिशनरीज से सबंधित ज़मीनों व संस्थाओं के सभी मामलों की निष्पक्ष और गहन जांच सीबीआई द्वारा हो।
मैं तो दिया हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं..!!
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं !!


विनित स्टोन पुत्र श्री समुंद्र सिंह स्टोन
सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि ईसाई समुदाय ईसाई धरोहर, कब्रिस्तान संरक्षणकर्ता कोटा राजस्थान।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

Bishop PC Singh sent to Central Jail Jabalpur in judicial custody

बिशप पी सी सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा


 जबलपुर से विनय जी. डेविड की रिपोर्ट

आपके पास भी कोई संबंधित जानकारी हो तो व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर भेजें

जबलपुर. ईसाई समाज के सबसे बड़े घोटालेबाज द चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायसिस के तत्कालीन चेयरमैन पीसी सिंह को पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज भ्रष्टाचार के आरोपी को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में पेश किया.

विशेष न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) माननीय अमजद अली जी की कोर्ट नंबर 34 जबलपुर ने पीसी सिंह को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया है. जेल भेजने के पहले पीसी सिंह को जिला अस्पताल विक्टोरिया ले जाकर कोविड-19 कराया गया.

माननीय न्यायालय के जेल भेजने के आदेश सुनते ही बिशप पीसी सिह के चेहरे की हवाइयां उड़ गई, चेहरे की रंगत में बडा अपराधी नजर आ रहा था, दाढ़ी के बाल बड़े हुए थे, मिशन की संपत्ति बेचते हुए भ्रष्टाचार करते हुए पीसी सिंह ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसे एक दिन जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.

बिशप पीसी सिंह को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल जबलपुर भेजा

ज्ञात हो कि बिशप पीसी सिंह ने द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायसिस जबलपुर के चेयरमैन रहते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मूल समिति में परिवर्तन करवा कर उस समिति को हड़पने के लिए फर्जी शपथ पत्र देकर समिति पंजीयन के तात्कालिक असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एंड संस्थान के बी एस सोलंकी के साथ मिलीभगत करके समिति अपने नाम दर्ज करवा ली थी उस समिति के अधीन शैक्षणिक संस्थाएं संचालित हो रही थी, संस्थान से मिलने वाली फीस की राशि का दुरुपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग ने किया.

Bishop PC Singh sent to Central Jail Jabalpur in judicial custody

इस भ्रष्टाचार की शिकायत जबलपुर ईओडब्ल्यू इकाई में की गई थी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह के घर एवं कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी इस छापामार कार्यवाही में 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18000 यूएस डॉलर, 9 लग्जरी कारें, 2 किलो सोना, 32 घड़ियां मिली एवं ढेर सारे बैंक खाते की जानकारी मिली थी

Bishop PC Singh sent to Central Jail Jabalpur in judicial custody
Bishop PC Singh sent to Central Jail Jabalpur in judicial custody

कोटी पहन कर गिरफ्तार हुआ था जेल में बिना कोटी दाखिल

भ्रष्टाचार के आरोप में पीसी सिंह को जब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था तब वह बडी शान से गुलाबी कलर की कोठी पहनकर रसूख में दिखाई दिया परंतु जब वह जेल में दाखिल हुआ तो बिना कोटी के जेल के दरवाजों के अंदर दाखिल हुआ.

बिसब पी.सी सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका:आरोपी पी.सी सिंह की ज़मानत याचिका विशेष न्यायालय ने की खारिज, eow की रिमांड मे है पी.सी सिंह

 


बिसब पी.सी सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका:आरोपी पी.सी सिंह की ज़मानत याचिका विशेष न्यायालय ने की खारिज, eow की रिमांड मे है पी.सी सिंह


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

मिशनरी की जमीन को बेचकर बेहिसाब संपत्ति कमाने वाले पी.सी सिंह को जबलपुर की विशेष न्यायालय से बड़ा झटका लगा है। eow ने पी.सी सिंह को आज कोर्ट मे पेश किया जहाँ उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, अब पी.सी सिंह को जेल जाना होगा। पी.सी सिंह अभी eow की 4 दिन की रिमांड में है जो कि कल खत्म हो रही है जिसके बाद आरोपी पी.सी सिंह को जेल भेजा जाएगा।

eow एस.पी देवेंद्र सिंह के मुताबिक बिसब से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक बिसब पी.सी सिंह के कई और साथियों के नाम भी सामने आए हैं, हालाँकि eow अभी उन नामों का खुलासा नही कर रही हैं। वही कल पी.सी सिंह की रिमांड खत्म होते ही उसे जेल भेज दिया जाएगा।

हाल ही में बिसब पी.सी सिंह को "द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया" जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया भवन दिल्ली से यह आदेश जारी किया गया है, बिसब पी.सी सिंह की जगह अब डिप्टी चेयरमैन बी.के नायक को बनाया गया है। बिसब पी.सी सिंह को सभी पदों से हटाए जाने के बाद आगामी 19 सितंबर को दिल्ली में "द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया" की बड़ी बैठक होने वाली है।

बिसब पी.सी सिंह पर करोड़ों रुपए की जमीन बेचने को लेकर जबलपुर eow ने केस दर्ज किया था और फिर उसे कड़ी मशक्कत करते हुए नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। पी.सी सिंह अभी 4 दिन की eow की रिमांड में है। रिमांड के दौरान पी.सी सिंह के पास और भी जमीन होने की जानकारी लगी है। इतना ही नहीं eow को विदेशी खातों में ट्रांजैक्शन के साक्ष्य भी मिले हैं।

news by : bhaskar news

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

मधुलिका ज्वायसे ने पीसी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सीएनआई संस्था को पूरी तरीके से अवैध


वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सीएनआई संस्था को पूरी तरीके से अवैध 

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । एंग्लिकन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की सचिव मधुलिका ज्वायसे ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से सीएनआई चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में पकड़े गए विशप पीसी सिंह पर भी मधुलिका और उनकी संस्था ने आरोप लगाए हैं। 

उन्होंने बताया कि पीसी सिंह द्वारा धर्मांतरण गलत तरीके से कराया जाता था। वही सीएनआई संस्था पीसी सिंह के माध्यम से पैसों के दम पर धर्मांतरण कराती थी। स्कूल और चर्च की आड़ में सीएनआई संस्था के द्वारा धर्मांतरण का खेल किया जाता था। वही पीसी सिंह का पूरा सहयोग यह संस्था करती है। यह पूरा खेल जबलपुर सहित पूरे देश में तेजी से चल रहा है जिसके कारण कई बार उनकी संस्था के द्वारा इसकी शिकायत की गई पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

गौरतलब है कि पीसी सिंह के निवास स्थान और कार्यालय में करोड़ों रुपए और विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई थी। मधुलिका का आगे कहना है कि वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सीएनआई संस्था को पूरी तरीके से अवैध घोषित कर दिया था। इस संस्था के मॉडरेटर पीसी सिंह है जो चर्च की बेशकीमती जमीनों को फर्जी तरीके से बेच देते थे। पत्रकारवार्ता के माध्यम से मधुलिका ने विशप सिंह के काले कारनामों की जानकारी दी और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )