जबलपुर. रानीताल कैंपस में हुए तीरंदाजी टूर्नामेंट रिकर्व मिक्स में २ टीमें फाइनल में पहुंची उसमें से मध्य प्रदेश को अभय दान मिल गया, मध्य प्रदेश के तीरंदाजों को फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की मेहनत स्पर्धा नहीं करनी पड़ी क्योंकि इनके सामने स्पर्धा करने के लिए कोई टीम ही नहीं थी,
रिकर्व मिक्स टीम में केवल 3 स्टेट की टीमें ही शामिल हुई जिसमें महाराष्ट्र एवं झारखंड ने स्पर्धा की जिसमें झारखंड को हराकर महाराष्ट्र ने अपनी जगह फाइनल में बनाई । दूसरे ग्रुप में मध्यप्रदेश के साथ कोई अन्य टीम स्पर्धा के लिए मैदान में थी ही नहीं इसलिए मध्य प्रदेश टीम को मेजबान की श्रेणी में रखते हुए बाय देकर बिना स्पर्धा के फाइनल में पहुंचा दिया गया,
आज मध्य प्रदेश के तीरंदाजों ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया।