खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें
विनय जी. डेविड 9893221036
बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तारः पुलिस थोड़ी देर में कोर्ट में करेगी पेश, एक दिन पहले राइट हैंड सुरेश जैकब हुआ था गिरफ्तार
जबलपुर। इसाई समाज पर लगातार कलंक लगता जा रहा है, इसी कड़ी में आज बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तार हो गया है। ईओडब्ल्यू ने पीयूष सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार मिले सुबूतों के आधार पर EOW ने गिरफ्तार किया है। थोड़ी देर में पीयूष सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले 11 अक्टूबर को पुलिस ने पीसी सिंह के राइट हैंड सुरेश जैकब को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़े :- बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : पीसी सिंह के काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ईओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ
पुलिस को पीयूष के खिलाफ साक्ष्य मिले थे जिसमें यह साफ हो गया था कि पीसी सिंह के साथ ही पीयूष भी अपने पिता के साथ उनके काले कारनामों में लिप्त था, पीयूष पाल क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्रिंसिपल था, जिसे नियम विरुद्ध तरीके से पीसी सिंह ने यह पद सौंपा था। फिलहाल पीयूष को कोर्ट में पेश किया गया है।
इसे भी पढ़े :- पूर्व बिशप पीसी सिंह गैंग ने पचमढ़ी में किया 300 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा
तलब गौरतलब है कि EOW जबलपुर ने शिकायते मिलने के बाद पीसी सिंह के जबलपुर स्थित घर में छापा मारा था यहाँ से उन्हे करोड़ों की नकदी और साथ ही जेवर और करीबन 143 बैंक अकाउंट के साथ ही करीबन 27 जमीनो और मकानों के दस्तावेज मिले थे इसके बाद पीसी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था
वही पीसी सिंह को बिशप के पद से भी हटा दिया गया था, इस पूरी कार्रवाई में EOW जबलपुर एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत के निर्देशन में पीसी सिंह के घर पर हुई छापामार कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे हुए थे जिनकी गूंज न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में हुई थी, पूर्व बिशप पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय कारागार में है।
इसे भी पढ़े :- पीसी सिंह ने कार्यालय की जमीन को कराया अपने नाम, बेटे को प्राचार्य बना कर रहा था घोटाला
जानें क्या है मामला
ईओडब्ल्यू ने 8 सितंबर को पीसी सिंह के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में 1 करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के आभूषण, 118 पाउंड, 18 हजार 352 अमेरिकी डॉलर, 48 के दस्तावेज समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। बैंक खाते जब्त किए गए। दो करोड़ तीन लाख रुपये के दस एफडीआर मिली है। 174 बैंक खातों में से 128 पीसी सिंह, उनके रिश्तेदारों और संगठनों के हैं। पीसी सिंह, सुरेश जैकब फिलहाल जेल में है।