नेशनल कोच रिचपाल सलारिया, छात्रों के साथ दबाव बनाकर अनैतिक फोटोग्राफर वीडियो बनाए गए |
जबलपुर . मध्य प्रदेश खेल विभाग केंद्र मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के भी पत्र को नहीं देता तवज्जो, नेशनल कोच रिचपाल सलारिया के मामले में अर्जुन मुंडा के पत्र पर 2 वर्ष में भी नहीं कर पाया कार्रवाई, जांच करना तो दूर अन्य सुविधाएं अलग से उपलब्ध कराई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को प्रेषित केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं अध्यक्ष आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा लिखे गए पत्र ( 11 जुलाई 2020 ) एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष तीरंदाजी संघ एवं श्री गिरजाशंकर शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए पत्र ( 08 अगस्त 2020 ) पर क्या क्या कार्रवाई की गई.
शिवराज सिंह चौहान जी को प्रेषित केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं अध्यक्ष आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा लिखे गए पत्र |
नेशनल कोच रिचपाल सलारिया जबलपुर के मामले में खेल विभाग में अनेकों शिकायत होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई करने से बच रहा है।
तीरंदाजी में विजेता छात्राओं के साथ इन प्रशिक्षकों के द्वारा विभाग टूर्नामेंट में अवसर प्रदान करने के नाम पर में शारीरिक शोषण किया जा रहा हैं, कुछ छात्रों के साथ दबाव बनाकर अनैतिक फोटोग्राफर वीडियो बनाए गए हैं। जिसकी शिकायत संबंधित आप सभी अधिकारियों को पूर्व में दी जा चुकी है, इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गई।
जबलपुर आर्चरी विभाग पिछले 2 सालों से विवादों में पड़ा है एक कोच के चक्कर में पूरा विभाग बदनाम हो रहा है, जबलपुर में पदस्थ नेशनल कोच रिचपाल सलारिया पर केंद्रीय मिनिस्टर श्री अर्जुन मुंडा तक ने जांच के लिए पत्र जारी किए, परंतु मध्य प्रदेश खेल विभाग ने उनको भी बाबाजी का ठुल्लू दिखा दिया।
इस बात का जवाब नहीं है खेल संचालक एवं विभाग के मंत्री के पास