कोरोना किल अभियान 3 की शुरूआत कर लोगों के घर घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई |
ANI NEWS INDIA
कटनी जिला ब्यूरो चीफ // रमेश कुमार पाण्डे 6264045369
कटनी जिला - तहसील क्षेत्र के सिलौंडी ग्राम में शासन के निर्देश पर कोरोना किल अभियान 3 की शुरुआत की गयी है । इसके अंतर्गत लोगों के घर घर जाकर परिवार के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है । सभी लोग को घर में रहने की सलाह दी गयी है ।
बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही घर से निकाले की अपील की है । सभी लोगों को वैक्सीन लगावाने की अपील की गई । पंचायत सचिव दुर्गा श्री वास ने ग्रामीणों को वैक्सीन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश उद्दे ,पंचायत सचिव दुर्गा श्रीवास ,रोजगार सहायक अमरीश राय ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना महोबिया ,सावित्री नामदेव ,जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन आदि रहे ।