नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन पर शुरू हुई आरोपी के मकान तोड़ने की प्रक्रिया, गुजरात पुलिस जबलपुर पहुंची |
ANI NEWS INDIA
इंदौर : नकली रेमडेसीविर के मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ इंदौर नगर पालिका निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने एक आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पिछले दिनों दिनेश चौधरी रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था। दिनेश चौधरी का लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में मकान नंबर 116 126 को अवैध अतिक्रमण करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम जल्द ही मकान तोड़ने की कार्रवाई करेगा।
ध्यान देने वाली बात है कि मध्य प्रदेश के इंदौर और जबलपुर में नकली रेमडेसीविर बेचने वाले रैकेट का भंडफोड़ हुआ है। इस रैकेट के तार गुजरात से जुड़े हैं जहां नकली रेमडेसीविर की फैक्ट्री ऑपरेट हो रही थी।
इस मामले में गुजरात पुलिस जबलपुर पहुंच चुकी है। मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि नकली रेमडेसीविर किस-किस को लगी है और बाजार में अभी कहां-कहां है।