दो दर्जन मकानों में घुसा पानी, तेज बारिश से ताप्ती वार्डवासी परेशान, पानी निकासी की नहीं है जगह, सड़क तालाब में तब्दील |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर के मंगलवार की शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक हुई तेज बारिश से ताप्ती वार्ड के दो दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया। हनुमान मंदिर से ताप्ती नाले की ओर की सड़क नाले में तब्दील हो गई। दरअसल इस वार्ड में इस सड़क पर पानी निकासी की कोई जगह नहीं है.
लोगों ने नाली की जगह छोड़कर मकान नहीं बनाए है, जिससे तेज बारिश होने पर सड़क पानी से भर जाती है और लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। वार्डवासियों ने बताया कि कई बार इस समस्या से नगर पालिका को अवगत करवाया गया है, लेकिन नाली बनाने और पानी निकासी की जगह नहीं होने से समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।
मंगलवार की शाम नगर में लगभग दो घंटे इतनी तेज बारिश हुई कि नगर पानी-पानी हो गया। तेज बारिश से ताप्ती वार्ड में लोगों को सबसे ज्यादा समस्या हुई, हालात यह हुई कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों में पानी घुस गया। वार्डवासी तनवीर सोलंकी, संतोष साहू सहित अन्य लोगों ने बताया कि बारिश इतनी तेज हुई कि आधे घंटे के भीतर पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई। पानी निकासी की जगह नहीं होने से यह पानी सीधे घरों में घुस गया।
लोगों के घरों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। कई लोगों के घरों में अनाज सहित गृहस्थी का अन्य सामान गीला हो गया, जिससे लोगों को नुकसान हुआ है। वार्डवासियों ने बताया कि इसके पूर्व वार्डवासियों द्वारा सीएमओ राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत पर सीएमओ ने वार्ड पहुंचकर लोगों से चर्चा भी की थी।
जब राजस्व टीम से जगह नपाई गई तो सामने आया कि नाली बनाने की जगह नहीं है। फिर भी बमुश्किल नाली बनवाई गई, लेकिन वार्ड में पानी निकासी की जगह नहीं है, जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।
इनका कहना
वार्ड में कुछ लोगों ने बिना जगह छोड़े मकान बनाए है, जिससे पानी निकासी की जगह नहीं है। नगर पालिका से तकनीकि टीम वार्ड में भेजी जा रही है, समस्या का समाधान किया जाएगा। राहुल शर्मा सीएमओ नगर पालिका मुलताई।