ग्रेसिम उद्योग के cs2 प्लांट से निकलने वाली गैसों से क्षेत्रवासियों हो रहे परेशान जवाबदार क्यो है मौन? |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - ग्रेसिम में सेफ्टी मटेरियल गेट पर दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब जिला कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व पार्षद रघुनाथ सिंह ठाकुर द्वारा गेट पर उपस्थित सिक्योरिटी से शिकायत की गई कि ग्रेसिम उद्योग के cs2 प्लांट की चिमनी से निकलने वाली गैस से दुर्गापुरा क्षेत्र के रहवासियो को काफी तकलीफ हो रही है.
गैस के प्रभाव के कारण साँस लेने मे तकलिफ हो रही है व गला जाम हो रहा है उद्योग गैस के प्रभाव को कम करें क्योंकि इससे लगभग 04 हजार लोग प्रभावित हो रहे है वहीं कांग्रेस महामंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ग्रेसिम उद्योग के हेड के.सुरेश , रघुवंशी जी, मिश्रा जी जो एक जवाबदार व्यक्ति हैं फोन किये जाने पर फोन नहीं उठाते है।
गैस के प्रभाव को कम करें वरना किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है । क्षेत्रवासियो को उद्योग द्वारा गैस इत्यादी के कारण यदि तकलिफ होती है तो फोन करने पर किसी भी जवाबदार व्यक्ति द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है जो निंदनीय है यदि कल को कोई हादसा हो जाता है तो इसकी पूर्ण जवाबदारी उद्योग की होगी।