PHOTO #ANI_NEWS_INDIA लैंक्सेस प्रायवेट लिमिटेड को प्रदूषण विभाग का शोकॉज नोटिस |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. बहुराष्ट्रीय उद्योग लेन्सेक्स प्रायवेट लिमिटेड की युनिट जो नागदा मे स्थित है को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन द्वारा शोकॉज नोटिस दे दिया है।
लेन्सेक्स प्रबंधन के खिलाफ यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योग से कुछ दुरी पर स्थित चम्बल नदी मे पाईप लाइन के माध्यम से प्रदूषित पानी एवं रसायनों को छोड़कर नदी को प्रदूषित करने के आरोप लगाते हुवे एक शिकायत की जांच के बाद दिया है।
यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संभागीय अधिकारी एस.एन. द्धिवेदी के द्वारा की गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उच्च अधिकारी एस.एन द्धिवेदी से जब फोन पर एएनआई न्यूज़ इंडिया सवाददाता ने बातचीत की तो उनका कहना था की हमारे पास रोज ही शिकायते आती है किस किस का ध्यान रखे। किन्तु सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर लैंक्सेस उद्योग को प्रदूषण मामले में शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
वही प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारी एस एन दिवेदी शिकायत मिलने के बाद स्वयं लगभग तीन दिनों पहले जांच के लिए नागदा पहुंचे थे। जहां उन्होंने मौके पर पहुच कर उद्योग से निकले नाले के भीतर से जा रही पाईप लाइन का मुआयना भी किया था।
सूत्रो की माने तो प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली थी कि लैक्सेस प्रा.लि. उद्योग प्रबंधन ने एक पाईप लाइन उद्योग से नदी तक बिछा रखी है जो सीधे जाकर चंबल नदी के पास ही मिलती है । जो की उद्योग प्रंबधन प्रतिदिन पाइप लाइन के माध्यम से अपने हानिकारक रसायनों को नदी में छोड़ता है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार
उन्होंने बताया कि मिली हुई शिकायत की जांच करने के बाद उद्योग प्रबन्धन का पक्ष जानने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि लैंक्सेस प्रायवेट लिमिटेड उद्योग में कार्बनिक रसायनों का प्रोडक्सन होता है।