TOC NEWS डीआईजी अनिल शर्मा ने पुलिस परेड ग्राउड पर वार्षिक निरीक्षण किया, इस शानदार परेड को देख आपको होगा गर्व |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
देवास। उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा ने मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउड पर वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले डीआईजी ने परेड की सलामी और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डी आईजी ने पुलिस की वर्दी की खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया और बलवा ड्रिल का डेमो भी देखा।
बलवा ड्रिल के डेमो के दौरान पुलिसकर्मी आंदोलनकारियों के रूप में अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहै थे…सरकार हमसे डरती है….पुलिस को आगे करती है…हमारी मांगे पुरी करो। इस दौरान बलवा ड्रिल हुआ और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
वहीं पुलिसकर्मीयों की समस्याओं को लेकर संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मीयों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। कुछ पुलिसकर्मीयों ने छुट्टियों को लेकर शिकायत की।
वहीं पुलिस लाईन चारों और खुला होने के चलते दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन बीच में से निकलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। चारों और बाउड्रीवॉल बनाने की मांग की गई। जिस पर डीआईजी अनिल शर्मा ने कहां कि प्रस्ताव अच्छा है और यह विचार में है।
जब भी इसका नंबर आयेगा बाउड्रीवॉल बन जाएगी। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे है। जिल में 1300 से लेकर 1400 का पुलिस बल है।
*डीआईजी ने पौधारोपण किया*
उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा ने पुलिस ग्राउड मेंं पौधारोपण किया। पुलिसकर्मीयों ने अपने हाथ से पौधे लगाए और उनका पानी भी दिए। इस दौरान एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, एसएसपी जगदीश डाबर, सीएसपी अनिलसिंह राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।