नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 5 एवं 6 जून को बरमान खुर्द में |
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर। नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 5 एवं 6 जून को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक बरमान खुर्द में पं. दुर्गाप्रसाद चौबे स्मृति धर्मशाला एवं सत्संग भवन में आयोजित किया जायेगा। शिविर का आयोजन स्वामी श्रीषणमुखानंदजी की प्रेरणा से स्व. दुर्गाप्रसादजी चौबे की स्मृति में किया जायेगा। शिविर के आयोजक चौबे परिवार बटेसरा- करेली हैं।
इसे भी पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ली, मोदी सरकार में कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
शिविर का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे सोमवार 3 जून तक अपना पंजीयन टेलीफोन पर करा लें। पंजीयन के लिए उदयकुमार चौबे के मोबाइल नम्बर 9009251561, मधु चौबे के मोबाइल नम्बर 9284644120, हेमंत तिगनाथ के मोबाइल नम्बर 9131180299 एवं वसंत तिगनाथ के मोबाइल नम्बर 9424635059 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :- मंदबुद्धि बालक के गुप्तांग में रस्सी से ईंट बांध कर दरिंदो ने दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम
शिविर में नि:शुल्क पंजीयन एवं रोग परीक्षण परामर्श दिया जायेगा। शिविर में औषधि का नि:शुल्क वितरण भी किया जायेगा। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में उदर रोग, हृदय रोग, श्वास रोग, थायराड, डायबिटीज, वात व्याधि, लकवा, आमवात, वातरत संधिवात समेत सभी प्रकार के जोड़ों के रोग, बच्चों एवं स्त्री रोग, नेत्र एवं गुर्दे के रोग, अम्लपित्त, अल्सर, पीलिया, हेपेटाइटिस, कामला जैसे यकृत रोग, मदात्य रोग, मिर्गी, डिप्रेशन, उन्माद समेत सभी प्रकार के मानसिक रोग, कैंसर, प्रोस्टेट, पथरी एवं अन्य रोगों का उपचार आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें :- खतरनाक कीड़ों का आतंक, यहां के सैकड़ों निवासी गंभीर बिमारी से पीड़ित, बयोमास का भंडारण है जिम्मेदार, वीडियो
शिविर में बीएचयू के काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जीएस तोमर, आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय हुबली- कर्नाटक के अर्श, गुदा एवं भगंदर रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके बेनीगोल, डॉ. सम्पूर्णानंद आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय वाराणसी के प्राचार्य व जड़ी बूटी विशेषज्ञ डॉ. एएन सिंह, शा. आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय ग्वालियर के उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी शर्मा तथा रस शास्त्री डॉ जाहिदुर्रहमान जई और शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर के अर्श भगंदर विशेषज्ञ डॉ. अरविंदकुमार पटैल चिकित्सा परामर्श देंगे और उपचार करेंगे।