लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के बीच एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नई-नवेली दुल्हन से की है, सिद्धू ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं. ताकि मोहल्ले वालों को ये बता चले कि वह काम कर रही है. बस यही हुआ है मोदी सरकार में." सिद्धू ने पीएम मोदी पर काम कम और प्रचार ज्यादा करने का आरोप लगाया है.
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को इंदौर में कहा था कि "मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है." उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्षपूर्ण आक्रमण जारी रखते हुए तुकबंदी की, "ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला." सिद्धू ने कहा था, ''मैं चौकीदारों को रोकने आया हूं और मोदी को ठोकने आय़ा हूं. राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट. तीन मोदी भाग गए, चौथा बोल रहा झूठ.''
उन्होंने कहा, ''मैंने फिल्म देखी कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन. अब फिल्म आएगी फेंकू नंबर वन और झूठा नंबर वन.'' सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया था और इंदौर वाले तुम काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे.''
इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि पीएम मोदी एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है. सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे.