रविवार, 6 मई 2018

व्यापारी की दुकान से रूपये छीनकर भागने वाले, लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार


TIMES OF CRIME  


इन्दौर, शहर में व्यापारी की दुकान से रूपये छीनकर भागने वाले, अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुये प्रकरण के सभी आरोपियों को किया क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने गिरफ्तार । आरोपीगण नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे लूट व चोरी। मोबाईल की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में आरोपी सौरभ व ओम प्रकाश के पिता भी आपराधिक प्रवृत्ति के हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं गुण्डे हैं. 

इन्दौर, 06 मई 2018. क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना-एमजी रोड के अपराध क्रमांक-167/18 धारा-379 भादवि में अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 

उक्त प्रकरण के सभी आरोपियों 01. सौरभ पिता राजेन्द्र योगी उम्र-18 साल निवासी-भागीरथ पुरा इन्दौर 02. रोहित पिता राम प्रसाद फुलोरिया उम्र-18 साल निवासी-443 जामुन वाली गली, भागीरथपुरा इन्दौर 03. ओम प्रकाश उर्फ छोटु पिता कन्हैयालाल यादव उम्र-18 साल निवासी-902 इमली वाली गली खटीक मोहल्ला, भागीरथपुरा इन्दौर 04. कपिल पिता महेन्द्र पाल उम्र-20 साल निवासी-110 यादव कालोनी, भागीरथ पुरा इन्दौर को पुलिस टीम द्वारा अपने सूचना संकलन के माध्यम से इनकी पहचान कर, कार्यवाही के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनको उल्लेखित प्रकरण के सिलसिले में अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एम0जी0 रोड के सुपुर्द किया गया है। 
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सभी एक-दूसरे को बचपन से जानते है जिनके घर आस-पास में ही है। उक्त सभी आरोपी चरस, गांजा, दारू आदि का नशा करते है, आरोपीगण नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट एवं चोरी, तथा राहगीरों से छीनाझपटी जैसे अपराधों को अंजाम देते थे। उपरोक्त प्रकरण का आरोपी ओम प्रकाश उर्फ छोटू, प्रकरण के फरियादी की दुकान पर पहले नौकरी करता था जिसके चलते हुये आरोपी यह जानता था कि फरियादी रोजाना रात को दुकान पर से रूपयों की गिनती करके अपने साथ रूपये लेकर जाता है, 
तब आरोपी ओम प्रकाश उर्फ छोटु ने अपने तीन अन्य साथियों सौरभ, रोहित व कपिल को इस बारे में बताया कि उसका सेठ रोज रूपये लेकर दुकान से निकलता है जिससे रूपये छीनने पर अच्छी मोटी रकम मिल सकती है। उपरोक्त चारों आरोपियों ने मिलकर व्यापारी से रूपये छीनने की योजना बनाई तथा सभी जेल रोड इन्दौर पर एकत्रित हुये। किंतु व्यापारी के दुकान से बाहर ना आने की स्थिति में उक्त आरोपियों ने दुकान से ही रूपये चुराने की योजना बनाई तथा उनमें से एक आरोपी रोहित पिता राम प्रसाद, व्यापारी की दुकान में घुसकर टेबल पर रखी नोटों की गड्डियों को चोरी कर के कुछ दूर पैदल भागा, 
बाद में योजना के मुताबिक अपने दोस्त कपिल की मोटर सायकल से तीन आरोपीगण भाग गए तथा आरोपी ओम प्रकाश उर्फ छोटू दुकान के इर्द गिर्द रूक कर व्यापारियों की गतिविधियों एवं पुलिस में की जाने वाली रिपोर्ट व कार्यवाही के संबंध में जानकारी जुटाता रहा। घटना के बाद आरोपियों ने भागीरथपुरा में स्थित आरोपी सौरभ पिता राजेन्द्र योगी की बुआ के मकान की छत पर जाकर रूपयों को आपस में बंटवारा किया जिसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। 
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा उक्त घटना के सभी आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से मश्रूका 18100/- (अट्ठारह हजार एक सौ रूपये) एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 09 वीसी 5676 बरामद की गई हैं। बाकी अन्य रूपये आरोपियों ने कहां खर्च किये है इसके संबंध में भी  पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा शहर में अन्य किन-किन जगहों पर चोरी व लूट की वारदात की गई है? आरोपी किन-किन जगहों से व किस-किस व्यक्तियों से चरस, गांजा व अन्य मादक पदार्थ खरीदते है? इस संबंध में उक्त सभी आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ की जा रही है ।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )