हिंदुत्व को बीजेपी और संघ से सबसे ज्यादा खतरा है: शंकराचार्य
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बीजेपी और संघ पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व को सबसे बड़ा खतरा बीजेपी और संघ से ही है. इन्होंने धर्म की छवि को बिगाड़ा है और पूरे विश्व में बदनाम किया है. संघ प्रमुख मोहन भगवत पर भी शंकराचार्य ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें हिंदुत्व के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है. इंडिया टुडे से बात करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मोहन भगवत कहते हैं कि हिन्दुओं में शादी एक समझौता है जबकि यह पूरे जीवन का साथ है. भगवत हिंदुत्व का इस्लामीकरण कर रहे हैं. भगवत का यह कहना भी गलत है कि भारत में जो पैदा वह हिन्दू है, अगर किसी हिन्दू दंपत्ति को इंग्लैंड में कोई बच्चा होता है तो फिर वह क्या इसाई है?
बीफ पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि बीजेपी बीफ के नाम पर झूठी राजनीति करती है क्योंकि बीफ के सबसे ज्यादा निर्यातक बीजेपी के नेता ही हैं. शंकराचार्य ने उल्टा सवाल करते हुए पूछा कि क्या बीजेपी ने 2014 में किए हुए वादे पूरे किए? क्या राम मंदिर बन गया? क्या धारा 370 हट गया? क्या काला धन आ गया? क्या सबको 15-15 लाख मिल गए? क्या अब तक 8 करोड़ युवाओं को नौकरियां मिल गईं? शंकराचार्य ने कहा कि इन सब सवालों के जवाब मोदी और संघ के पास नहीं हैं.
आपको याद होगा पिछले दिनों 2014 के बाद हिन्दू धर्म में नए अवतरित भगवानों में से एक डीजी वंजारा ने बलात्कारी आसाराम को सनातन धर्म का रक्षक बताया था, शंकराचार्य ने उस बलात्कारी बाबा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उसे अभी केवल कानून द्वारा निर्धारित सजा मिली है अभी धर्म द्वारा निर्धारित सजा बाकी है. उन्होंने कहा कि आसाराम के साथ उसके बेटे नारायण साईं को भी सजा मिलनी चाहिए. हिन्दू धर्म में इन स्वयंभू बाबाओं की कोई जगह नहीं है. जब तक लोग मूर्ख हैं तब तक ऐसे बाबा जन्म लेते रहेंगे. सरकार द्वारा धार्मिक संगठनों पर टैक्स लगाए जाने के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि पहले मंत्रियों और नेताओं को दिए जाने वाली सुविधाएं कम करनी चाहिए.