जमात-उद-दावा के सरगना आतंकी हाफिज सईद ने ननकाना साहिब में पाकिस्तानी सिखों के साथ एक विशेष बैठक कर आगामी चुनाव में अपने राजनीतिक दल के लिए समर्थन मांगा है। सईद ने उन्हें भड़काते हुए कहा, सिख बहादुर कौम है, लेकिन भारत में उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं।
पाक सरकार इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती, क्योंकि वह भारत से दोस्ती चाहती है। सईद की पाकिस्तानी सिख नेताओं के साथ यह बैठक शुक्रवार को हुई थी। लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात-उद-दावा के कार्यालय में सईद पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला से मिला था।
पाक के पंजाब सूबे के ननकाना साहिब में काफी संख्या में सिख रहते हैं। सिख नेताओं के साथ हुई इस बैठक में सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी मौजूद था। एमएमएल प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का राजनीतिक चेहरा है। हालांकि पाक के गृहमंत्रालय के एतराज के बाद अब तक चुनाव आयोग ने पार्टी के तौर पर एमएमएल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है।