बुधवार, 4 अप्रैल 2018

जनसुनवाई में हुआ आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर अभय वर्मा मौके पर ही निराकरण किया

TIMES OF CRIME

नरसिंहपुर . कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के लिए फोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में 135 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा और सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और समय सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की राशि का भुगतान कराने, राजस्व विभाग संबंधी मामले, बीपीएल सूची, इलाज के लिए सहायता आदि से संबंधित आवेदन आये।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, उपायुक्त सहकारिता शंकुनतला ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में तहसील तेंदूखेड़ा के ग्राम मानकपुर निवासी रामबाबू चढ़ार ने बताया कि उसने बहुत समय पहले राहर का विक्रय किया था, उसे अभी भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि भोपाल स्तर से अतिशीघ्र राशि प्राप्त होना है। जिन किसानों का भुगतान शेष है, उनका भुगतान किया जायेगा।  सतीश आतेवार ने भविष्य निधि में कटौती के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इकाई क्रमांक- एक को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तहसील गाडरवारा के सहावन टोला के विशाल ने कहा कि उसकी मकान की भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार गाडरवारा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ग्राम चंद्रपुरा के चंद्रप्रकाश अहिरवार ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उसे कम राशि प्राप्त हुई है।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से इस संबंध में जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि पात्रतानुसार ही राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि उड़द की उत्पादकता 7 क्विंटल प्रति हेक्टर के मान से निर्धारित की गई है। तहसील करेली के ग्राम समनापुर के सुंदर मेहरा और कुसुम बाई ने पट्टे की जमीन पर कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर तहसीलदार करेली को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। गांधी वार्ड पतलोन गाडरवारा के धनराज चौधरी ने मकान का पट्टा दिये जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा को सीएम आश्रय योजना के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
   इसी तरह नरसिंह सोयामिल के मजदूर संघ के अध्यक्ष ने ग्रेच्युटी की राशि नहीं मिलने, करेली के प्रेमलाल रजक व गोविंद रजक ने गरीबी रेखा कार्ड को पुन: चालू करवाने आदि ने अपने- अपने आवेदन प्रस्तुत किये। अन्य लोगों ने भी आवेदन देकर अपनी समस्यायें बताई। इस आवेदनों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )