टाइम्स ऑफ़ क्राइम
ग्वालियर : एससी/एसटी एक्ट को लेकर दलित संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान पर पूरे देश में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हो रहीं है। मध्यप्रदेश में लोग हिंसा पर उतर आए आए हैं।
ग्वालियर में भी फायरिंग की खबर मिल रही है। ग्वालियर के एक इलाके में प्रदर्शनकारी असलहे लेकर भी सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और फायरिंग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्वालियर शहर में एक युवक द्वारा असलहा लेकर सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो : ग्वालियर में SC/ST प्रदर्शन के दौरान खुलेआम पिस्टल से फायरिंग, ऐसे दाग दीं 4 गोलियां
वीडियो में यह युवक अपने रिवाल्वर से एक के बाद एक कई फायर कर रहा है। इतना ही नहीं वह लोगों को उकसा भी रहा है।
तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी (टीजेएसी) के चेयरमैन प्रो. कोदंडराम ने राजनीति में कदम रखने की आधिकारिक रूप से घोषणा की। कोदंडराम ने सोमवार को नई पार्टी के नाम 'तेलंगाना जन समिति' की घोषणा की है। कोदंडराम ने मीडिया को यह भी बताया कि आगामी 29 मार्च को हैदराबाद में पार्टी की विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी। एससी/एसटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए परिवर्तन को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।
दलित समुदाय के लोग परिवर्तन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं गाड़ियां फूंकी जा रही हैं तो कहीं दुकानों में आग लगा दी जा रही है। इस बीच बड़ा सवाल बनता है कि SC/ST एक्ट है क्या, कब बना और किस परिवर्तन को लेकर बवाल मचा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों की पीड़ाओं के लिए आरएसएस एवं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि वह अपने 'दलित भाई-बहन' को सलाम करते हैं जो प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आज सड़कों पर उतरे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है। अरुण जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशुतोष ने चिट्ठी लिखकर जेटली से माफी मांगी है।