मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठगी का धंधा चलाने वाली एक लेडी डॉन को थाना पल्लवपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में खड़ी महिला डॉन की करतूत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। इस महिला ने महंगी गाड़ियों पर लाल-नीली बत्तियों का इस्तेमाल करके लोगों को जमकर ठगा।
नोएडा में की एक करोड़ की ठगी
किसी को फ्लैट दिलाने के नाम पर तो किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है। हद तो तब हो गई जब नोएडा में एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मोहिनी वर्मा नाम की इस महिला ठग के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया।
सर पर 10 हजार का इनाम
मोहिनी के पति और बेटा भी उसकी इस करतूत में शामिल थे जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस को करीब 23 मामलों में इस महिला की तलाश थी। इसके लिए दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था जिसके बाद पल्लवपुरम पुलिस ने इस महिला डॉन को धर दबोचा।
पीड़ितों की थाने में लगी भीड़
महिला के गिरफ्तार होते ही थाने पर पीड़ितों की भीड़ लग गई जिन लोगों को अलग-अलग लालच देकर इस महिला ने ठगा था। लोग अब राहत की सांस ले रहे है लेकिन साथ में इंतजार भी कर रहे हैं कि जो उनके साथ ठगी हुई है वो रकम कब मिलेगी।