शनिवार, 31 मार्च 2018

डायलिसिस की सुविधा नरसिंहपुर में मिलने से मरीजों को मिली राहत


  • अब नहीं जाना पड़ता बाहर, मरीजों पर नहीं पड़ता आर्थिक बोझ

  • मरीज की हर साल हो रही ढाई से तीन लाख रूपये की बचत 

TIMES OF CRIME  // नरसिंहपुर, 31 मार्च 2018.

शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में हीमो डायलिसिस यूनिट शुरू होने से किडनी के रोग के मरीजों को अपने उपचार के लिए अब जिले और राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ता है। यहां के मरीजों को बाहर जाकर डायलिसिस कराने पर हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे, आने- जाने और मरीज को ले जाने में परेशानी अलग होती थी।

अब नरसिंहपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध हो जाने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। यहां बीपीएल मरीजों का इलाज बिलकुल मुफ्त में किया जा रहा है और एपील मरीजों के लिए एक बार की डायलिसिस 500 रूपये के शुल्क पर उपलब्ध है। यह संभव हुआ है शासन द्वारा नरसिंहपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना से। इस यूनिट की स्थापना मार्च 2016 में की गई थी।       
शासकीय जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर के हीमो डायलिसिस यूनिट में वर्तमान में किडनी रोग से ग्रस्त 14 मरीजों की रूटीन में डायलिसिस की जा रही है। प्रत्येक मरीज की सप्ताह में दो बार डायलिसिस की जाती है। डायलिसिस निर्धारित दिन पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलती है। इस यूनिट में दो मशीनें हैं, इन पर एक साथ दो मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। बीपीएल मरीजों का डायलिसिस बिलकुल मुफ्त में किया जाता है और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती हैं। एपीएल मरीजों की एक बार की डायलिसिस का चार्ज 500 रूपये लिया जाता है।     
जिला अस्पताल में डायलिसिस करा रहे विपतपुरा के अनूप सिंह बताते हैं कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। वे पहले जबलपुर और अन्य स्थानों पर जाकर डायलिसिस कराते थे। इलाज पर हर महीने 25 से 30 हजार रूपये खर्च हो जाते थे। एक साल में इलाज पर ढाई से तीन लाख रूपये का खर्च हो जाता था। उनकी आटोमोबाइल्स की दुकान है। इलाज पर इतना अधिक खर्च होने से उन्हें परिवार चलाने में दिक्कत हो रही थी।
नरसिंहपुर में डायलिसिस की सुविधा होने से ही वे अब तक टिके हैं। इलाज के लिए बाहर आने- जाने के कारण कमजोरी भी महसूस करते थे। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और पढ़ाई कर रहे दो बच्चे हैं। अनूप सिंह कहते हैं कि शासन द्वारा जिला स्तर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम है। धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर के दीपक राय भी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस करा रहे हैं। वे करीब ढाई साल से किडनी रोग से पीड़ित हैं। पहले वो गुजरात और महाराष्ट्र में डायलिसिस कराने के लिए जाते थे।
वे बताते हैं कि इलाज पर हर माह 30 से 35 हजार रूपये खर्च हो जाते थे। घर के सदस्य आने- जाने में अलग परेशान हो जाते थे। खेती- किसानी भी प्रभावित हो रही थी। पूना में नौकरी करने वाला उनका बेटा नौकरी छोड़कर उनके इलाज में लगा था। नरसिंहपुर में डायलिसिस की सुविधा मिलने से उन्हें बहुत ही राहत मिली है। श्री राय कहते हैं कि यह शासन की बहुत ही सफल योजना है। नरसिंहपुर में इस योजना के सफल क्रियान्वयन में जिला चिकित्सालय के स्टाफ और सिविल सर्जन डॉ. विजय मिश्रा का बड़ा योगदान है। वे कहते हैं कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की जरूरत को देखते हुए यहां डायलिसिस के लिए दो मशीनें और होना चाहिये।       
जिला चिकित्सालय के डायलिसिस यूनिट में डॉ. अमित चौकसे, टेक्नीशियन विजय कुमार रजक और चार स्टाफ नर्स अपनी सेवायें दे रहे हैं। यह यूनिट रविवार को बंद रहता है। इस यूनिट का मैनेजमेंट दिल्ली की डीसीडीसी किडनी केयर कम्पनी देख रही है। यूनिट के सुचारू संचालन के लिए अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिंग दिलाई गई है।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )