Xiaomi Mi TV |
TIMES OF CRIME
नई दिल्ली : भारत में मोबाइल लाकर तहलका मचाने वाली चीनी कंपनी शओमी की नजर अब टीवी सेगमेंट मार्केट पर है।
भारत में Mi टीवी सीरीज को लॉन्च करने के एक महीने के भीतर ही कंपनी एक और टीवी सीरीज 7 मार्च से भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है।
कंपनी अपने ट्वीट में लिखा, 'Mi फैन्स, अब कुछ स्मार्टर, स्लिमर और स्लीकर पर स्विच करने का टाइम आ चुका है। स्मार्ट टीवी पर स्विच करने का टाइम आ चुका है। एक नई सीरीज जल्द आने वाली है।' इसके अलावा कंपनी अपनी वेबसाइट mi.com/in पर एक बैनर भी रन कर रही है जिसमें '#SwitchtoSmart' लिखा हुआ है।
इसे भी पढ़ें :- पुरूष ताकत को दस गुना तक बढ़ा सकता है यह चीज, पुरुष जरूर पढ़ें
इस टीवी को कंपनी की वेबसाइट पर संक्षेप में लिस्टेड भी कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में टीवी के दाम और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक, Mi LED स्मार्ट टीवी 4C 43 की कीमत 27,999 रुपये होगी। इस लिस्टिंग में यह भी दावा किया गया है कि इस टीवी की वास्तविक कीमत 32,999 रुपये होगी। इसका मतलब है कि शुरू में यह टीवी यूजर्स को 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर दिया जाएगा। इसमें यह भी खुलासा किया गया है कि इस टीवी में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।