times of crime
घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज कर्ज पर ब्याज दर को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया। यह वृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू हो गई। नई दिल्ली मुख्यालय वाले इस बैंक ने विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक जमाओं पर भी ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत तक वृद्धि की है।
बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। पीएनबी ने उसी दिन यह कदम उठाया है जब सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी कर्ज पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि कर उसे 8.15 प्रतिशत कर दिया।
पीएनबी की इससे पहले एक साल की अवधि के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी। पीएनबी की एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लिये ब्याज दर को भी 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.80 प्रतिशत, 7.95 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया। बैंक ने अपनी खुदरा और थोक जमा की दर में भी 0.45 प्रतिशत तक वृद्धि की है।
बैंक ने एक से तीन साल की अवधि की खुदरा जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि कर उसे 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया।