TIMES OF CRIME
पुलिस के अनुसार बुधवार को नेपानगर के सात नंबर मोहल्ला में बाइक से दो युवक फेरी लगाकर सोफे के कवर बेच रहे थे। नगर पालिका योजना शाखा के लिपिक मोतीलाल साहू की पत्नी योगिता व बहू दीपिका साहू ने कवर खरीदने के लिए उन्हें बुलाया। एक युवक ने कवर बताते हुए दीपिका से पीने के लिए पानी मांगा। वह पानी लेने गई। पानी लेकर लौटी तो उसकी सास योेगिता बदमाशों से संघर्ष कर रही थी। दोनों बदमाश याेगिता के साथ मारपीट कर रहे थे। उसके सिर पर लोहे की राॅड मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के नेपागनगर में गेट नंबर सात इलाके में सोफे का कवर दिखाने के बहाने से एक घर में घुसे बदमाशों ने एक पचपन वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. घर में मौजूद महिला की बहू पर भी इन बदमाशों ने हमला किया.वारदात के बाद बदमाश घर में रखे गहने व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस एवं एफएसएल टीम ने घर का मुआयना किया और फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला योगिता के पति नंदलाल साहू नगरपालिका की योजना शाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं.
जानकारी के अनुसार नगर के गेट नंबर सात पर नंदलाल साहू के घर बुधवार दोपहर दो से चार बजे के बीच दो बदमाश सोफे का कवर दिखाने के घर में घुस गए. इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद दीपिका साहू पर हमला कर दिया. दीपिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से उसकी सास योगिता साहू बाहर आई तो बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में योगिता साहू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने दीपिका को रस्सी से बांध दिया.
इसे भी पढ़े :- 9 साल की बच्ची के साथ 70 साल के मौलवी ने किया दुष्कर्म
बदमाश घर में रखे सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. शाम करीब पांच बजे घर में काम करने वाली मेड पहुंची तो घर के अंदर की स्थिति देखकर उसने लोगों को बुलाया. एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती तौर पर ये हत्या और लूट का मामला दिख रहा है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.