केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह |
TIMES OF CRIME
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अवैध रूप से दो एकड़ जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पटना के दानापुर में F.I.R. दर्ज की गई है। यह मामला कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज किया गया है। इस मामले में उनके अलावा अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले को लेकर राजद मुखिया लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।
अपने आरोप पत्र में उन्होंने आरोपितों पर बिना किसी स्वामित्व के जमीन खरीद बिक्री करने तथा अवैध तरीके से जमाबंदी कायम करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आरोपित 1957 से ही परिवादी के मामा बिपत राम की 2 एकड़ 60 डिसमिल जमीन का फर्जी तरीके से खरीद बिक्री करते आ रहे हैं। इस मामले में गिरिराज सिंह को 25वां आरोपी बनाया गया है।इसे भी पढ़ें :- अयोध्या केस: 14 मार्च को अगली सुनवाई, SC का आदेश- दो हफ्ते में जमा कराएं अंग्रेजी दस्तावेज
गिरिराज पर एफआईआर के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला दिया है। उन्होंने कहा है कि अब नीतीश कुमार की नैतिकता कहां चली गई है और वो गिरिराज सिंह के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? देश के सबसे बड़े अफवाह मियां और खुलासा मास्टर के मुंह में दही जम गया है? तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी, आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3 एकड़ गरीबो की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है।
इसे भी पढ़ें :- प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 250 से अधिक दवाएँ 24 घंटे उपलब्ध कराने के निर्देश