अभी हाल ही में फिल्म पद्मावत का विरोध खत्म हुआ है । आखिरकार फिल्म को रिलीज किया गया है । अब लीजिए करणी सेना एक और फिल्म का विरोध करने जा रही है । जी हां, हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की । वैसे तो पहले से ही मणिकर्णिका का विरोध सर्व ब्रह्मण महासभा कर रही है । अब लीजिए करणी सेना भी फिल्म का विरोध करने जा रही है । जब करणी सेना पद्मावत का विरोध कर रही थी, तब ब्रह्मण महासभा ने उसका साथ दिया था। अब मणिकर्णिका के विरोध में करणी सेना भी उसका साथ देगी । अब कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर बवाल मच रहा है।
राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा इसका विरोध कर रही है । महासभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सोमवार को राजस्थान सरकार से शूटिंग को तत्काल रोककर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से कोई छेड़छाड़ न हो।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग तभी होने देंगे जब निर्माता इस बात का आश्वासन दें कि फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन न हो। मिश्रा ने कहा, 'हमारे सूत्रों ने बताया है कि निर्माता रानी लक्ष्मीबाई और एक अंग्रेज के बीच में लव सॉन्ग शूट कर रहे हैं। हमें शक है कि फिल्म जयश्री मिश्रा की विवादित किताब 'रानी' पर आधारित है। 9 जनवरी को हमने निर्माता कमल जैन को चिट्ठी लिखकर लेखकों के बारे में सूचना साझा करने की मांग की थी। हम उन इतिहासकारों के बारे में भी जानना चाहते हैं जिनसे फिल्मकारों ने संपर्क किया है।
इस फिल्म का विरोध भी 'पद्मावत' की तरह न हो जाए, इसके लिए सरकार को कोई कदम उठाना होगा।' फिलहाल अब ब्रह्मण समाज के साथ करणी सेना भी उनका साथ देने जा रही है । देखते हैं कि अब मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी का कितना विरोध होता है ।