RBI |
TIMES OF CRIME
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 11 पेमेंट बैंक और 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस जारी कर दिया है। ये दोनों ही बैंक बैंकिंग क्षेत्र में एकदम नए हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से अटल पेंशन योजना को बढ़ावा मिलेगा। अब जनता इन बैंकों में भी अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकेगी। और तो और केंद्र सरकार इन बैंकों को अटल पेंशन योजना का एक नया खाता खुलवाने के लिए 120 से 150 रुपये तक की राशि भी देगी।
पेमेंट बैंक और फाइनेंस बैंक बैंकिंग जगत में बिल्कुल नए मॉडल हैं
रिजर्व बैंक ने 11 पेमेंट बैंक और 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस दिया है। पेमेंट बैंक और फाइनेंस बैंक बैंकिंग जगत में बिल्कुल नए मॉडल हैं। जो बैंक अटल पेंशन योजना के ग्राहक बना सकेंगे उनमें उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनलक्ष्मी स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और फिनो पेमेंट बैंक जैसे पेमेंट बैंक भी अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकेंगे।
अटल पेंशन योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं
केंद्र सरकार के मुताबिक पेमेंट बैंक और छोटे वित्तीय बैंक अटल पेंशन योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए सरकार ने इन नए बैंकों को 'अटल पेंशन योजना' के विस्तार के लिए इस अभियान से जोड़ा है। ये कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार पर सामाजिक सुरक्षा के लिए उपाय करने का भी दबाव बना हुआ है। खबरों के मुताबिक, इस बार के आम बजट में भी सरकार, सामाजिक सुरक्षा के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर सकती है।
जानें क्या है पेमेंट बैंक?
पेमेंट बैंक यानी ऐसे बैंक जो कर्ज नहीं दे सकते, आप उनमें सिर्फ पैसे जमा कर सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपये तक। ये ऐसे बैंक होंगे जिनमें आपका खाता पेमेंट करने के काम आएगा। पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिग की सुविधा दे सकते हैं लेकिन पेमेंट बैंक किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकते।
क्या होगा फायदा ?
अब बचत खातों में पड़ा आपका पैसा ज्यादा ब्याज भी कमा सकता है और आपके बिल वगैरह की टाइम पर पेमेंट और बाकी के नियमित खर्चे के काम भी आ सकता है। बिल का पेमेंट हो या गांव देहात में पैसा पहुंचाना हो वो सब पेमेंट बैंक से हो सकता है।