जरा हट के लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जरा हट के लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

ग्रीक इतिहास की खूंखार राक्षसी, इंसान को बदल देती थी पत्थर में


ग्रीक इतिहास की खूंखार राक्षसी, इंसान को बदल देती थी पत्थर में
Third party image reference
आज हम बात करने वाले है ग्रीक के प्राचीन इतिहास की राक्षसी मेडुसा के बारे में. मेडुसा प्राचीन ग्रीस पौराणिक कथाओं के अधिक असामान्य दिव्य आंकड़ों में से एक है। गोरगोन बहनों के तीनों में से एक, मेडुसा एकमात्र बहन थी जो अमर नहीं थी। वह अपने सांप की तरह बाल और उसकी नज़र के लिए प्रसिद्ध है.


Third party image reference
मेडुसा गोरगोन बहनों में से एक थी, फॉर्सी और केटो की बेटी वह एक बार लंबे, सुनहरे बाल के साथ एक सुंदर युवती थीं। हालांकि, उसने पवित्रता का प्रतिज्ञा की शपथ ली और जल्द ही पोसेडॉन के साथ एक चक्कर लगाकर इसे तोड़ दिया, माना जाता है कि एथेना के मंदिर में सजा के रूप में, एथेना ने अपना चेहरा एक पुरानी ईसाई में बदल दिया, उसके सुंदर बालों को सांपों की माने में बदल दिया, और उसकी त्वचा को एक हरा रंग दिया। उसने उसे भी शाप दिया था: जो भी मेडुसा की आँखों में देखेगा वह तुरंत पत्थर में बदल जाएगा। मेडुसा थोड़ी देर के लिए अफ्रीका के माध्यम से घूमते थे, और उनके बाल से निकलने वाले सांप अफ्रीका में जहरीले सांप क्यों हैं.


Third party image reference
पर्सियस को सर्दुहुस के राजा पॉलिटेक्शस द्वारा माडुसा के सिर को वापस लाने के लिए खोज पर भेजा गया था। वह हेमीज़ द्वारा प्रदान की गई पंखों वाला सैंडल, अदृश्यता के हेडस के हेल्म, हेपैस्टस द्वारा प्रदान की गई तलवार और एथेना से एक चिंतनशील ढाल का इस्तेमाल किया। जब उन्होंने मेडुसा को अपनी मांद में देखा, तो उसने ढाली का इस्तेमाल करके मेडुसा का प्रतिबिंब देखा और उसके पीछे तलवार को दबा दिया, उसकी हत्या कर दी। उसने अपने सिर को हटा दिया, और जैसा उसने किया था, उसके बच्चों पेगसस और क्रिससावर उसके रक्त में खून से उग आए थे.


Third party image reference
पर्सियस ने एक बोरी में मेडुसा का सिर रखा था और जब उसने आखिरकार इसे घर बनाया, तो पता चला कि खोज को रास्ते से बाहर निकालने के लिए खोज का एक मकसद रहा है ताकि राजा पॉलिडेटेस पर्सियस की मां दाना से शादी कर सकें। उन्होंने राजा को राजा के पत्थर में बदलने और उसकी मां को बचाने के लिए मेडुसा के सिर का इस्तेमाल किया। उसने फिर अपने सिर को समुद्र के नीचे फेंक दिया, जहां यह मूला बना देता है जहां कहीं भी बहाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अन्य संस्करणों में, पर्सियस ने मेडुसा के सिर को एथेना को दिया, जिसने इसे तत्वाधान में पहन रखा था.

सोमवार, 22 जुलाई 2019

सावन के पावन महिने पर भक्ति विषेश, बाबा अमरनाथ से जुड़ी अमर कबूतर की कथा

सावन के पावन महिने पर भक्ति विषेश, बाबा अमरनाथ से जुड़ी अमर कबूतर की कथा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
पुराणों में वर्णित है कि एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा, आप अजर-अमर हैं और मुझे हर जन्म के बाद नए स्वरूप में आकर फिर से वर्षों की कठोर तपस्या के बाद आपको प्राप्त करना होता है। मेरी इतनी कठोर परीक्षा क्यों? और आपके कंठ में पड़ी यह नरमुण्ड माला तथा आपके अमर होने का रहस्य क्या है?
भगवान शंकर ने माता पार्वती से एकांत और गुप्त स्थान पर अमर कथा सुनने को कहा जिससे कि अमर कथा कोई अन्य जीव न सुन पाए। क्योंकि जो कोई भी इस अमर कथा को सुन लेता है, वह अमर हो जाता।
पुराणों के मुताबिक, शिव ने पार्वती को इसी परम पावन अमरनाथ की गुफा में अपनी साधना की अमर कथा सुनाई थी, जिसे हम अमरत्व कहते हैं।


कहते हैं भगवान भोलेनाथ ने अपनी सवारी नंदी को पहलगाम पर छोड़ दिया, जटाओं से चंद्रमा को चंदनवाड़ी में अलग कर दिया और गंगाजी को पंचतरणी में तथा कंठाभूषण सर्पों को शेषनाग पर छोड़ दिया।
इस प्रकार इस पड़ाव का नाम शेषनाग पड़ा। अगला पड़ाव गणेश पड़ता है, इस स्थान पर बाबा ने अपने पुत्र गणेश को भी छोड़ दिया था, जिसको महागुणा का पर्वत भी कहा जाता है। पिस्सू घाटी में पिस्सू नामक कीड़े को भी त्याग दिया।
इस प्रकार महादेव ने जीवनदायिनी पांचों तत्वों को भी अपने से अलग कर दिया। इसके बाद मां पार्वती साथ उन्होंने गुप्त गुफा में प्रवेश कर किया और अमर कथा मां पार्वती को सुनाना शुरू किया।
कथा सुनते-सुनते देवी पार्वती को नींद आ गई और वह सो गईं, जिसका शिवजी को पता नहीं चला। भगवन शिव अमर होने की कथा सुनाते रहे। उस समय दो सफेद कबूतर शिव जी से कथा सुन रहे थे और बीच-बीच में गूं-गूं की आवाज निकाल रहे थे। शिव जी को लगा कि माता पार्वती कथा सुन रही हैं और बीच-बीच में हुंकार भर रहीं हैं। इस तरह दोनों कबूतरों ने अमर होने की पूरी कथा सुन ली।
कथा समाप्त होने पर शिव का ध्यान पार्वती की ओर गया, जो सो रही थीं। जब महादेव की दृष्टि कबूतरों पर पड़ी, तो वे क्रोधित हो गए और उन्हें मारने के लिए आगे बड़े।
इस पर कबूतरों ने भगवान शिव से कहा कि, हे प्रभु हमने आपसे अमर होने की कथा सुनी है यदि आप हमें मार देंगे तो अमर होने की यह कथा झूठी हो जाएगी। इस पर शिव जी ने कबूतरों को जीवित छोड़ दिया और उन्हें आशीर्वाद दिया कि तुम सदैव इस स्थान पर शिव पार्वती के प्रतीक चिन्ह के रूप निवास करोगे।
अत: यह कबूतर का जोड़ा अजर-अमर हो गया। कहते हैं आज भी इन दोनों कबूतरों का दर्शन भक्तों को यहां प्राप्त होते हैं। और इस तरह से यह गुफा अमर कथा की साक्षी हो गई व इसका नाम अमरनाथ गुफा के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

लोहे के कत्ता के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

लोहे के कत्ता के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. आज दिनांक 05.07.19 को दोपहर करीब 01:30 बजे सार्वजनिक स्थान पर लोहे के धारधार कत्ता से लोगों को भयभीत कर रहे युवक को जूटमिल पेट्रोलिंग पार्टी ने पकडा ।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जूटमिल स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक मुकेश साहू और जीतराम धृतलहरे पेट्रोलिंग पर थे जिन्हें मुखबिरसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति मौदहापारा रोड पर लोहे का हथियार लेकर लहरा रहा है ।
सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और *वसीम अकरम पिता मो.सलीम उम्र 22 वर्ष निवासी मौदहापारा* को एक लोहे के धारदार कत्ता के साथ पकडे । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली चौकी जूटमिल में अप.क्र. 505/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

बुधवार, 3 जुलाई 2019

जब भर आई एसडीएम अशोक भार्गव सर की आंखें...

जब भर आई एसडीएम अशोक भार्गव सर की आंखें...



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
कमलेश भार्गव, गोल चेहरा घुंघराले बाल और चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लिए यह प्रशासनिक अधिकारी नीमच की रगो में रच बस गया था, सालों पहले जब बड़े भाई श्री अशोक भार्गव नीमच में एसडीएम थे तभी कमलेश भार्गव प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य तय किया और एमपीपीएससी की तैयारी में उतर गए, 
रामपुरा में प्रोफेसर रहते हुए उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पद की तैयारी शुरू की और तमाम मुसीबतों को साधते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे, इसी बीच पूरे भारतवर्ष में बाइक यात्रा कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया, करीब 2 साल पहले श्री भार्गव अपर कलेक्टर के पद पर रहते हुए नीमच जिला पंचायत के सीईओ बनकर नीमच आए और अपने काम में ऐसे लगे कि वे नीमच के होकर रह गए ।

"पीएम आवास योजना में नीमच को बनाया नंबर वन"

सरल सहज और सौम्य व्यवहार के धनी श्री कमलेश भार्गव ग्रामीणों की आवाज बने और गांव को सुधारने का संकल्प उन्होंने जो लिया उस पर लगातार कार्य करते रहे
नीमच को प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में नंबर वन लाने का श्रेय से भार्गव को ही जाता है,जिले में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया और हर बेघर को घर उपलब्ध कराया।

"नीमच में बनाया पहला पंचायत पार्क"

जिला पंचायत के सामने जो भव्य गार्डन तैयार हो रहा है वह जिले का पहला पंचयात पार्क बनने जा रहा है इस पार्क में   जिला पंचायत की हर योजना का मॉडल नजर आएगा ,इस भव्य पार्क  की कल्पना भी कमलेश भार्गव ने की और वह अब मूर्त रूप लेने जा रही है।

# सुख-दुख के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप#

कमलेश भार्गव ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने नीमच को जिला नहीं बल्कि अपना परिवार समझा, अपने अधिकारी कर्मचारियों के लिए हमेशा समर्पित रहे और कार्य के प्रति सजग रहे अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए साथ ही सुख-दुख ओके मारने के लिए उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को कोई समस्या होती तो वह व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर देता जिस पर श्री भार्गव अमल कर तुरंत समस्याओं का समाधान करते।

---और भावुक मन से खूब रोए हमारे भार्गव सर"

ऐसे अधिकारी का जाना वास्तव में नीमच के लिए क्षति है
मंगलवार शाम को जिला पंचायत सभागार में जब कमलेश भार्गव सर को विदाई दी जा रही थी और नई  सीईओ भव्या मित्तल का स्वागत किया जा रहा था उस समय सिर्फ भार्गव के आंखों से आंसू छलक पड़े वे नीमच  को याद कर खूब रोए उन्होंने नीमच को अपना परिवार माना और छोटे से एक कर्मचारी से लेकर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक तक के दर्द को समझा।
भार्गव सर आप जहां भी रहेंगे नीमच  हमेशा आपके दिल में रहेगा और नीमच की यादों में आप बसे रहेंगे

शुक्रवार, 28 जून 2019

तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं.... कुछ पंक्तियाँ

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति
चलो, फेंक दिया
सो फेंक दिया....
अब कसूर भी बता दो मेरा
तुम्हारा इजहार था
मेरा इन्कार था
बस इतनी सी बात पर
फूंक दिया तुमने
चेहरा मेरा....
गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार था
कि उसको मैं समझ ना सकी....
अब
अपनी गलती मानती हूँ
क्या अब तुम ... अपनाओगे मुझको?
क्या अब अपना ... बनाओगे मुझको?
क्या अब ... सहलाओगे मेरे चहरे को?
जिन पर अब फफोले हैं।
मेरी आंखों में आंखें डालकर देखोगे?
जो अब अन्दर धस चुकी हैं
जिनकी पलकें सारी जल
चुकी हैं
चलाओगे अपनी उंगलियाँ मेरे गालों पर?
जिन पर पड़े छालों से अब पानी निकलता है
हाँ, शायद तुम कर लोगे....
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है ना?
अच्छा! एक बात तो बताओ
ये ख्याल तेजाब का कहाँ से आया?
क्या किसी ने तुम्हें बताया?
या जेहन में तुम्हारे खुद ही आया?
अब कैसा महसूस करते हो तुम मुझे जलाकर?
गौरान्वित..???
या पहले से ज्यादा
और भी मर्दाना...???
तुम्हें पता है
सिर्फ मेरा चेहरा जला है
जिस्म अभी पूरा बाकी है
एक सलाह दूँ!
एक तेजाब का तालाब बनवाओ
फिर इसमें मुझसे छलाँग लगवाओ
जब पूरी जल जाऊँगी मैं
फिर शायद तुम्हारा प्यार मुझमें
और गहरा और सच्चा होगा....
एक दुआ है....
अगले जन्म में
मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
और मुझे तुम जैसा
आशिक फिर मिले
शायद तुम फिर समझ पाओगे।
तुम्हारी इस हरकत से
मुझे और मेरे परिवार को
कितना दर्द सहना पड़ा है।
तुमने मेरा पूरा जीवन
बर्बाद कर दिया है।
Anshu Gupta की फेसबुक वॉल से साभार 

रविवार, 16 जून 2019

नागदा- गरिब परिवार के बच्चों ने मनाया फादर्स-डे पहुंचे एसडीएम, सीएसपी और एसआई

नागदा- गरिब परिवार के बच्चों ने मनाया फादर्स-डे पहुंचे एसडीएम, सीएसपी और एसआई

ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा । फादर्स डे पर किशोर नवजीवन संस्था के गरिब परिवार के बच्चों के बीच पहुंचे नगर के वरिष्ठ अधिकारी । समाज में मासूम बच्चों  के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ  नगर के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जिसमें गरीब परिवार वह गरीब बस्तियों में रहने वाले नाबालिग बच्चों को जानकारी के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार की दोपहर  एस.डी.एम. श्री आरपी वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर एवं बिरलाग्राम थाना  इंचार्ज प्रमोद पाटील द्वारा किशोर नवजीवन संस्थान में लाभ ले रहे मासूम बच्चों व नाबालिग लड़कियों  को श्री रत्नाकर द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु ना ले। व कोई अनजान व्यक्ति बुलाता है तो उसके पास ना जाये ।

संस्थान की शिक्षिकाओं को भी जानकारी दी व बच्चों को अच्छी तरह से समझाने व जानकारी देने को कहा। इसके बाद संस्थान में पहुंचे वरिष्ठि अधिकारी श्री वर्मा , श्री रत्नाकर व श्री पाटील  द्वारा बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोस कर भोजन कराया गया।

इस कार्यक्रम में किशोरं नव जीवन संस्था के संचालक किशोर शेखावत, रामाशंकर साहनी ,रामचंद्र शेखावत, त्रिलोकी प्रसाद चौधरी , राजेंद्र सिंह सिसोदिया, महेंद्र चौधरी एवं कैलाश माझी आदि लोग उपस्थित रहे।



गुरुवार, 16 मई 2019

दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर शादी के मंडप पर पहुंची, दूल्हा ने किया मंडप में इंतजार, फिर समाज को कह दी यह बड़ी बात.

दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर शादी के मंडप पर पहुंची के लिए इमेज परिणाम
दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर शादी के मंडप पर पहुंची
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. राजधानी भोपाल में बुधवार की शाम को एक शादी में अलग नजारा देखने को मिला। आमतौर पर शादियों में दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर मंडप पर पहुंचते देखा होगा, लेकिन यहां इसके ठीक उलट दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर शादी के मंडप पर पहुंची। 
वहां दूल्हा उसका इंतजार कर रहा था। लड़की को घोड़ी पर चढ़कर बारात चलने लगी तो देखने वालों की भीड़ जुट गई, वह वीडियो भी बना रहे थे।  भोपाल में बापू कॉलोनी जहांगीराबाद की रहने वाली 22 वर्षीय दुल्हन मनाली मेहरोलिया इसलिए घोड़ी पर चढ़ीं, ताकि हर लड़की समाज में निडर बने और खुद को सुरक्षित महसूस करे। इसलिए, मनाली घोड़े पर चढ़कर गाजे-बाजे और बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचीं, जहां दूल्हा कुणाल चांवरिया उनका इंतजार कर रहा था।
मनाली ने बताया कि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद शहर की महिलाओं और युवतियों को निर्भीक बनने का संदेश देना था। परिजनों ने बताया कि मनाली ने संकल्प लिया था कि जब प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार में कमी आएगी और उनका विवाह होगा, तब वे बारात घोड़ी पर चढ़कर निकालेंगी, जिससे अन्य महिलाएं भी निडर बन सकें।
हर लड़की घोड़े पर चढ़कर शादी करने जाए
मनाली ने कहा, "मैंने ये फैसला इसलिए लिया, जिससे लड़कियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित समझें, मैं चाहती हूं कि हर महिला सशक्त, निडर बने और खुद को समाज में सुरक्षित महसूस करे। साथ ही अपनी शादी में घोड़े पर चढ़कर शादी करने जाए।"

सोमवार, 7 मई 2018

रात को हेडफोन लगाकर सो गयी महिला, करंट लगने से हुई मौत...!

चेन्नई : अगर आपको भी रात के समय हेडफोन लगाकर गाने सुनते हुए सोने की आदत है, तो जरा सावधान हो जायें. दरअसल, आपकी यह आदत जानलेवा साबित हो सकती है.
दरअसल, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला रात को हेडफोन पर गाने सुनते हुए सो गयी, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का नाम फातिमा है जो 46 वर्ष की थीं. वह चेन्नई के कंथूर की रहने वाली थीं.
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, फातिमा रात को हेडफोन लगाकर सोयी थी. उन्हें हर रात इसी तरह गाने सुनते हुए सोने की आदत थी. फातिमा के पति अब्दुल कलाम जब अगली सुबह उन्हें नींद से जगाने की काेशिश की, लेकिन वह बेसुध पड़ी रही.
तब कलाम को शक हुआ कि उनकी पत्नी फातिमा के साथ सबकुछ ठीक नहीं है, तो वह तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल गये. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने फातिमा को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद फातिमा के शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया, जिसमें मौत की वजह इलेक्ट्रोक्यूशन बतायी गयी है. इलेक्ट्रोक्यूशन उस स्थिति को कहते हैं कि जब शरीर को बिजली का झटका लगता है या बिजली का करंट शरीर में जाता है.
पुलिस से अनुसार, हेडफोन्स लगाकर सोयी फातिमा की मौत शॉर्ट सर्किट होने से इलेक्ट्रोक्यूशन के कारण हुई. हालांकि, पुलिस धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

तड़प-तड़प कर मर गए 200 घोड़े, तस्वीरें देख आप भी तड़प सकते हैं!

तड़प-तड़प कर मर गए 200 घोड़े, तस्वीरें देख आप भी तड़प सकते हैं!एरिजोना: सूखे और भुखमरी जैसे आफत के कारण पहले ही कई इंसानों को अपने प्राण से हाथ धोना पड़ा है। वहीं अब अब जो तस्वीर सामने आई है उसे देख आप का कलेजा कांप सकता है। इससे पहले आपको बता दें कि सूखे और भुखमरी की मार का असर न सिर्फ इंसान बल्कि जनवार भी झेल रहे हैं, जिसकी कुछ चौकाने वाली तस्वीरे सामने आई है।
 
 
ये चौकाने वाली तस्वीर अमेरिका के एरिजोना से सामने आई है, जिसके हवाले से दावा किया जाता है कि यहां करीब 200 घोड़े मृत पाए गए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन घोड़ों की मौत को लेकर स्थानीय नेताओं के बताया कि इनकी मौत सूखे और भुखमरी के कारण हुई है।
 
 
रिपोर्ट के अनुसार, यहां नवाजो जनजाति वाले क्षेत्र में स्थित ग्रे माउंटेन के स्टॉक तालाब की मिट्टी में कुछ घोड़े गर्दन तक धंसे हुए पाए गए। रिपोर्ट में नवाजो नेशन के उपाध्यक्ष जोनाथन नेज के बयान के अनुसार बताया गया कि, ये जानवर जीवित रहने के लिए पानी की तलाश कर रहे थे।
 
 
उन्होंने बताया कि पानी की तलाश करने के दौरान घोड़े मिट्टी में धंस गए और क्योंकि वे काफी कमजोर हो चुके थे, इस कारण वे अपने आप को वहां से निकाल भी नहीं सके। बताया जाता है कि मरे हुए घोड़ों के शव को तेजी से नष्ट किया जा रहा है, जिसके लिए घोड़ों की शवों पर हाइड्रेट चूना डाला जाएगा और उन्हें वहीं दफन कर दिया जाएगा।
 
 

रविवार, 22 अप्रैल 2018

भारत में इस जगह पर मिलती हैं एक साल के लिए बीवियां, बस इस तरह से किया जाता है सौदा

भारत में इस जगह पर मिलती हैं एक साल के लिए बीवियां, बस इस तरह से किया जाता है सौदा के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आजादी के पहले भारत में प्रथा और परंपराओं के नाम पर न जानें कितनी ही कुरितियों को बढ़ावा दिया जाता था परंतु आजादी के बाद लोगो के विचारो में थोड़ा परिवर्तन आया| लोगो के अंदर सही गलत में फर्क करना आया|
जिसका नतीजा यह हुआ की धीरे-धीरे देश में कुप्रथाओ के बादल छटने लगे| लेकिन आज भी कुछ ऐसी प्रथाओ को देखकर लगता हैं की हम आज भी वही खड़ें जहा 70 साल पहले थे| इस समय इतनी जागरूकता होने के बावजूद देश के कई जगहों पर कई कुरीतिया देखने को मिल जाती हैं| जहां देश मे ‘बेटी पड़ाओ बेटी बचाओ’ का नारा दिया जा रहा हैं, वही पर कई जगह आज भी बेटियो को बेचा जा रहा हैं|

जी हाँ आज हम बात कर रहें मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में सालों से चली आ रही‘धड़ीचा प्रथा’की। इस प्रथा में पुरुष अपने मन-पसंद लड़की को 1 साल के लिए अपने घर ले जाते हैं| एक तरह से देखा जाए तो लोग अपने बेटी को एक साल के लिए बेच देते हैं| आपको यह जानकार हैरानी होगी लड़की के घर वाले अपने बेटी को देने के बदले, सामने वाले से अच्छा खासा रकम तक वसूलते हैं|
यहाँ के लोग हर साल अपनी बेटियो का सौदा करते हैं, दिलचस्प बात ये भी हैं की इसको बाकायदे रजिस्टर मे नोट किया जाता हैं| लड़के को लड़की पसंद आ गयी तो वह ज्यादा कीमत देकर लड़की को एक साल से अधिक समय तक रख सकता हैं| बशर्ते लड़की को उस एक साल या उससे ज्यादे समय तक उस आदमी की पत्नी बनकर रहना पड़ता है| यदि वे समय रहते ही शादी करने का फैसला कर लेते हैं तो समय रहते ही उनकी शादी तय कर दी जाती हैं |
सोचने वाली बात यह हैं की इस कुप्रथा के खिलाफ आज तक किसी ने भी आवाज नहीं उठाई| ना ही किसी शख्स ने और ना ही किसी परिवार ने किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं| इस घटना से लगता हैं की आज भी हमारा भारत कितना पीछे हैं| हमे इस बात पर गौर करना चाहिए की लडकीया भी इंसान हैं उनकी भी कुछ इच्छाए होती हैं| ऐसे ही नहीं किसी के हाथो उन्हे बेच देना चाहिए| इस ‘धड़ीचा प्रथा’ के खिलाफ लोगो को आवाज उठानी चाहिए तथा इसका विरोध करना चाहिए|

यह संकेत बताते है की आपका साथी आपको धोखा दे रही है इन बातों से जानें

आपका साथी आपको धोखा दे के लिए इमेज परिणाम

अक्सर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्ते विश्वास पर टिके होते हैं इन रिश्तो में भरोसा टूटना एक आम बात है किसी छोटी सी बात या छोटे से शक के कारण बरसों पुराना रिश्ता टूट सकता है कई बार यह शक बेवजह का होता है और कई बार शक करने के उचित कारण भी होते हैं ऐसी कुछ परिस्थितियां होती हैं जिन्हें देखकर आप यह जान सकते हैं कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है या नहीं।
1. यदि वह सजने-संवरने में ज्यादा समय बिताने लगे - जब आपका साथी सजने-संवरने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे तो यह खतरे की घंटी हो सकता है वह पहले से ज्यादा कपड़ों की शॉपिंग करने लगे या बाल बनाने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे। यह भी हो सकता है कि वह खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन कर ले।

2. यदि वह आपके करीब आने से झिझकने लगे - पहले आप दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजारना पसंद था परंतु अचानक वह आपके करीब आने से झिझकने लगी है जब भी आप उसके करीब जाने की कोशिश करते हैं वह बहाना बनाकर आपसे दूर चली जाती है यह एक खतरे की घंटी है हो सकता है उसे कोई और पसंद आने लगाओ।
आपका साथी आपको धोखा दे के लिए इमेज परिणाम
3. बिना बताये लंबे वक्त के लिए गायब होना - ऐसा हो सकता है कि आपका साथी बिना बताए किसी से मिलती हो। कई बार आप उसके ऑफिस कॉल करते हैं और वह ऑफिस में नहीं होता। कई बार वह झूठ बोलता है कि वह अपने मम्मी पापा से मिलने गए हैं परंतु वह वहां भी नहीं होता। ऐसे में शक करना लाजमी है।
4. आपके दोस्तों से दूरियां बनाना - पहले उसे आपके दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाना या पिकनिक पर जाना पसंद था परंतु अचानक वह ऐसे प्रोग्राम टालने लगी है शायद उसे आपके दोस्तों के साथ वक्त बिताने में कोई दिलचस्पी नहीं। ऐसा हो सकता है कि वह अब आप से छुटकारा पाना चाहती हो।
संबंधित इमेज
5. बिल चुकाना - अक्सर जब आप दोनों बाहर घूमने जाते हैं तो बिल आप चुकाते हैं परंतु अचानक ही आपका साथी बिल चुकाने की जिद करने लगे।
दोस्तों यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो आप हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें। आप इस आर्टिकल को लाइक और शेयर भी करें। यदि आप इस जनकारी से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट कारिये हम जवाब जरूर देंगे। 

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

लड़कियों को यहां देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र

संबंधित इमेज

TOC NEWS

अब बाबाओं की बाबागिरी एक एक करके सबके सामने आने लगी है। एक बाबा का घिनौनापन अभी दिमाग से हटता नहीं कि दूसरे बाबा की दरिन्दगी सामने आ जाती है।

ये लोग धर्म और आस्था के नाम पर लोगों के विश्वास का गला घोट देते हैं। नवरात्री में कन्याओं को ज्यादा महत्व दिया जाता है वहीं हमारे देश में एक मंदिर ऐसा भी है जहां आस्था के नाम पर लड़कियों के साथ जो किया जाता है उसे सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी।
लड़कियों को यहां देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र के लिए इमेज परिणाम
आस्था के नाम पर अश्लीलता:
तमिलनाडू के मैदूर में स्थित मंदिर में 7 लड़कियों को 15 दिनों तक देवी बना कर रखा जाता है। गांव के लोग चुनी गई 7 लड़कियों को सबसे भाग्यवान मानती है। गांव की सभी लड़कियों को पहले पंडित के सामने परेड करना होता है। परेड के बाद इन लड़कियों का चुनाव एक पुरुष पंडित करता है।
लड़कियों को यहां देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र के लिए इमेज परिणाम
15 दिन तक यहीं रूकती है लड़कियां:
चुनी गई लड़कियों को मंदिर में 15 दिन रहना होता है। रहना तक तो ठीक हैं लेकिन इनको कमर से उपर तक निःवस्त्र किया जाता है। 15 दिनों तक मंदिर में कैद इन लड़कियों के पास कोई नहीं जा सकता। इस दौरान केवल पंडित ही उनकी देखरेख वहां रहकर करता है। उनकी उम्र 10-14 साल होती है।
लड़कियों को यहां देवी बनाकर कर दिया जाता है निर्वस्त्र के लिए इमेज परिणाम

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )