फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा बुलट मोटर सायकिल जप्त |
जबलपुर। थाना घमापुर में दिनांक 10-1-23 की रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को किशोर उर्फ जानू चांदवानी उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल होटल ने बताया था कि वह बाबा अण्डे की दुकान के नाम से दुकान संचालित करता है गुल्लूू रजक तोता का लड़का है
जो सट्टा खिलाने का काम करता है 3-4 दिन पहले तोता का सट्टा पकड़ा गया था जो मुखबिरी की बात को लेकर उससे बुराई रखता है दिनांक 10-1-22 की शाम को गुल्लू ने उसे फोन कर सट्टा पकड़वाने की बात पर से धमकी दी एवं आज से सब सम्मान खत्म कहते हुये फोन काट दिया ।
रात लगभग 9-45 बजे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा होकर दुकानदारी कर रहा था पिताजी दुकान के अंदर थे वहीं पास में प्रकाश चांदवानी खड़े हुये थे तभी गुल्लू रजक अपने साथी के साथ बुलेट गाड़ी में आये गुल्लू पीछे बैठा था गुल्लू अपने हाथ मे पिस्टल/कट्टा लिये था ने उसकी दुकान के सामने गाड़ी रोक कर गाली गलौज कर आज बच गया है कहते हुये जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर उसे जांघ में चोट पहुंचा दी हैं रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकात झा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर दिनॉक 17-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चांदमारी टेस्टिंग रोड में दबिश देते हुये आरोपी गुल्लू उर्फ रोहित रजक उम्र 22 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर एवं विशाल उर्फ पप्पू उर्फ प्रिंस चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी चंादमारी तलैया को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की दोनो ने घटना करना स्वीकार करते हुये बताया कि घटना करने के बाद भाग कर बरगी चले गये थे, रूपये खत्म हो जाने पर रूपयों की व्यवस्था करने वापस आये थे। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, 2 कारतूस एवं बुलट मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकात झा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेन्द सिंह , प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डे, राकेश सिंह, आरक्षक सुनील, विवेक तथा सायबर सेल के आरक्षक अभिषेक, संदीप मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।