नियमों धज्जियाँ उड़ाकर चल रहे क्रेशर प्लांट में काम करने वाले श्रमिक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, जम्मेदार कौन, इस वीडियो ख़बर में खुल गई पोल |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बरही. नियमों को ताक में रखकर चल रहे क्रेशर प्लांट में काम करने वाले श्रमिक, कर्मचारी के अचानक मौत का सिलसिला जारी है , लेकिन शासन-प्रशासन नजरअंदाज करती आ रही जा या फिर सारा खेल मिलजुलकर खेला जा रहा है और केवल चौथ वसूली में मस्त है।
घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार 30 जून की सुबह बरही ददरा टोला बिचपुरा के महालक्ष्मी मिनरल्स के क्रेशर प्लांट में बैलेंसर से सिर फटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 30 जून को सुबह लगभग 5-6 की है। मृतक सोनू पिता कमला विश्वकर्मा उम्र 22-23 साल कोयलारी थाना बदेरा थाना जिला सतना का निवासी है।
.
घटना के चश्दीद गवाह अजय सेन पिता भीम सेन कनौर, मोहन सेन पिता दुलारे सेन कनौर ने बताया कि मृतक सोनू क्रेशर के बैलेंसर के पास कार्य कर रहा था, अचानक कुछ फंसने की आवाज आई तो देखा कि बैलेंसर में मृतक के कनपटी में लगने से ब्रेन (भेजा) में चोट लगने से मौके में दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना सरजू यादव ने सुपरवाइजर आशीष तिवारी बिचपुरा वाले ने शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया,जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर शव पंचनामा कर परिक्षण के लिए भेजकर,जांच कार्यवाही में जुट गई है।