घर घर पहुँचेगी स्वास्थ विभाग की "किल कोरोना अभियान" टीम, कोरोना के खात्मे के लिये 1 से 15 जुलाई के बीच चलेगा यह अभियान |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
कोरोना के खात्मे के लिये 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच चलेगा अभियान- टूटेगी कोरोना की चेन
नागदा, कोरोना मरीजों को खोजने के लिये अब घर घर स्वास्थ विभाग की टीम दस्तक देती दीखाई देगी। बुखार के अलावा अन्य बिमारियों की भी जांच करने के लिये टीम गठित की गई है यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जायेगा वही नागदा खाचरौद तहसील में 406 टीमों का गठन किया गया है।
राज्य शासन ने किल कोरोना के नाम से अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत नागदा खाचरौद एवं उन्हेल सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सभी साड़े चार लाख लोगों का अभियान के तहत स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा।
राज्य शासन ने किल कोरोना के नाम से अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत नागदा खाचरौद एवं उन्हेल सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सभी साड़े चार लाख लोगों का अभियान के तहत स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा।
.
पुरे अभियान को डॉक्टरों की देख रेख में चलाया जायेगा, अभियान को सफल बनाने के लिये 66 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है इसके अलावा 406 टीमो का गठन किया गया है जो घर घर जा कर लोगों के स्वास्थ संबधित जानकारी जुटाने के साथ ही कोरोना संदिग्धो को खोजने का काम करेंगी ।