मुख्यमंत्री संबल योजना भवन निर्माण कर्मकार मंडल योजना को छोड़कर मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना के पंजीकृत के कार्ड धारी श्रमिक नगर पालिका में दस्तावेज जमा कराएं |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. निकाय में केवल मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक कल्याण योजना 2009, मुख्यमंत्री केश शिल्पी कल्याण योजना 2013 तथा मुख्यमंत्री शहरी पथ पर विक्रय करने वालों के लिए कल्याण योजना, अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक जिनके कार्ड पूर्व से बने हैं केवल उन्हें ही अपने दस्तावेज नगरपालिका नागदा में जमा कराने हैं.
जनकल्याण संबल योजना में अभी किसी भी प्रकार के दस्तावेज या फार्म जमा नहीं हो रहे हैं साथ ही प्रवासी श्रमिक योजना अंतर्गत ऐसे श्रमिक जो नागदा के रहने वाले हैं और मजदूरी करने हेतु प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में गए हो तथा 1 मार्च 2020 के बाद नागदा लोटे हो ऐसे श्रमिकों के द्वारा अपना आवेदन दिनांक 3/6 /2020 तक अपने वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारी के पास जमा करवा सकते हैं उक्त कार्यवाही प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें।