ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनियारी में मिट्टी तेल में सेल्समेन द्वारा भ्रष्टाचारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ढीमरखेड़ा. कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनियारी में मिट्टी तेल का वितरण सेल्समेन द्वारा लगभग 2 माह पहले का जुलाई में वितरण किया गया जिसकी शिकायत पब्लिक अपना आक्रोश जताते हुए ब्याथा सुनाई एवं एक पर्ची में 2 लीटर मिट्टी तेल दिया जा रहा है
वह भी ₹70 लिए जा रहे हैं मतलब प्रति लीटर 35रू जबकि सेल्समेन द्वारा बतलाया गया कि शासकीय रेट ₹33,90 पैसे प्रति लीटर। इसके बावजूद भी सेल्समैन दमोदर पटेल द्वारा गरीबों से 2 लीटर पर ₹2 अवैध ढंग से लिए जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक कैरोसीन के रेट में बढ़ोत्तरी जुलाई में हुई है इसके बावजूद भी वर्तमान के रेट से रुपये-पैसे लिए जाते हैं।
जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधे हुए अनदेखी करते हैं जबकि अनेकों बार ग्रामीणों ने शिकायत किया लेकिन अधिकारी द्वारा सूत्रों के अनुसार कुछ ले देकर मामला दबा दिया जाता है। मिट्टी तेल वितरण में गड़बड़ी सामने दिख रही।बतादे यदि सही ढंग से एक वर्ष के रिकॉर्ड की जांच की जाय तो शासकीय उचित मूल्य दुकान अंतर्वेद गनियारी में भ्रष्टाचार सामने दिख जायेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि जांच सभी लोगों के समक्ष की जाये। उपस्थित ग्राम पंच कैलाश आदिवासी,संभू कुम्हार पंच, नारायण पटेल, रामकुमार पटेल,ईद्दू भाई जान, रामविशाल कुम्हार,रख्खी बढ़ैई, राजेंद्र सोनी,बद्री कुम्हार, एवं अन्य लोगों की मौजूदगी रही।