रविवार, 4 फ़रवरी 2018

ग्रामीण अंचलों में परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बना रहीं महिलाएँ

TIMES OF CRIME 

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचलों की महिलाएँ अब घर में केवल चौका-चूल्हा ही नहीं संभालती। आपस में एकजुट होकर कृषि, दुग्ध उत्पादन, अगरबत्ती-मोमबत्ती-फिनाइल निर्माण, मुर्गी-पालन, किराना आदि व्यवसाय भी करती हैं।

ऐसा कर इन महिलाओं ने अपने घरों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण महिलाओं की सोच में शासन के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, तेजस्विनी कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना जैसे प्रभावी कार्यक्रमों के सहयोग से यह बदलाव आया है। अब ग्रामीण महिलाएँ घर की आर्थिक ताकत बन रही हैं।
फिनाइल का शुरू किया कारोबार
रायसेन जिले के ग्राम नयापुरा सोडरपुर की ऐसी ही कुछ महिलाओं ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से फिनाइल बनाने का काम शुरू किया। आसपास के हाट-बाजार में इनकी बनाई फिनाइल की बिक्री अब बढ़ती जा रही है। महिलाओं ने अमन आजीविका महिला ग्राम संगठन भी बनाया है। यह संगठन फिनाइल निर्माण, पैकेजिंग और मार्केटिंग का काम संयुक्त रूप से करता है।
साँची दुग्ध संघ को 500 लीटर दूध बेचता है समूह
तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले के तीन स्थानों पर दुग्ध संकलन केन्द्र की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अच्छा मुनाफा कमाया है। महाराजपुरा, सिमरिया और नेगुवां दुग्ध केन्द्रों से सागर में साँची दुग्ध संघ को दूध भेजा जा रहा है। तेजस्विनी समूह की महिलाएँ ही सचिव और टेस्टर हैं। ये केन्द्र में आने वाले दूध का अत्याधुनिक मशीनों से परीक्षण कर फेट के आधार पर भुगतान करती हैं।
प्रारंभ में समूह के पास मात्र 30-40 लीटर दूध आता था। यह मात्रा बढ़कर अब 500 लीटर तक हो गई है। दुग्ध विक्रेता को गुणवत्ता के आधार पर 50 से 60 रुपये प्रति लीटर भाव में यह दूध मिलता है। समूह की महिलाएँ ही दुग्ध उत्पादक भी हैं। पहले बिचौलिये घर में आकर मात्र 25-30 रुपये लीटर के भाव से दूध ले जाते थे। अब दूध के अच्छे रेट मिलने से महिलाओं के गौधन में भी वृद्धि हो रही है। तेजस्विनी उन्हें दुधारु पशु खरीदने के लिये सूक्ष्म वित्त, बैंक और नाबार्ड के सहयोग से ऋण दिला रही है। हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक इन महिलाओं को एक-एक लाख के टर्म लोन देने को तैयार हो गया है।
बैंक सखी बनी कीर्ति : गाँव वालों का काम हुआ आसान
सागर जिले के ग्राम सहजपुर की कीर्ति राजपूत लगभग 15 गाँव में बैंकिंग सेवा मुहैया करवा रही हैं। कीर्ति ने दीनदयाल अंत्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से अपनी कियोस्क स्थापित की है। लगभग 15-20 किलोमीटर के दायरे के गाँवों के लोग उनके माध्यम से बैंकिंग सेवा का लाभ उठा रहे हैं। ग्राम बरकोटी खुर्द, मनकापुर, सहजपुरी, दलपतपुर, डूगरिया, धनगुवां और नाहरमऊ गाँव के लोगों को पहले वृद्धावस्था पेंशन और बैंक के अन्य कामों के लिये गौरझामर जाना पड़ता था।
मात्र 10वीं कक्षा तक शिक्षित परित्यक्ता महिला कीर्ति खुद भी अपनी बच्ची के पालन के लिये संघर्ष कर रही थी। कीर्ति को वर्ष 2017 में मध्यांचल ग्रामीण बैंक ने बैंक सखी के रूप में कियोस्क सेंटर संचालन के लिये विधिवत प्रशिक्षण दिया और अध्ययन भ्रमण भी करवाया।
कीर्ति अब नई बैंक सखियों को भी कार्य में पारंगत बना रही हैं। इस काम से उन्हें 7 हजार रुपये तक की मासिक आमदनी हो जाती है। गाँव वाले उन्हें प्यार से बैंक वाली बहनजी कहने लगे हैं।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )