शिक्षा / कैरियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा / कैरियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 नवंबर 2019

संचार क्रांति के दौर में गृहिणी महिलाएं भी सीख रही कम्प्यूटर चलाना

 संचार क्रांति के दौर में गृहिणी महिलाएं भी सीख रही कम्प्यूटर चलाना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ई-साक्षरता का हो रहा सफलता पूर्वक संचालन
पदमा, सुमन, वीणा, प्रमिला अब सीख गयी है फोल्डर फाईल और ईमेल आईडी बनाना
रायगढ़, रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ई साक्षरता से जुड़कर महिलाएं कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं। संचार क्रान्ति के इस दौर में छत्तीसगढ़ और अधिक डिजिटल साक्षर बने और महिलाएं अपनी कार्य क्षमता बेहतर कर सके इसी उद्देश्य को लेकर निरन्तर महिलाओं को ई साक्षर बनाया जा रहा है। इसका सार्थक लाभ यह हो रहा है कि महिलाएं कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला लोक शिक्षा समिति रायगढ़ द्वारा गृहिणी महिलाएं एवं युवतियां को 30 दिनों का कम्प्यूटर की बैसिक जानकारी दी जा रही है। रायगढ़ बंगाली कालोनी निवासी श्रीमती वीणा साहू कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं। उन्हें ईमेल आईडी बनाना फाईल बनना और फोल्डर बनाना सीख गई । अब उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दे रही है।
विनोबा नगर निवासी सुमन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे शासन की सार्थक पहल बताया। बोईदादर निवासी श्रीमती पदमा वस्त्रकार ने कहा कि पहले कम्प्यूटर का माउस चलाना नहीं आता था। लेकिन ई-साक्षरता से जुड़कर कम्प्यूटर के पार्ट और जरुरी जानकारी हो गई है और काफी अच्छा लग रहा है। प्रमिला पांडेय ने बताया कि आधुनिक तकनीकी की जानकारी होने से मोबाइल से बहुत जानकारी मिल जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि जिला परियोजना अधिकारी श्री डी के वर्मा और सहायक परियोजना अधिकारी श्री एस के प्रधान के दिशा-निर्देश में ई एजुकेटर श्रीमती सरस्वती सोनी, भोला यादव के द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 9 मार्च 2019 से अब तक चार बेच का संचालन किया गया है। 125 पंजीकृत में मूल्यांकन में 95 महिलाओं ने सफलता हासिल कर लिए हैं। साथ ही महिलाओं को अनेक गतिविधियों में शामिल करके उनका कौशल विकास किया जा रहा है। इनमें व्यक्ति विकास, जीवन मूल्य, नागरिक कर्तव्य, आत्म रक्षा, विधिक साक्षरता आदि गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही कम्प्यूटर परिचय, मोबाइल परिचय, डिजिटल डिवाइस चलाना, फाईल फोल्डर बनाना, इंटरनेट चलाना सिखाया जा रहा है।
वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओंं में मीनू यादव, नीलिमा प्रधान, सविता यादव, वीणा साहू, देवमति यादव, सीमा मिश्रा, कुन्ती मालाकार, कुसुमलता चतुर्वेदी, उर्वशी मालाकार, संस्कृति तिवारी, शालिनी चौहान, सुषमा यादव, काजल डनसेना, प्रतिमा, परिधि वस्त्रकार, पदमा वस्त्रकार, पदमिनी यादव, रजनी यादव, उत्तरा देवी यादव, प्रमिला पाण्डेय, स्वीकृति तिवारी,खेल कुमारी और रूकमणी मालाकार शामिल है।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल


किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कालेज में संचालित तकनीकी कोर्स के अलावा क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप रोजगारोन्मुखी नये पाठ्यक्रम बीएससी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, गणित, बीसीए के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया जाए।
इस संबंध में संचालक तकनीकी शिक्षा को पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है रायगढ़ स्थित किरोड़ीमल कालेज को वित्तीय संकट से उबारने के लिए उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से एक करोड़ पचास लाख की सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है।
संचालक मंडल की बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री पुष्पेंद्र मीणा, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कालेज के प्राचार्य सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

केआईटी कालेज के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल, डीएमएफ मद से डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत 

केआईटी कालेज के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल, डीएमएफ मद से डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर संचालक तकनीकी शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रेषित पत्र के आधार पर किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, रायगढ़ के वित्तीय संकट के कारण 6 माह के लिए संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं शिक्षण कार्य हेतु खनिज संस्थान न्यास निधि से राशि स्वीकृत करने हेतु लेख किया गया था, जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
कलेक्टर एवं जिला खनिज संस्थान प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार द्वारा किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, रायगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा शिक्षण कार्य हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास नियम के तहत 25 लाख रुपए प्रतिमाह की दर से आगामी 6 माह के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए कार्य एजेंसी प्राचार्य किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी गढ़उमरिया रायगढ़ को बनाया गया है।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

सैफई मेडिकल विवि में 150 छात्रों के सिर मुंडवाने से मची खलबली, कुलपति ने संस्कार बताया

Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

सैफई विश्वविद्यालय के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें सीनियर छात्रों को झुक कर सलाम करना पड़ता है। यही नहीं सभी लोगों को हॉस्टल से लाइन में कॉलेज तक जाना होता है और इसी तरह वापस भी आना होता है।  

सैफई विश्वविद्यालय की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देख कर सभी लोग हैरान हैं. एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें सीनियर छात्रों को झुक कर सलाम करना पड़ता है. यही नहीं सभी लोगों को हॉस्टल से लाइन में कॉलेज तक जाना होता है और इसी तरह वापस भी आना होता है.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इटावा के सैफई में है ऑयुर्विज्ञान विष्वविद्यालय जिसे मिनी पीजीआई भी कहा जाता है. यहां पर एसबीबीएस की पढ़ाई होती है. नया सत्र शुरु हुआ है और इसी के साथ रैगिंग का सिलसिला भी शुरु हो गया है. फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले सभी 150 छात्रों को गंजा करा दिया गया है. 
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इन सभी लोगों को सड़क पर चलते हुए अगर कोई सीनियर मिल जाता है तो झुक कर सलाम करना पड़ता है. इन्हें हॉस्टल से कॉलेज तक लाइन में जाना होता है और ऐसे ही वापस आना होता है. अगर लाइन टूट जाए तो सीनियर की गालियां मिलती हैं.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इस बारे में जब सैफई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कैंपस में किसी तरह की कोई रैगिंग नहीं है. उनका दावा है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ संस्कार लोगों को सिखाए जा सकते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं रैगिंग का पक्षधर नहीं हूं लेकिन कुछ चीजों में कोई बुराई नहीं होती.

शनिवार, 10 अगस्त 2019

CWC की मीटिंग में फैसला, सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया

सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के लिए इमेज परिणाम
CWC की मीटिंग में फैसला, सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है.

हालांकि पहले उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में नेताओं के कहने पर वो अंतरिम अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गई. अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि पहले उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में नेताओं के कहने पर वो अंतरिम अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गई. अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी. इससे पहले सोनिया गांधी साल 1998-2017 तक पार्टी की कमान संभाल चुकी हैं.
 
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक शनिवार को दो बार हुई, जिसमें पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सुबह 11 बजे हुई बैठक में नेताओं के 5 समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के कांग्रेस नेताओं की राय ली. इन्होंने अपनी रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी में सौंपी.
रात 8 बजे जब पार्टी की दूसरी बैठक हुई तो राहुल गांधी ने साफ तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया. इसके बाद पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी को 'कप्तान' बनाने की मांग उठाई. लेकिन इस पर भी सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर पार्टी अध्यक्ष चुनें. लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया.

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

1 अगस्त तक हो प्रेरको की मांग का निराकरण,अन्यथा 7 को होगा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
नीमच - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी भोपाल द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने वचन पत्र में वचन क्र.- 47.23 पर प्रेरक शिक्षको की मांगो का निराकरण तीन माह में करने का वचन दिया है। पर आज दिवस तक लगभग 7 माह बीत जाने के उपरांत भी प्रेरको की समस्या का निराकरण नही हुआ है।

इसी सन्दर्भ में आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को अवगत करवा दिया गया है व संगठन ने 1 अगस्त तक का और समय दिया है की प्रेरको की मांग का निराकरण जल्द किया जाये। अन्यथा मध्य प्रदेश के 23 हजार प्रेरको द्वारा आगामी 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय म.प्र. कांग्रेस कमिटी का घेराव किया जायेगा। अपनी मांग के लिए प्रदेश के प्रेरक 7 को भोपाल कुच करेंगे।

राष्ट्रिय सचिव व प्रदेश संरक्षक गोपालदास बैरागी द्वारा आज 25 जुलाई को नीमच जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अजित कांठेड व कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नाम ज्ञापन जिला प्रवक्ता भगत वर्मा को सौंपा। वही सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच को ज्ञापन सौंपकर व मनासा विधानसभा प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के प्रतिनिधि हरगोविंदसिंह दिवान को को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाया गया है की 1 अगस्त तक प्रेरको की समस्या का निराकरण करवाये अन्यथा 7 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी व प्रशासन की होगी।

सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच, भगत वर्मा जिला प्रवक्ता नीमच, हरगोविंद दिवान अध्यक्ष विधानसभा नीमच युथ कांग्रेस ने आश्वस्त किया है कि नीमच जिला कांग्रेस कमिटी वचन पत्र के वचन क्र. 47.23 अनुसार जिले व प्रदेश के प्रेरको के साथ है। मुख्यमंत्री जी को प्रेरक हितार्थ में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पत्र लिखकर प्रेरक मांग के निराकरण हेतु बात रखी जायेगी।
 
 
 

रविवार, 21 जुलाई 2019

जन स्वास्थ्य CCH , कंप्यूटर एप्लिकेशन CCA , कंस्ट्रक्शन सुपरविजन (सिविल) कोर्स में प्रवेश 27 जुलाई तक


Admission Open JULY 2019-20, 

Admission Last Date 27.07.2019 

  • Certificate in Community Health ( CCH ) 10th 1 year

  • Construction Supervision ( Civil ) 10th 1 year

  • Certificate in Computer Applications ( CCA ) 10th 1 year 


  • सामुदायिक जन स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र (CCH) 10 वीं 1 वर्ष   

  • निर्माण पर्यवेक्षण (सिविल) 10 वीं 1 वर्ष   

  • कंप्यूटर एप्लिकेशन में प्रमाण पत्र (सीसीए) 10 वीं 1 वर्ष


IPCA : ZONE-1, M.P. NAGAR, BHOPAL (M.P.) 

CONT : 8989655519, 9893221036  

NIOS सामुदायिक स्वास्थ्य ( जन-स्वास्थ्य ) CCH में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रारम्भ


सामुदायिक स्वास्थ्य ( जन-स्वास्थ्य ) CCH में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम  NIOS




nios के लिए इमेज परिणाम
NIOS सामुदायिक स्वास्थ्य (जन-स्वास्थ्य) CCH में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र कोर्स 

प्रवेश प्रारम्भ 

nios certificate के लिए इमेज परिणाम
NIOS सामुदायिक स्वास्थ्य (जन-स्वास्थ्य) CCH में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र कोर्स 

प्रवेश प्रारम्भ 

23 / T-7 , गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011 

नं.- 98932 21036

उद्देश्य
भारत की दो तिहाई जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा उचित स्वास्थ्य उपचार उनकी पहूंच से दूर है। वर्ष 1978 के आलमा अटा (Alma Ata) घोषणा में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार के रूप में घोषित किया गया था तथा कहा गया था कि स्वास्थ्य के यथासंभव उच्चतम स्तर को प्राप्त करना विश्वभर में सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के अतिरिक्त अनेक अन्य सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों के क्रियाशील होने की आवश्यकता है। 
सभी के लिए स्वास्थ्य राष्ट्रीय लक्ष्य तथा प्राथमिकता का विषय है। आज सामुदायिक कार्यकर्ता योजना के अन्तर्गत परिवार कल्याण सहित साधारण, निवारात्मक तथा उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अत्यंत आवश्यकता है। विशेष रूप से दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में जहां, चिकित्सा सुविधएं पूर्णतः उपलब्ध नहीं हैं, चिकित्सकों की कमी हैं, और कुसमय में आपातकालीन स्थिति के दौरान कोई चिकित्सा सुविधा व मार्गदर्शन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसी स्थिति में वहाँ, पीड़ित का उचित मार्गदर्शन कर अस्पताल के लिए रैफर कर सके। उन क्षेत्रों में खास तौर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है।
निर्देश का माध्यम
हिंदी व अंग्रेजी
प्रवेश स्तर
10th पास
पाठ्यक्रम अवधि
एक वर्ष
आवश्यक पाठ्यक्रम अवधि
400 घंटे
सामुदायिक स्वास्थ्य (जन-स्वास्थ्य) CCH में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम 
आवश्यक जानकारी हेतु संपर्क  9893221036 
पाठ्यक्रम-पाठ्यचर्या
क्र. सं.विषयकुल न्यूनतम संपर्क घंटे
सिद्धान्तप्रैक्टिकल
1मॉड्यूल 1: आधरभूत जीव विज्ञान34300
2मॉड्यूल 2: मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य की देखभाल33
3मॉड्यूल 3: रोगों एवं आपात स्थितियों का निवारण व प्रबंधन33
मूल्यांकन और प्रमाणन के लिए योजना:
परीक्षा में बैठने के लिए, परीक्षार्थी परीक्षा हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करेंगे। पाठ्यक्रम के दोनों घटकों (सिद्धांत और व्यावहारिक) का मूल्यांकन किया जाएगा। उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को एनआईओएस अंतिम प्रमाणपत्र प्रदान करेगा। अधिसूचित तिथियों के अनुसार, एनआईओएस वर्ष में दो बार सिद्धांत और व्यावहारिक अर्थात प्रैक्टिकल-प्रशिक्षण परीक्षाओं का आयोजन करता है। प्रैक्टिकल-प्रशिक्षण परीक्षा संबंधित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की जाएगी जबकि अधिसूचनाओं के अनुसार थ्योरी परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी। हालांकि, मूल्यांकन योजना निम्नानुसार है:
्र. सं.विषयसमय (घंटे में)अंककुल
सिद्धान्तप्रैक्टिकलसिद्धान्तप्रैक्टिकलआंतरिक मूल्यांकन
1आधरभूत जीव विज्ञान (449)347010010सै.+20प्रै.200
1मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल(450)347010010सै.+20प्रै.200
1रोगों व आपातकालीन स्थितियों का निवारण एवं प्रबंधन (451)347010010सै.+20प्रै.200
उत्तीर्णता के मानदंड

्र. सं.विषयउत्तीर्णता मानदंड (प्रतिशत में)
सिद्धान्तप्रैक्टिकलआंतरिक मूल्यांकनप्रत्येक पेपर में कुल मिलाकर
1सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (449,450,451)406040सै.+60प्रै.

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

भाजपा नेता प्रदीप जोशी भी लड़के से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते थे, लॉलीपॉप भी चूसते थे : वीडियो वायरल


Times of Crime @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
युवक के यौन शोषण का 5 सेकंड की क्लिप उसके दोस्त ने सोशल मीडिया पर जारी की थी. उनका कहना है कि युवक को स्वैपिंग के जरिए अन्य संगठन मंत्रियों के पास भी यौन शोषण के लिए भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौसम गौतम की भी संलिप्तता है. उन्होंने सीएम कमलनाथ से इस मामले की गहराई से जांच कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
 विभिन्न पार्टियां विरोधी पार्टियों पर हमला करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती हैं| कांग्रेस और भाजपा में भी इस तरह के ज़ुबानी हमले आम बात हो गए हैं| हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव (RAKESH SINGH YADAV SECRETORY INC (MP)) ने भाजपा उज्जैन के संगठन मंत्री पद से हटाए गए नेता प्रदीप जोशी मामले (BJP SANGATHAN MANTRI PRADEEP JOSHI SEX SCANDAL) में सनसनीखेज आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि जोशी (Bjp Leader Pradeep Joshi ) के जिस लड़के से अप्राकृतिक यौन संबंध थे, उस लड़के की 20 दिन पहले हत्या कर दी गई है और उसके परिवार को भी गायब कर दिया गया है। उन्होंने मामले में हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर जोशी और आरोपित कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि जोशी (Bjp Leader Pradeep Joshi )के जिसके साथ संबंध हैं, वह लड़का गायब है, उसका कोई डाटा नहीं मिल रहा है। इससे साफ पता चलता है कि उसे व्यक्ति काे मारकर फेंक दिया गया है। पुलिस यदि इन्हें गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करे तो पता चल जाएगा कि वह लड़का कहां है। यदि ये कहते हैं कि उन्होंने उसकी हत्या नहीं की तो हम अपना आरोप वापस ले लेंगे।

चैट में उसने साफ कहा कि पहले आप मुझे साथ ले जाते थे, मेरे साथ यौन शोषण करते थे, कुछ दिनों से आपने मुझे साथ ले जाना बंद कर दिया है, जिससे मैं दुखी हूं और मैं बहुत परेशान हूं। मौसम नामक कार्यकर्ता लड़कों को लाकर संगठन मंत्रियों तक पहुंचाता था। जो नए लड़के आते थे, उनके साथ ये संगठन मंत्री (Bjp Leader Pradeep Joshi ) यौन शोषण करते हैं। प्रदीप जोशी ने पूरे मध्यप्रदेश और महाकाल की नगरी को लज्जित किया है।

सिंह ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके संगठन मंत्री लगातार यौन शोषण करते हैं। इसका पूर्व में राघवजी उदाहरण हैं। इसके पहले देवास में सुनील जोशी हत्याकांड भी अवैध संबंधों के चलते हुआ था। भाजपा नेताओं को पूरा प्रकरण पता है, इसलिए वे इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। जिस लड़के की हत्या हुई है वह उज्जैन के पास जावरा का रहने वाला है। उसके परिजन उसे 20 दिनों से खोज रहे थे। अब उसका परिवार भी गायब है।
सूत्रों के अनुसार, यह तथ्य भी सामने आए हैं कि कुछ महिलाओं का भी यौन शोषण हुआ है, जिसमें उज्जैन की एक महिला पार्षद भी शामिल है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरे मामले में सरकार संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच करवाए तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।
यादव ने आरोप लगाया कि चैटिंग में युवक ने खुद कहा है कि आपसे मैं इतना परेशान हो गया हूं कि आप मुझसे मिलते नहीं हैं और अब आप दूसरे लड़कों को लाना शुरू कर दिया है। इस क्लीपिंग की जानकारी लगते ही इन्होंने उस लड़के से 20 दिनों तक लेन-देन की बात चलती रही, जब बात नहीं बनी तो इन्होंने उसकी हत्या करवा दी। उसके किसी दोस्त ने यह क्लीपिंग जारी की है।

“मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि 302 का प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसमें मौसम नामक कार्यकर्ता पर भी सख्त कार्रवाई हो। उज्जैन संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने कई महिलाओं का भी शोषण किया है। इन्होंने भाजपा पार्षद का भी शोषण किया है। यदि पुलिस इनका मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा रिकवर करे तो पता चलेगा कि इन्होंने कितने अन्य लड़कों को शोषण किया है| “

एक युवक के साथ अश्लील चैट व वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उज्जैन के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी को पद से हटा दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस मामले पर कहा कि जोशी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। मामले का परीक्षण करवाया जा रहा है। उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। अभी जोशी के स्थान पर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। अश्लील चैटिंग व वीडियो ने भाजपा संगठन में हलचल मचा दी थी। चैट में रात को कमरे में मिलने और दौरे पर साथ चलने के साथ ही अश्लीलता भरी बातें भी हैं।

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

टेंट के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, सुविधाओं के अभाव में संचालित है शासकीय माध्यमिक स्कूल

जानिये क्या कहते है जबाबदार, वीडियो न्यूज़ : श्रीकांत पांडे कलेक्टर देवास

TOC NEWS @ www.tocnews.org
देवास । मध्यप्रदेश मे सरकार के साथ व्यवस्था बदलने की बात की जा रही,तो सरकारी स्कूलो मे व्यवस्थाओं का एक नजारा देखते है,देख कर आप अंचम्भित जरूर होगें
मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का  है,जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर डोकर खेड़ा गांव मे संचालित सरकारी स्कूल (शासकीय  माध्यमिक स्कूल डोकर खेड़ा) का है,
टेंट के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, सुविधाओं के अभाव में संचालित है शासकीय माध्यमिक स्कूल डोकर खेड़ा
जी हां आप सही सुन रहे है डोकर खेड़ा गांव मे संचालित स्कूल मे जब हम पहुंचे और देखा तो सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही और बच्चे परेशान होते दिखे, जब हमने देखा तो आंखें फटी की फटी रह गई पता चला कि छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चे कई सालों से टेंट के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं.
शासकीय  माध्यमिक विद्यालय  डोकर खेड़ा  जन शिक्षा केंद्र शासकीय  उच्चतर  माध्यमिक  विद्यालय  अमला ताज के अंतर्गत आता है  इस स्कूल में  कुल  छठी से  आठवीं तक  छात्र  छात्राएं  सहित 59  बच्चे  पढ़ाई करते हैं  जिसमें  2 टीचर  एवं  एक  अतिथि  शिक्षक  है, स्कूल की बिल्डिंग 2000 7 में बनी थी खिड़की दरवाजे एवं दीवार खड़ी करने के बाद आज तक स्कूल का छत नहीं भरा गया सारा पैसा सरपंच एवं मंत्री डकार गए ग्रामीणों ने बताया जिस सरपंच के कार्यकाल में यह बिल्डिंग बनी थी उस सरपंच की मौत हो चुकी है एवं मंत्री विक्रम सिंह नायक के खिलाफ इसी मामले को लेकर रिकवरी हुई थी मंत्री को कुछ दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था लेकिन मिलीभगत के कारण फिर मंत्री बहाल हो गया.
जानिये क्या कहते है जबाबदार, वीडियो न्यूज़ बाइट श्रीकांत पांडे कलेक्टर देवास

यह गांव  पूर्व  शिक्षा राज्य मंत्री  दीपक जोशी  के क्षेत्र में आता है  ग्रामीणों ने बताया  पद पर रहते हुए  हमने  मंत्री जी को  कहीं बार  इस समस्या से  अवगत करवाया  लेकिन  मंत्री जी ने भी  इस ओर  ध्यान नहीं दिया  हमने  दिनांक  25  ,9, 2014  को  हेल्पलाइन  एवं  दिनांक  18,  9, 2018  को  जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा    शिकायत की गई , लेकिन अभी तक  समस्या का  निराकरण  नहीं हो पाया है  और  भवन के  खिड़की दरवाजे  सड़ चुके हैं और  दीवारें भी  गिरने लग गई है,, हमारे बच्चे  सालों से  टेंट के नीचे  पढ़ाई  कर रहे हैं  बारिश के मौसम में  पानी आने पर  या तो  छुट्टी कर दी जाती है  या फिर  पास के  निजी भवन में  बच्चों को  पढ़ाया जाता है.
इतना ही नहीं बच्चों को टेंट के नीचे इतनी गर्मी में पढ़ाई करते हुए वीडियो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वही स्कूल प्रभारी सागरमल पाटीदार ने बताया की मैं भी पिछले दो-तीन साल से बच्चों को इसी टेंट के नीचे पढ़ा रहा हूं मुझे भी बच्चों को ऐसी गर्मी में टेंट के नीचे पढ़ाते हुए बड़ा अफसोस होता ह.
 इस मामले में देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने कहा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिस गांव विशेष की बात की है  डोकर खेड़ा गांव मैं अगर कहीं कमी है तो उसे हम तत्काल दुरुस्त करवाएंगे, आप यह मामला संज्ञान में लाए हैं तो तत्काल कार्यवाही करेंगे हां इसमें बिल्कुल तत्काल कार्यवाही करेंगे एक-दो दिन में उन बच्चों की बैठने की उचित व्यवस्था करवाएंगे,,,
जानिये क्या कहते है जबाबदार, वीडियो न्यूज़ 
1, श्रीकांत पांडे कलेक्टर देवास
2 ,  सागरमल पाटीदार प्रभारी अध्यापक
3, ग्रामीण डोकर खेड़ा

रविवार, 30 जून 2019

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री ने किया संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रामभांठा में संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है एवं व्यक्ति जीवन में नई ऊंचाईयां प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने का कार्य अभिभावक एवं समाज करें। बच्चों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर प्रदान करें ताकि वे प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढऩे के लिए अच्छे पढ़ाई का वातावरण होना जरूरी है।
उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक अच्छा स्कूल कैम्पस बच्चों के लिए मिला है, जहां उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने बालिकाओं द्वारा किए गए शास्त्रीय नृत्य की सराहना की। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि एक अच्छा स्कूल नगरवासियों को मिला है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश नायक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, श्री चक्रधर सिदार, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, बिशप पतरस मिंज, बिशप पाल टोप्पो एवं श्री सरजियस मिंज सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।

रविवार, 23 जून 2019

भगवान परशुराम अवतरण महोत्सव समिति द्वारा ब्राम्हण समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का किया सम्मान
नागदा । समारोह शेषशायी महाविद्यालय पर सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. अनिल दुबे, अध्यक्ष महासभा विजयप्रकाश मेहता, डी. के. शर्मा जी, सुरेश उपाध्याय मंचासीन थे।
अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। मुख्य अतिथि डाॅ. दुबे ने कहा कि ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जो बच्चे शिक्षा से वंचित रहते है वे मुझसे सम्पर्क कर सकते है।
डी.के. शर्मा जी ने कहा शासन ने ब्राम्हणों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया है हमें उसका अधिक से अधिक लाभ लेने का प्रयास करना चाहिये। समिति ऐसे बच्चे जिन्हें आरक्षण लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उनकी पुरी मदद समिति द्वारा की जावेगी।
आज के इस कार्यक्रम में जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया उसमें पियुष शर्मा पिता विष्णू शर्मा, चेतन सारस्वत, यशवंत व्यास, सार्थक विश्वकर्मा, गरवेश शर्मा, देवल मेहता, ओजस तिवारी, सार्थक चतुर्वेदी, आदित्य शर्मा, हिमांशु शर्मा, कु. रितिका शर्मा पिता दिपेश शर्मा का सम्मान किया।

बुधवार, 5 जून 2019

NTA NEET Result 2019: ये हैं नीट परीक्षा के टॉप 10 ऑल इंडिया रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स

NTA NEET के लिए इमेज परिणाम
NTA NEET Result 2019
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
NEET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट 2019 (NEET Result 2019) आज नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे ntaneet.nic.in पर देख सकेंगे। इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नतीजे

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल की ऑलइंडिया में पहली रैंक आई है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। ऑल इंडिया में दूसरी रैंक पाई है दिल्ली के भाविक बंसल ने। लड़कियों में बाजी मारी है माधुरी ने, इन्होंने ऑल इंडिया में सातवीं रैंक पाई है। यहां देखें टॉप 10 रैंक होल्डर
टॉप 10 रैंक
नाम                मार्क्स     राज्य
1 नलिन खंडेलवाल  701  राजस्थान
2 भाविक बंसल     700   दिल्ली
3 अक्षत कौशिक    700   उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया 696   हरियाणा
5 अनंत जैन        695   उत्तर प्रदेश
6 सार्थक राघवेंद्र    695   महाराष्ट्र
7 माधुरी रेड्डी      695  तेलांगना
8 ध्रुव कुशवाहा     695  उत्तर प्रदेश
09 मिहिर राय     695  दिल्ली
10 राघव दुबे      691  मध्यप्रदेश

रविवार, 26 मई 2019

गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के सहयोग से यह संभव हो पाया : निकिता

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
 दसवीं बोर्ड में 96.8% अंक अर्जित कर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया
साईंखेड़ा. विगत दिवस मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें विगत 2 वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल साईंखेड़ा ने 99% परीक्षा परिणाम नगर को दिया जिसमें कुमारी बिटिया निकिता मुकेश साहू ने 96.8% अंक अर्जित कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं गुरुजनों को गौरवान्वित किया द्वितीय स्थान पर 89.6% अंकों के साथ आर्यन जयशंकर तिवारी तथा तृतीय स्थान पर 88.4% अंकों के साथ शेखर त्रिभुवन सिंह राजपूत रहे। प
रीक्षा में 13 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की । परीक्षा परिणाम की घोषणा के अगले ही दिन स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त विद्यार्थियों के सम्मान में *सम्मान समारोह* आयोजित किया गया जिसमें समस्त सफलता प्राप्त छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके पालकों को भी आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गत वर्ष की टॉपर छात्रा कुमारी आकांक्षा राजपूत के पिता श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत एवं मुख्य आतिथ्य वर्तमान सत्र की टॉपर छात्रा के पिता मुकेश साहू के द्वारा किया गया ।
उद्बोधन की श्रंखला में प्रेरक एवं कल्पतरु के प्रणेता कवि हृदय अरविंद सिंह राजपूत "कल्प" ने सफलता प्राप्त बच्चों को उनके एवं उनके माता-पिता को बधाइयां प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की  शुभकामनाएं प्रेषित की तथा संचालक श्री नीरज श्रीवास्तव जी ने सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम की अगले श्रंखला में विद्यालय के संचालक श्री भैया राम जी राजपूत नीरज श्रीवास्तव रामबाबू सिंह राजपूत एवं प्राचार्य योगेश भारद्वाज तथा वरिष्ठ शिक्षक भानुप्रताप चौधरी के द्वारा बच्चों को सफलता प्राप्त छात्रों को तिलक वंदन एवं रूद्र माल पहनाकर सम्मान किया.
अंत में कार्यक्रम का आभार प्राचार्य श्री योगेश भारद्वाज के द्वारा करते हुए आगामी वर्ष में नई सुविधाएं देने जैसे डिजिटल क्लास, नई बस सुविधा, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की स्कूल में उपलब्धता आदि की घोषणा की तथा सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं जिन प्रशिक्षित शिक्षकों ने उन बच्चों को प्रशिक्षण दिया था उन्हें सादर धन्यवाद प्रेषित किया तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में शिक्षिका पूजा पटेल, प्रिया विश्कर्मा एम एल पटेल, भरत सिंह राजपूत एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन *सादिक अली* के किया गया।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )