गाडरवारा : बिजली कटौती ने आम लोगों का जीना किया मुश्किल, बिजली विभाग व्यवस्था बनाने में रहा असफल |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा । जिस प्रकार से सरकार द्वारा लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कहते हुए अटल ज्योति योजना को शुरू किया गया था। वही बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते फैल होते हुए देखी जा रही है, वही दूसरी ओर स्थिति इस प्रकार से बनी हुई है कि नगर में आये दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है
यदि बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर गौर किया जावे तो उनके द्वारा लोगों को मनमाने बिल भेजते हुए बसूली करने में तो कोई कसर नही छोड़ी जा रही है और यदि कोई गरीब समय पर बिल अदा करने से चूक जाता है तो उसकी लाईन काटने में भी देरी नही की जाती है, मगर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ साथ उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने में फेल होते हुए दिखाई दे रहे है,
जबकि देखा जाता है कि गर्मी आने के पहले बिजली विभाग द्वारा नगर की बिजली लाईनों में सुधार व अन्य कार्यो के लिए घोषित करते हुए बिजली कटौती की जाती है, जिसके लिए दिन दिन भर बिजली लाईन बंद रहने के बाद भी उनके द्वारा किये जाने वाले बिजली लाईनों के रख रखाब की पोल खुलने में उस समय देर नही लगती है,
जब अचानक बिजली लाईनों में या तो फाल्ट बन जाता है या फिर जहां तहां रखी हुई डीपी आग के हबाले होने से नही चूकती है, कुछ इसी प्रकार की सच्चाई इस समय नगर की बिजली लाईनों में देखने मिल रही है जो आये दिन जहां तहां फाल्ट होने या डीपी में आग लगने से कई घंटो तक बिजली लाईन बंद हो रही है।