TIMES OF CRIME
गूगल ने आईटी कम्पनियो में जॉब देने के लिए ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत की है जिसे लोगो को अब नौकरी में सुविधा होगी।
यदि कोई बेरोजगार है और फ्रेशर के तोर पर नौकरी पाना चाहता है तो उसके लिए ये सर्टिफिकेट कोर्स काफी मददगार साबित होगा इसे गूगल के स्पोर्ट प्रोफेशनल ने तैयार किया है.
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल व ऑनलाइन शिक्षा फर्म कोर्सइरा ने बुधवार को आईटी क्षेत्र में शुरुआती रोजगारों के लिए एक प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इस पाठ्यक्रम के जरिए कोई भी युवा जिसे कोई पूर्व अनुभव नहीं है, वह आठ से 12 महीने में शुरुआती स्तर के आईटी समर्थन रोजगार के लिए तैयार हो सकता है। इस पाठयक्रम के विशेषज्ञों ने तैयार किया है और यह विशेष रूप से कोर्सइरा पर उपलब्ध होगा।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अपनी जानकारी अनेक प्रमुख कंपनियों से साझी कर सकेंगे जिन्हें शुरुआती स्तर के पेशेवरों की जरूरत है। इनमें बैंक ऑफ अमेरिका, वालमार्ट, स्प्रिंट, जीई डिजिटल, पीएनसी बैंक, इन्फोसिस व यूपीएमसी शामिल हैं। गूगल के मुख्य सूचना अधिकारी बेन ब्रायड ने कहा, पात्र आईटी पेशेवर खोजना अनेक कंपनियों के समक्ष चुनौती है। आईटी समर्थन या सहयोग खंड में 1,50,000 रोजगार हैं और यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते रोजगार खंड में से एक है।
यह सर्टिफिकेट कोर्स कई चीजे से संबंधित है जिसमे कोर्स में टेक्निकल सपोर्ट, कंप्यूटर हार्डवेयर की बेसिक जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन जैसी जानकारी दी जायेगी और उनके बार में बताया जाएगा।
इस कोर्स के बाद बड़ी बड़ी कम्पनियो में आसानी से इंटरयु दे सकते है इस कोर्स का मकसद ही आईटी कंपनी में प्रवेश स्तर की नौकरियों दिलाने का है।
इस कोर्स के कीमत की बात करे तो आपको 3100 रुपए देना होगा यदि इस कोर्स से जुड़े 6 कोर्स पुरे करना चाहत है तो लगभग 20 हजार के करीब पैसे देने होंगे इसके लिए coursera.org वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं।