गाडरवारा : सालीचैका क्षेत्र के नजदीकी गांव में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
सालीचैका । एक और जहां माताओं बहनों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनाव के मद्देनजर शायद माननीय मुख्यमंत्री मामाजी द्वारा मध्यप्रदेश में शराब प्रतिबंध कर दी जाए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक बार संकेत दिए जा चुके हैं, मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर वहीं दूसरी ओर नगरीय क्षेत्र सालीचैका एवं आसपास के ग्रामों में अवैध शराब के ठेके गली-गली में संचालित हो रहे हैं।
जिसकी वजह से युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है, एवं मजदूर वर्ग का व्यक्ति दिन भर मजदूरी कर जितने पैसे कमाता है वह अपने सारे पैसे शराब में उड़ा देता है, पहल सिर्फ शहरी क्षेत्रों में शराब ठेके संचालित होते थे। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुलभता से शराब मुहैया नहीं हो पाती थी।
जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वाले व्यक्ति कम मात्रा में मिलते थे किंतु अब गांव गांव सहावन, पचामा, बैरागढ़, बसुरिया, अमाड़ा, बारछी, रहमा, बारहाबड़ा, आड़ेगाव, नर्मदा शुगर मिल के सामने एन एच 26 रोड पर खुले आम शराब दुकान संचालित होने की वजह से गांव का गरीब व्यक्ति भी शराब के नशे की चपेट में आता जा रहा है, जो की माताओं बहनों के लिए मुख्य चिंता का विषय बना हुआ है।
जिन ग्रामों में अवैध शराब दुकानें संचालित हो रही है, बह प्रशासन से छिपी नहीं है किंतु इन अवैध शराब के ठेकों पर प्रशासन भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, जिसकी वजह से यह अवैध ठेके फल फूल रहे हैं पत्रकारिता के माध्यम से समय-समय पर इन मुद्दों को उठाया जाता रहा है किंतु कोई हल ना निकलना यह संकेत करता है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही यह सब चल रहा है